facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

eClerx buyback 2024: eClerx Services 13.75 लाख शेयरों का करेगी बायबैक, फोकस में स्टॉक

eClerx Services ने 13.75 लाख शेयरों का बायबैक करने का ऐलान किया है। शेयर बायबैक के लिए बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल गई है। शेयर बायबैक 'टेंडर ऑफर' रूट के जरिए होगा।

Last Updated- May 17, 2024 | 11:25 AM IST
Service Sector
Representative Image

eClerx buyback 2024: मुंबई स्थित आईटी फर्म eClerx Services Ltd के शेयर आज यानी शुक्रवार को फोकस में हैं। कंपनी ने 13.75 लाख शेयरों का बायबैक करने का ऐलान किया है। शेयर बायबैक के लिए बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल गई है। शेयर बायबैक ‘टेंडर ऑफर’ रूट के जरिए होगा।

क्या होगी बायबैक के लिए कीमत?

बायबैक की कीमत 2,800 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। बायबैक, सेबी (प्रतिभूतियों की बाय-बैक) विनियमों के तहत निर्धारित आनुपातिक आधार पर, टेंडर ऑफर रूट के माध्यम से किया जाएगा। प्रस्तावित बायबैक शेयरों का कुल 15 प्रतिशत छोटे शेयरधारकों के लिए आरक्षित होगा। eClerx ‘टेंडर ऑफर’ रूट के जरिए बायबैक करेगी, जिसका मतलब है कि कंपनी मौजूदा शेयरधारकों से एक निश्चित कीमत पर शेयर बायबैक करेगी।

यह भी पढ़ें: चुनाव के दौर में भी आती रही हैं नई फंड योजनाएं

पिछले 8 सालों में यह छठी बार है जब कंपनी शेयर बायबैक कर रही है। शेयर बाजारों को मिली जानकारी के अनुसार, eClerx Services इस बायबैक के लिए 385 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च नहीं करेगी।

eClerx Services ने डिविडेंड किया घोषित

EClerx Services ने कहा कि उसके बोर्ड ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 1 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इसको लेकर कंपनी की सालाना आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।

यह भी पढ़ें: Rcap के ऋणदाताओं को भुगतान के लिए हिंदुजा को करना होगा मंजूरियों का इंतजार

स्टॉक प्राइस

eClerx Services के शेयर गुरुवार (16 मई) को 4.7 फीसदी बढ़कर 2,411 रुपये पर बंद हुए। हालांकि, 17 मई को कंपनी का स्टॉक 2,286 रुपये के लेवल पर दिखा।  यह स्टॉक 2024 में अब तक 5.6% की गिरावट के साथ खराब प्रदर्शन करने वाला रहा है, लेकिन एक साल और पांच साल की समय सीमा में धन सृजन करने वाला रहा है। वहीं, बीते 12 महीनों में कंपनी के स्टॉक में लगभग 80 फीसदी की तेजी देखने को मिली और पिछले पांच सालों में पूर्ण रूप से लगभग चौगुना हो गया है।

 

First Published - May 17, 2024 | 11:25 AM IST

संबंधित पोस्ट