बैजूज, क्रेड, अर्बन कंपनी और भारत पे जैसी घरेलू स्टार्टअप के संस्थापकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त रूप से पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि सरकार को भारतीय कंपनियों को सीधे विदेश में सूचीबद्धता की अनुमति देनी चाहिए।
संस्थापकों ने पत्र में कहा है कि मौजूदा अक्षमता की वजह से गैर सूचीबद्ध कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार से पूंजी जुटाने में अक्षम हैं और यह भारत के स्टार्टअप की विकास की महत्त्वाकांक्षाओं की राह में एक बाधा है क्योंकि उनकी पूंजी के व्यापक वैश्विक पूल तक पहुंच अवरुद्ध है।