रिलायंस इंडस्ट्रीज के विरोध के बाद पेट्रोलियम मंत्रालय ने फैसला किया है कि वह उसे पन्ना, मुक्ता और ताप्ती (पीएमटी) क्षेत्रों से गैस आपूर्ति बहाल करेगा। मंत्रालय ने दिसंबर 2007 में पीएमटी क्षेत्रों से उत्पादित होने वाली गैस बिक्री के लगभग सभी ठेकों को रद्द कर दिया था। उसने सरकारी स्वामित्व वाली गेल से कहा था कि वह बिजली और उर्वरक क्षेत्र को गैस बिक्री करे। मंत्रालय ने अब तय किया है कि वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के पेट्रो रसायन संयंत्रों के लिए 36 लाख क्यूबिक मीटर गैस प्रतिदिन आपूर्ति बहाल करेगा।
