facebookmetapixel
ऑटोमैटिक वर्क परमिट हटाने पर H-1B परिवारों का गुस्सा, DHS के खिलाफ याचिकाDelhi Weather Update: बारिश के बावजूद राजधानी में घना कोहरा, प्रदूषण की स्थिति बिगड़ी; फ्लाइटों पर भी है असरGreenland row: ट्रंप का चेतावनी भरा बयान- अगर हम नहीं करेंगे, रूस या चीन कब्जा कर सकते हैंहोम लोन लेते वक्त यह गलती न करें, वरना चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत; एक्सपर्ट से समझेंभारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत कीकेंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में मुनाफा कम मगर आय वृद्धि को दम: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीरED छापे के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाली 10KM लंबी रैली, भाजपा और अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोपउत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की मंडियों में आलू की कीमतें तेजी से गिरीं, किसानों को नहीं मिल रही लागतटैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट

डीएलएफ ने की चेन्नई के रिहायशी बाजार में वापसी

Last Updated- December 11, 2022 | 9:00 PM IST

देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड करीब दस साल के बाद चेन्नई के रिहायशी क्षेत्र में अपनी वापसी कर रही है। कंपनी ने ओएमआर (ओल्ड महाबलीपुरम रोड) क्षेत्र में प्लॉटिंग वाली रिहायशी परियोजना के साथ चेन्नई में दस्तक देने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा कंपनी दो अन्य रिहायशी परियोजनाओं की भी योजना बना रही है जिनमें मध्य चेन्नई में एक हाई-राइज प्रीमियम परियोजना और शहर के बाहरी क्षेत्र श्रीपेरुम्बुदुर में एक अन्य परियोजना शामिल हैं।
ओएमआर परियोजना में करीब 700 करोड़ रुपये के अनुमानित कुल कारोबार के साथ करीब 150 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है। गुरुग्राम, दिल्ली और चंडीगढ़ के बाद चेन्नई में डीएलएफ के पास सबसे अधिक यानी करीब 1.2 करोड़ वर्ग फुट भूमि उपलब्ध है। ओएमआर परियोजना का दायरा 1,500 प्लॉटों के साथ 85 एकड़ में विस्तृत होगा। प्लॉट का मूल्य 20 लाख रुपये से 70 लाख रुपये के बीच होंगे।
कंपनी ने चेन्नई में अब तक दो रिहायशी परियोजनाओं का निष्पादन किया है। पिछले दशक के शुरुआती हिस्से में निष्पादित इन परियोजनाओं में सेम्मनचेरी में गार्डेन सिटी और उसके बाद एग्मोर में कमांडर्स कोर्ट शामिल हैं।
डीएलएफ होम डेवलपर्स के समूह कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कारोबार अधिकारी आकाश ओहरी ने कहा, ‘हम इस परियोजना के साथ चेन्नई के रियल एस्टेट बाजार में वापसी कर रहे हैं क्योंकि पिछले नौ महीनों के दौरान वहां काफी गतिविधियां दिखी हैं। हमने देखा है कि 2022-23 में रियल एस्टेट की मांग 20 से 25 फीसदी की दर से बढ़ रही है।’ उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी कोच्चि और गोवा जैसे शहरों में कई अन्य परियोजनाएं लाने की तैयारी कर रही है।
मीडिया खबरों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान प्रॉपर्टी के पंजीकरण से राज्य सरकार का राजस्व करीब 9,854 करोड़ रुपये पर पिछले पांच वर्षों में सर्वाधिक रहा।

First Published - February 28, 2022 | 11:57 PM IST

संबंधित पोस्ट