facebookmetapixel
LIC Q2FY26 results: मुनाफा 31% बढ़कर ₹10,098 करोड़, प्रीमियम इनकम 5.49% बढ़ीED का 1xBet सट्टेबाजी मामले में बड़ा एक्शन, सुरेश रैना और शिखर धवन की ₹11.14 करोड़ की संपत्ति जब्तअब दो दिशाओं में दौड़ेगी Tata Motors! एक घरेलू बाजार पर फोकस, दूसरी ग्लोबल लग्जरी परNFO: Helios MF का स्मॉल कैप फंड लंबी अवधि में बनाएगा वेल्थ? ₹1,000 की SIP से निवेश शुरूKotak MF ने उतारा रूरल अपॉर्च्यूनिटीज फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; इस नई स्कीम में क्या है खास?Ola Electric के ऑटो बिजनेस ने Q2 में पहली बार दर्ज किया ऑपरेटिंग प्रॉफिटSBI MF का IPO आने वाला है! SBI और AMUNDI बेचेंगे हिस्सा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका30% तक उछल सकता है Adani Power का शेयर! मॉर्गन स्टैनली ने भी जताया भरोसामनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल अंबानी को ED का फिर समन, 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलायागोल्डमैन सैक्स ने इन 5 भारतीय स्टॉक्स को ‘कन्विक्शन लिस्ट’ में किया शामिल, 54% तक तेजी का अनुमान

eClerx buyback 2024: eClerx Services 13.75 लाख शेयरों का करेगी बायबैक, फोकस में स्टॉक

eClerx Services ने 13.75 लाख शेयरों का बायबैक करने का ऐलान किया है। शेयर बायबैक के लिए बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल गई है। शेयर बायबैक 'टेंडर ऑफर' रूट के जरिए होगा।

Last Updated- May 17, 2024 | 11:25 AM IST
Service Sector
Representative Image

eClerx buyback 2024: मुंबई स्थित आईटी फर्म eClerx Services Ltd के शेयर आज यानी शुक्रवार को फोकस में हैं। कंपनी ने 13.75 लाख शेयरों का बायबैक करने का ऐलान किया है। शेयर बायबैक के लिए बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल गई है। शेयर बायबैक ‘टेंडर ऑफर’ रूट के जरिए होगा।

क्या होगी बायबैक के लिए कीमत?

बायबैक की कीमत 2,800 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। बायबैक, सेबी (प्रतिभूतियों की बाय-बैक) विनियमों के तहत निर्धारित आनुपातिक आधार पर, टेंडर ऑफर रूट के माध्यम से किया जाएगा। प्रस्तावित बायबैक शेयरों का कुल 15 प्रतिशत छोटे शेयरधारकों के लिए आरक्षित होगा। eClerx ‘टेंडर ऑफर’ रूट के जरिए बायबैक करेगी, जिसका मतलब है कि कंपनी मौजूदा शेयरधारकों से एक निश्चित कीमत पर शेयर बायबैक करेगी।

यह भी पढ़ें: चुनाव के दौर में भी आती रही हैं नई फंड योजनाएं

पिछले 8 सालों में यह छठी बार है जब कंपनी शेयर बायबैक कर रही है। शेयर बाजारों को मिली जानकारी के अनुसार, eClerx Services इस बायबैक के लिए 385 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च नहीं करेगी।

eClerx Services ने डिविडेंड किया घोषित

EClerx Services ने कहा कि उसके बोर्ड ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 1 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इसको लेकर कंपनी की सालाना आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।

यह भी पढ़ें: Rcap के ऋणदाताओं को भुगतान के लिए हिंदुजा को करना होगा मंजूरियों का इंतजार

स्टॉक प्राइस

eClerx Services के शेयर गुरुवार (16 मई) को 4.7 फीसदी बढ़कर 2,411 रुपये पर बंद हुए। हालांकि, 17 मई को कंपनी का स्टॉक 2,286 रुपये के लेवल पर दिखा।  यह स्टॉक 2024 में अब तक 5.6% की गिरावट के साथ खराब प्रदर्शन करने वाला रहा है, लेकिन एक साल और पांच साल की समय सीमा में धन सृजन करने वाला रहा है। वहीं, बीते 12 महीनों में कंपनी के स्टॉक में लगभग 80 फीसदी की तेजी देखने को मिली और पिछले पांच सालों में पूर्ण रूप से लगभग चौगुना हो गया है।

 

First Published - May 17, 2024 | 11:25 AM IST

संबंधित पोस्ट