लॉजिस्टिक फर्म डेलिवरी (Delhivery) ने मंगलवार को कहा कि वह 14.9 करोड़ रुपये में एल्गोरिदम टेक (Algorhythm Tech) का अधिग्रहण कर रही है। एल्गोरिदम टेक आपूर्ति श्रृंखला समाधान मुहैया कराती है।
डेलिवरी ने कहा है कि यह सौदा अगले साल 31 जनवरी तक पूरा हो जाएगा। पुणे की एल्गोरिदम टेक अब डेलिवरी की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी के तौर पर परिचालन करेगी। उसका कारोबार वित्त वर्ष 2022 में 3.6 करोड़ था।
यह भी पढ़े: Wipro मसाला कारोबार में उतरी, केरल के ब्रांड Nirapara का किया अधिग्रहण
अभय बोरवंकर, अजीत सिंह और संदीप पेंडुरकर द्वारा वर्ष 2003 में स्थापित एल्गोरिदम एफएमसीजी, फार्मास्युटिकल, इस्पात, वाहन और दूरसंचार क्षेत्रों में अपने प्रॉपराइटरी रिदम 3.0 प्लेटफॉर्म के जरिये ग्राहकों को आपूर्ति श्रृंखला नियोजन और क्रियान्वयन सेवाएं मुहैया कराती है।
एल्गोरिदम टेक के सह-संस्थापक अजीत सिंह ने कहा, ‘डेलिवरी ने एक दशक में भारत में सबसे बड़ी लॉजिस्टिक प्रदाता के तौर पर आगे बढ़ने की लगातार कोशिश की है और हम भविष्य के लिए अपने संयुक्त विजन को मजबूत बनाने की दिशा में इससे बेहतर टीम या कंपनी पर विचार नहीं कर सकते।’