म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम Tips Music Limited जल्द ही अपने निवेशकों के लिए खुशखबरी ला सकती है। BSE पर कॉरपोरेट अनाउंसमेंट के मुताबिक, कंपनी ने 22 जनवरी 2025 को बोर्ड मीटिंग बुलाई है, जिसमें तीसरी तिमाही (Q3 FY25) के नतीजों के साथ-साथ तीसरे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा।
इसका फायदा उठाने के लिए कंपनी ने 28 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम कंपनी के रजिस्टर में होंगे, उन्हें इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
पहले भी बांटे हैं डिविडेंड
Tips Music ने इस वित्तीय वर्ष में पहले ही ₹2 प्रति शेयर के दो डिविडेंड बांटे हैं। इनकी एक्स-डेट 1 अगस्त और 24 अक्टूबर 2024 थी।
शेयरों का हाल
हालांकि, Tips Music के शेयर हाल के महीनों में कुछ ठंडे पड़े हैं, लेकिन लंबी अवधि में इसने निवेशकों को मालामाल किया है। पिछले 3 सालों में शेयर ने 311% का और 5 सालों में 7141% का बंपर रिटर्न दिया है।
गुरुवार को कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.70% चढ़कर ₹687.05 पर बंद हुए। Tips Music का कुल बाजार पूंजीकरण ₹8,886.21 करोड़ है। बात करें शेयर के प्रदर्शन की तो बीएसई के मुताबिक इस शेयर ने बीते 3 साल में 220.46 का रिटर्न दिया है।
आगे क्या उम्मीद?
Q3 के नतीजों और डिविडेंड की घोषणा के बाद निवेशकों की नजर इस पर टिकी रहेगी। क्या Tips Music एक बार फिर निवेशकों को बड़ा रिटर्न देगा? यह देखना दिलचस्प होगा।