facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहें

भारत में ई-रिटेल बाजार 2028 तक $160 बिलियन से अधिक होने की उम्मीद: रिपोर्ट

वर्तमान में भारत के कुल खुदरा खर्च में ऑनलाइन खर्च का हिस्सा केवल पांच से छह प्रतिशत है, जबकि अमेरिका में यह हिस्सेदारी 23 से 24 प्रतिशत है तथा चीन में 35 प्रतिशत से अधिक है।

Last Updated- December 13, 2023 | 9:48 PM IST
Amazon, Flipkart की सेल आईं, फिजूलखर्ची से कैसे बचेंगे भाई, Amazon, Flipkart sales have arrived, how will you avoid wasteful expenditure?

देश में ई-रिटेल का मूल्य साल 2028 तक 160 अरब डॉलर से अधिक होने की उम्मीद है। फ्लिपकार्ट के सहयोग से बेन ऐंड कंपनी द्वारा जारी रिपोर्ट हाउ इंडिया शॉप्स ऑनलाइन के चौथे (2023) संस्करण के निष्कर्षों के अनुसार साल 2023 में 57 से 60 अरब डॉलर के अनुमानित मूल्य के साथ बाजार ने वैश्विक महामारी के बाद मजबूत वृद्धि का अनुभव किया है।

यह साल 2020 के बाद से आठ से 12 अरब डॉलर की वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है। ई-रिटेल बाजार आने वाले वर्षों में बढ़ने वाला है। वर्तमान में भारत के कुल खुदरा खर्च में ऑनलाइन खर्च का हिस्सा केवल पांच से छह प्रतिशत है, जबकि अमेरिका में यह हिस्सेदारी 23 से 24 प्रतिशत है तथा चीन में 35 प्रतिशत से अधिक है। इससे विकास के लिए बड़े स्तर पर संभावना का संकेत मिलता है।

बेन के नवाचार और डिजाइन क्षमता क्षेत्र के साझेदार और ग्लोबल लीडर अर्पण शेठ ने कहा कि भारत के ई-रिटेल उद्योग के दीर्घकालिक आधार बरकरार है, जिसमें किफायती डेटा, बेहतर लॉजिस्टिक और फिनटेक अवसंरचना और मजबूत डिजिटल उपभोक्ता पारिस्थितिकी तंत्र शामिल हैं तथा बाजार सुधरकर 23 से 25 प्रतिशत की वृद्धि स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है, जो साल 2028 तक बढ़कर 160 अरब डॉलर से अधिक हो जाएगा।

हालांकि ऑनलाइन चैनल बढ़ रहा है, लेकिन ऑफलाइन चैनल भी महत्वपूर्ण बना रहेगा। भारत का अधिकांश खुदरा खर्च (94 से 95 प्रतिशत) अब भी ऑफलाइन बना हुआ है।

First Published - December 13, 2023 | 9:48 PM IST

संबंधित पोस्ट