facebookmetapixel
ऑटोमैटिक वर्क परमिट हटाने पर H-1B परिवारों का गुस्सा, DHS के खिलाफ याचिकाDelhi Weather Update: बारिश के बावजूद राजधानी में घना कोहरा, प्रदूषण की स्थिति बिगड़ी; फ्लाइटों पर भी है असरGreenland row: ट्रंप का चेतावनी भरा बयान- अगर हम नहीं करेंगे, रूस या चीन कब्जा कर सकते हैंहोम लोन लेते वक्त यह गलती न करें, वरना चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत; एक्सपर्ट से समझेंभारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत कीकेंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में मुनाफा कम मगर आय वृद्धि को दम: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीरED छापे के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाली 10KM लंबी रैली, भाजपा और अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोपउत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की मंडियों में आलू की कीमतें तेजी से गिरीं, किसानों को नहीं मिल रही लागतटैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट

रिलायंस की अगुआई में डंजो ने जुटाए 24 करोड़ डॉलर

Last Updated- December 11, 2022 | 10:22 PM IST

गूगल समर्थित क्विक कॉमर्स कंपनी डंजो ने 24 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। यह रकम रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (रिलायंस रिटेल) की अगुआई में जुटाई गई। इस दौर में मौजूदा निवेशकों लाइटबॉक्स, लाइटरॉक, 3 एल कैपिटल और अल्टीरिया कैपिटल ने भी हिस्सा लिया। 20 करोड़ डॉलर के निवेश के साथ रिलायंस रिटेल के पास 25.8 फीसदी हिस्सेदारी होगी। सूत्रों के मुताबिक, इस दौर की फंडिंग के बाद डंजो का मूल्यांकन 80 करोड़ डॉलर के पार निकल गया है। एनट्रैकर की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2021 में कंपनी का मूल्यांकन 30 करोड़ डॉलर था।
रिलायंस ने कहा कि फंडिंग का मौजूदा दौर डंजो की क्षमता और खास यूजर एक्सपेरिएंस में कामयाबी पर मौजूदा व नए निवेशकों के भरोसे को फिर से स्थापित करता है। इस पूंजी का इस्तेमाल देश के सबसे बड़े क्विक कॉमर्स बिजनेस के डंजो के विजन में होगा, जो आवश्यक सामान की तीव्र डिलिवरी मेंं सक्षम बनाएगा, वहीं बी2बी बिजनेस का भी विस्तार होगा।

इस फंडिंग से डंजो को एमेजॉन, वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट, स्विगी, जोमैटो, टाटा समर्थित बिगबास्केट और क्विक ग्रोसरी डिलिवरी प्लेटफॉर्म जेप्टो से प्रतिस्पर्धा में मदद मिलेगी। डंजो के सीईओ और सह-संस्थापक कबीर विश्वास ने कहा, शुरू से ही हम बेहतर ग्राहक अनुभव प्रदान करते रहे हैं और इस दौर की फंडिंग हमारे इस तरीके को वैधता प्रदान करता है। पिछले तीन साल में इस तरह का कारोबार खड़ा करने वाली टीम पर हमें गर्व है और लगातार समर्थन देने के लिए हम अपने निवेशकों के आभारी हैं। 
उन्होंने कहा, रिलायंस रिटेल के निवेश से हमें लंबी अवधि का साझेदार मिल गया, जिसके साथ हम अपनी रफ्तार तेज कर पाएंगे और भारतीयों की तरफ से रोजाना व साप्ताहिक जरूरतों की शॉपिंग का अंदाज बदल देंगे। डंजो ने पिछले तीन साल में जो रफ्तार पड़ी है उससे हम उत्साहित हैं और हमारा लक्ष्य देश में सबसे ज्यादा भरोसेमंद क्विक कॉमर्स प्रदाताओं में से एक बनने का है।

First Published - January 7, 2022 | 10:33 AM IST

संबंधित पोस्ट