facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

दिल्ली हाई कोर्ट ने Wikipedia को दी चेतावनी, कहा- भारतीय नियमों का पालन करो या देश में ऑपरेशन बंद करो

ANI पेज पर आपत्तिजनक बदलाव मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने Wikipedia को अवमानना नोटिस जारी किया

Last Updated- September 05, 2024 | 8:56 PM IST
Wikipedia

दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को ऑनलाइन इनसाइक्लोपीडिया Wikipedia को अवमानना नोटिस जारी किया है, क्योंकि उसने ANI के पेज पर किए गए कथित अपमानजनक बदलाव करने वाले यूजर्स की जानकारी देने से मना किया।

न्यायमूर्ति नवीन चावला ने सुनवाई के दौरान कहा, “मैं अवमानना लगाऊंगा… यह सवाल नहीं है कि प्रतिवादी नंबर 1 (Wikipedia) भारत में एक इकाई नहीं है। हम आपके भारत में बिजनेस को बंद कर देंगे। हम सरकार से Wikipedia को ब्लॉक करने के लिए कहेंगे… अगर आप भारतीय नियमों का पालन नहीं करना चाहते, तो भारत में काम न करें।”

Wikipedia के खिलाफ क्या है मामला?

मामला ANI के Wikipedia पेज पर कुछ आपत्तिजनक बदलावों से जुड़ा है, जिसके बाद ANI ने मानहानि का मुकदमा किया। कोर्ट ने पहले Wikipedia को उन तीन लोगों की जानकारी देने का आदेश दिया था, जिन्होंने ये बदलाव किए थे।

कोर्ट ने Wikipedia के एक प्रतिनिधि को 25 अक्टूबर को अगली सुनवाई में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का भी आदेश दिया है।

ANI का आरोप है कि इन आपत्तिजनक बदलावों में उसे “वर्तमान सरकार का प्रचारक उपकरण” बताया गया था। इसके बाद ANI ने हाई कोर्ट में अवमानना की अर्जी दाखिल की, जिसमें आरोप लगाया कि Wikipedia ने कोर्ट के पिछले आदेश का पालन नहीं किया।

दिल्ली हाई कोर्ट ने Wikipedia को अवमानना नोटिस क्यों जारी किया?

Wikipedia ने दलील दी कि उसे आदेश के बारे में जानकारी देने के लिए समय चाहिए, और यह भी कहा कि भारत में उसकी कोई भौतिक उपस्थिति नहीं है। न्यायमूर्ति चावला ने कहा कि यह तर्क पहले ही खारिज किया जा चुका है और चेतावनी दी कि अगर Wikipedia ने आदेश का पालन नहीं किया, तो अदालत अवमानना की कार्रवाई शुरू करेगी।

2001 में स्थापित Wikipedia दुनिया की सबसे बड़ी रेफरेंस वेबसाइट बन गई है, जहां लगभग कोई भी कंटेंट को एडिट कर सकता है। इसके 300 से अधिक भाषाओं में 63 मिलियन से ज्यादा लेख हैं।

First Published - September 5, 2024 | 8:56 PM IST

संबंधित पोस्ट