facebookmetapixel
Budget Session 2026: संसद का बजट सत्र शुरू, राष्ट्रपति मुर्मू के संबोधन से हुई शुरुआतShadowfax Tech IPO Listing: निवेशकों को झटका, 9% डिस्काउंट के साथ 113 रुपये पर लिस्ट हुए शेयरAsian paints share: कमजोर नतीजों से ब्रोकरेज निराश, रेटिंग और टारगेट डाउनग्रेड; निवेशकों के लिए क्या संकेत?Auto Sector: CV से लेकर टू व्हीलर तक बूम का अनुमान, नुवामा के टॉप पिक में ये 3 स्टॉक सबसे आगेविमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत, पीएम मोदी ने असमय निधन पर जताया दुखGold, Silver Price Today: सारे रिकॉर्ड टूटे, सोना ₹1.62 लाख और चांदी ₹3.77 लाख के पारकंपनियां बॉन्ड छोड़ बैंकों की ओर क्यों लौटीं? SBI रिसर्च की रिपोर्ट में जानेंएनालिस्ट्स की पसंद बने BEL, HAL और Bayer, क्या बजट 2026 में आएगी बड़ी तेजी?Stocks to Watch today: वेदांत से लेकर Vodafone Idea और RVNL तक, आज इन शेयरों पर रखें फोकस29 जनवरी से पहले निवेशकों की धड़कनें तेज, Vedanta के नतीजों में क्या होगा खास? जानें 3 ब्रोकरेज की राय

Dividend Stock: निवेशकों को 150 फीसदी का बंपर डिविडेंड देगी ये स्मालकैप कंपनी, Q3 में कमाया 12.73 करोड़ का मुनाफा; स्टॉक में रखें नजर

बोर्ड ने तीसरी अंतरिम डिविडेंड के रूप में 1.5 रुपये प्रति शेयर (यानि 150%) देने की सिफारिश की है, जो शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद ही लागू होगा।

Last Updated- January 21, 2025 | 11:10 AM IST

स्मालकैप कंपनी विधि स्पेशलिटी फूड इंग्रेडिएंट्स (Vidhi Specialty Food Ingredients) ने बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बीते 20 जनवरी 2025 को अपनी बैठक की जिसमें कई चीजों पर बातचीत के साथ-साथ एक जरूरी फैसला लिया है। बोर्ड ने तीसरी अंतरिम डिविडेंड के रूप में 1.5 रुपये प्रति शेयर (यानि 150%) देने की सिफारिश की है, जो शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद ही लागू होगा।

कंपनी ने अपनी फाइलिंग में लिखा, “SEBI Regulations, 2015 के तहत, विनियम 30 और अनुसूची III के भाग A के अनुसार, आपको सूचित किया जाता है कि हमारी कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक आज, यानी सोमवार, जनवरी 2025 को सुबह 10:00 बजे निर्धारित समय पर हुई और यह बैठक 11:15 बजे समाप्त हुई। इस बैठक में निम्नलिखित कार्य किए गए:

-कंपनी के तीसरी तिमाही और 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हुए नौ महीनों के लिए बिना ऑडिट किए गए वित्तीय परिणाम (Standalone और Consolidated) को SEBI (Listing Obligations and Disclosure Requirements) Regulations, 2015 के रेगुलेशन 33 के तहत मंजूरी दी गई।

-तीसरी तिमाही और 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हुए नौ महीनों के लिए लिमिटेड रिव्यू रिपोर्ट (Standalone और Consolidated) पर विचार किया गया और उसे रिकॉर्ड में लिया गया।

-वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए तीसरी अंतरिम (Third Interim) डिविडेंड के रूप में 1.50 रुपये प्रति शेयर (यानि एक रुपया और पचास पैसे) घोषित किया गया, जो प्रत्येक शेयर का फेस वैल्यू 1/- रुपये होगा। यह डिविडेंड 150% के हिसाब से है।”

क्या बनाती है विधि स्पेशलिटी फूड इंग्रेडिएंट्स लिमिटेड

विधि स्पेशलिटी फूड इंग्रेडिएंट्स लिमिटेड पहले ‘विधि डाईस्टफ्स मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड’ के नाम से जानी जाती थी। यह कंपनी सिंथेटिक फूड ग्रेड कलर्स का उत्पादन करती है। कंपनी खाद्य, पेय, कन्फेक्शनरी, फार्मास्यूटिकल्स, फीड्स, कॉस्मेटिक्स, इंकजेट इंक और सॉल्ट-फ्री कलर जैसे क्षेत्रों में ग्राहकों को फूड कलर उपलब्ध करवाती है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, उनके प्रोडक्ट सभी 6 महाद्वीपों के 80 से अधिक देशों बेचे और उपयोग किए जाते हैं।

बता दें कि विधि स्पेशलिटी फूड इंग्रेडिएंट्स का शुद्ध लाभ दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में 48.20% बढ़कर 12.73 करोड़ रुपये हो गया, जबकि दिसंबर 2023 को समाप्त पिछली तिमाही में यह 8.59 करोड़ रुपये था। बिक्री में 56.46% का इजाफा हुआ और यह 98.52 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में यह 62.97 करोड़ रुपये थी।

First Published - January 21, 2025 | 10:49 AM IST

संबंधित पोस्ट