facebookmetapixel
Netflix के भारत में 10 साल: कैसे स्ट्रीमिंग ने भारतीय मनोरंजन उद्योग की पूरी तस्वीर बदल दीEditorial: ट्रंप की नई टैरिफ धमकी से भारत-अमेरिका व्यापार रिश्तों पर गहराया संकटट्रंप को धन्यवाद कि उनकी वजह से वापस आए सुधार‘VB-G Ram Ji’ कानून के बचाव में उतरेंगे केंद्रीय मंत्री और BJP के नेता, विपक्ष के अभियान को देंगे जवाबApple की बड़ी छलांग: भारत से आईफोन निर्यात पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम का असरऑफिस से फैक्ट्री तक कर्मचारियों को पहुंचाने पर उबर का फोकस, कंपनी को दिख रहा यहां बड़ा अवसरबड़े दावे, सीमित नतीजे: AI के दौर में भी कई GCC सिर्फ कॉस्ट सेंटर बनकर रह गए, वैल्यू क्रिएशन से कोसों दूरदोपहिया उद्योग को 2026 में 9 फीसदी तक की ग्रोथ की उम्मीद, GST कटौती के चलते मांग बढ़ने के आसार2032 तक 3-नैनोमीटर चिप बनाएगा भारत, सेमीकंडक्टर महाशक्ति बनने की हमारी तैयारी: वैष्णवरिकॉर्ड निवेश और मजबूत रिटर्न: सोना-चांदी की तेजी से 2025 में भी मल्टी-ऐसेट फंडों ने दिखाया जलवा

डीआरएल ने पेश किया 990 रुपये वाला 2-डीजी का सैशे

Last Updated- December 12, 2022 | 3:13 AM IST

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (डीआरएल) ने व्यावसायिक रूप से 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) पेश किया है, जो कोविड-19 के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवा है। इसके दाम प्रति सैश 990 रुपये है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह इसकी आपूर्ति देश भर के प्रमुख सरकार अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों को भी करेगी।
डीआरएल ने कहा ‘शुरुआती सप्ताहों में कंपनी महानगरों और टियर-1 शहरों के अस्पतालों में दवा उपलब्ध करवाएगी और बाद में इसका दायरा देश के शेष भाग तक विस्तृत कर देगी। डॉ. रेड्डीज द्वारा निर्मित 2-डीजी में 99.5 प्रतिशत की शुद्धता है और इसे 2डीजीटीएम के ब्रांड नाम के अंतर्गत व्यावसायिक रूप से बेचा जा रहा है। कंपनी ने कहा कि इसका अधिकतम खुदरा मूल्य 990 रुपये प्रति सैशे है। सरकारी संस्थानों को इसकी आपूर्ति रियायती दरों पर की जाएगी।
2-डीजी को डॉ. रेड्डीज के सहयोग से रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रयोगशाला – परमाणु चिकित्सा और संबद्ध विज्ञान संस्थान (इनमास) द्वारा विकसित किया गया था। 2-डीजी मुख से ली जाने वाली दवा है। 1 मई को इस दवा के कोविड-19 विरोधी चिकित्सकीय अनुप्रयोग के लिए आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी गई थी।
डीआरडीओ के चेयरमैन और रक्षा विभाग (आरऐंडडी) के सचिव डॉ. जी. सतीश रेड्डी ने कहा कि हमें कोविड-19 के रोगियों के उपचार में 2-डीजी के चिकित्सकीय अनुप्रयोग के परीक्षण के लिए उद्योग की अपनी दीर्घकालिक साझेदार डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ मिलकर काम करने की खुशी है। डीआरडीओ अपनी तकनीकों के साथ कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान दे रहा है।

First Published - June 28, 2021 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट