facebookmetapixel
छोटी गाड़ियों की बिक्री बढ़ने से दौड़ेगा Auto Stock, नए लॉन्च भी देंगे दम; ब्रोकरेज ने कहा – 25% तक रिटर्न संभवसोने-चांदी कब तक नहीं होगा सस्ता? इकोनॉमिक सर्वे ने बतायाEconomic Survey में स्मार्टफोन की लत को बताया ‘बड़ी मुसीबत’, कहा: इससे बच्चों-युवाओं में बढ़ रहा तनावEconomic Survey 2026: 4.4% फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य की ओर बढ़ी सरकार, कैपेक्स से बनी मजबूतीEconomic Survey 2026: FY26 में प्राइमरी मार्केट्स ने दिखाया दम, ₹10.7 लाख करोड़ से ज्यादा जुटाएEconomic Survey 2026: इनकम टैक्स और कस्टम्स में बीच तालमेल जरूरी, कंपनियों को दोहरी जांच से मिलेगी राहतAdani Power Q3 results: अदाणी पावर को झटका! Q3 में मुनाफा 19% गिरा, जानिए वजहभारतीय बैंकिंग में AI अपनाने की रफ्तार अभी धीमी: इकोनॉमिक सर्वेसुबह 6 से रात 11 बजे तक जंक फूड के विज्ञापनों पर रोक लगे: इकोनॉमिक सर्वे की सिफारिशEconomic Survey 2026: मनरेगा का अस्तित्व खत्म, VB-G RAM G से ग्रामीण रोजगार को मिलेगा बूस्ट

Dividend: 3 साल में 220% रिटर्न दे चुका स्टॉक जल्दी ही घोषित करेगा अपना तीसरा डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्स

इसका फायदा उठाने के लिए कंपनी ने 28 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम कंपनी के रजिस्टर में होंगे, उन्हें इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

Last Updated- January 16, 2025 | 7:43 PM IST
Dividend

म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम Tips Music Limited जल्द ही अपने निवेशकों के लिए खुशखबरी ला सकती है। BSE पर कॉरपोरेट अनाउंसमेंट के मुताबिक, कंपनी ने 22 जनवरी 2025 को बोर्ड मीटिंग बुलाई है, जिसमें तीसरी तिमाही (Q3 FY25) के नतीजों के साथ-साथ तीसरे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा।

इसका फायदा उठाने के लिए कंपनी ने 28 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम कंपनी के रजिस्टर में होंगे, उन्हें इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

पहले भी बांटे हैं डिविडेंड

Tips Music ने इस वित्तीय वर्ष में पहले ही ₹2 प्रति शेयर के दो डिविडेंड बांटे हैं। इनकी एक्स-डेट 1 अगस्त और 24 अक्टूबर 2024 थी।

शेयरों का हाल

हालांकि, Tips Music के शेयर हाल के महीनों में कुछ ठंडे पड़े हैं, लेकिन लंबी अवधि में इसने निवेशकों को मालामाल किया है। पिछले 3 सालों में शेयर ने 311% का और 5 सालों में 7141% का बंपर रिटर्न दिया है।

गुरुवार को कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.70% चढ़कर ₹687.05 पर बंद हुए। Tips Music का कुल बाजार पूंजीकरण ₹8,886.21 करोड़ है। बात करें शेयर के प्रदर्शन की तो बीएसई के मुताबिक इस शेयर ने बीते 3 साल में 220.46 का रिटर्न दिया है।

आगे क्या उम्मीद?

Q3 के नतीजों और डिविडेंड की घोषणा के बाद निवेशकों की नजर इस पर टिकी रहेगी। क्या Tips Music एक बार फिर निवेशकों को बड़ा रिटर्न देगा? यह देखना दिलचस्प होगा।

First Published - January 16, 2025 | 7:31 PM IST

संबंधित पोस्ट