facebookmetapixel
Veg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉसCancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भावकानपुर को स्मार्ट सिटी बनाए सरकार, बंद फैक्ट्रियों का भी आवासीय प्रोजेक्ट में हो इस्तेमाल – उद्योग जगत की योगी सरकार से डिमांडCement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्ड

UPI एक्टिवेट करने के लिए अब नहीं चाहिए होगा डेबिट कार्ड, आधार ही होगा काफी

Last Updated- June 07, 2023 | 5:03 PM IST
UPI payment

मोबाइल पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे (Google Pay ) ने बुधवार को ऐलान किया कि उसके यूजर अब भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के माध्यम से आधार के द्वारा UPI अकाउंट एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें डेबिट कार्ड की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

गौरतलब है कि गूगल पे की इस घोषणा के एक ही दिन पहले फोन पे (PhonePe) ने भी इसी तरह की सुविधा का ऐलान किया था। वे यूजर, जो आधार के माध्यम से UPI रजिस्टर कराना चाहते हैं उन्हें बस इतना सुनिश्चित करना होगा कि उनका बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और UIDAI के साथ रजिस्टर किया गया मोबाइल नंबर एक ही है यानी same है और उनका आधार, बैंक अकाउंट के साथ लिंक है।

गूगल पे का यह नया फीचर 22 बैंकों के अकाउंट होल्डर्स के लिए उपलब्ध होगा। ये 22 ऐसी बैंकें हैं जो UPI को वैलिडेट करने के लिए वर्तमान में आधार बेस्ड वन टाइम पासवर्ड को सपोर्ट करती हैं, यानी आधार के माध्यम से ओटीपी भेजती हैं। गूगल के डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्ट मैनेजर शारथ बुलुसु (Sharath Bulusu) ने कहा कि इस नए फीचर से यूजर्स को UPI एक्टिवेट करने में आसानी और सुविधा होगी।

बुलुसु ने एक प्रेस नोट में कहा, ‘वित्तीय समावेशन (financial inclusion) को बढ़ावा देने के लिए सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप, यह सुविधा भारत में डिजिटल पेमेंट के लिए गहरी पैठ बनाने के हमारे प्रयासों को और मजबूत करेगी। वर्षों से, हम देश में डिजिटल पेमेंट्स को तैयार रूप से अपनाने से बहुत खुश हैं, और यह सुविधा UPI इकोसिस्टम को और भी बढ़ावा देने में मदद करेगी।’

कैसे होगा आधार से UPI एक्टिवेट?

जैसे ही Google Pay यूजर ऐप इंस्टॉल करते हैं, उनके पास दो तरह का ऑप्शन होगा। पहला यह होगा कि वे डेबिट कार्ड से एक्टिवेट कर लें और दूसरा ऑप्शन आधार से सेलेक्शन का होगा। कंपनी ने कहा कि यह पेमेंट प्लेटफॉर्म (गूगल पे) आधार नंबर को स्टोर नहीं करेगा बल्कि यह सिर्फ NPCI के साथ आधार नंबर शेयर करके उसका प्रमाणीकरण करेगा।

Also read: BSNL को मोदी सरकार ने दी एक और संजीवनी, 89,047 करोड़ रुपये के सहायता पैकेज को मंजूरी

जो यूजर्स आधार के माध्यम से प्रमाणीकरण (authentication) पसंद करते हैं उन्हें प्रोसेस शुरू करने के लिए अपने आधार नंबर के पहले छह नंबर दर्ज करने होंगे। फिर उन्हें भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) और उनके बैंक से ओटीपी मिल जाएगी जिसे यूजर्स को दर्ज करना होगा। इसके बाद, उनका संबंधित बैंक प्रोसेस को पूरा करेगा और यूजर्स अपना UPI PIN सेट कर सकते हैं।

क्या होगा फायदा ?

UPI PIN सेट करने के बाद ग्राहक लेन-देन (ट्रांजैक्शन) करने या बैलेंस चेक करने के लिए Google Pay ऐप का उपयोग कर सकेंगे। एक बार जब यूजर आधार संख्या के पहले छह नंबर दर्ज करता है, तो इसे सत्यापन (validation) के लिए NPCI के माध्यम से UIDAI को भेजा जाता है। यह प्रोसेस यूजर्स के आधार नंबर की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

First Published - June 7, 2023 | 4:54 PM IST

संबंधित पोस्ट