facebookmetapixel
Double Bottom Alert: डबल बॉटम के बाद ये 6 शेयर कर सकते हैं पलटवार, चेक करें चार्टनवंबर में थोक महंगाई बढ़कर -0.32% हुई, खाने-पीने की चीजों में नरमीटैक्सपेयर्स ध्यान दें! एडवांस टैक्स जमा करने का आज आखिरी मौका, देर की तो लगेगा भारी जुर्मानाNephrocare Health IPO अलॉटमेंट फाइनल, सब्सक्रिप्शन कैसा रहा; ऐसे करें चेक स्टेटसकेंद्र ने MGNREGA का नाम बदलकर VB-RaM G करने का प्रस्ताव पेश किया, साथ ही बदल सकता है फंडिंग पैटर्नडॉलर के मुकाबले रुपया 90.58 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, US ट्रेड डील की अनि​श्चितता और FIIs बिकवाली ने बढ़ाया दबावGold-Silver Price Today: सोना महंगा, चांदी भी चमकी; खरीदारी से पहले जान लें आज के दामWakefit Innovations IPO की बाजार में फिकी एंट्री, ₹195 पर सपाट लिस्ट हुए शेयरकम सैलरी पर भी तैयार, फिर भी नौकरी नहीं, रेडिट पर दर्द भरी पोस्ट वायरलCorona Remedies IPO की दमदार लिस्टिंग, कमजोर बाजार में ₹1,470 पर एंट्री; हर लॉट पर ₹5712 का मुनाफा

डेटा पैटन्र्स के आईपीओ को मिले 120 गुना आवेदन

Last Updated- December 11, 2022 | 10:48 PM IST

डेटा पैटन्र्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को कुल मिलाकर 120 गुना आवेदन मिले और करीब 50,000 करोड़ रुपये की बोली देखने को मिली। पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) श्रेणी में 186 गुना आवेदन मिले जबकि एचएनआई श्रेणी में 260 गुना और खुदरा श्रेणी में 23.6 गुना आवेदन हासिल हुए।
कंपनी ने आईपीओ का कीमत दायरा 555 से 585 रुपये प्रति शेयर तय किया था। 588 करोड़ रुपये के आईपीओ में 240 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं जबकि बाकी 348 करोड़ रुपये का ओएफएस है।
आईपीओ से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 176 करोड़ रुपये जुटाए। इन निवेशकों में एचडीएफसी एमएफ, आईसीआईसीआई प्रू एमएफ, ऐक्सिस एमएफ, कोटक एमएफ, बिड़ला एमएफ, एचडीएफसी लाइफ, टाटा एआईए लाइफ, नोमूरा फंड्स, व्हाइट ओक कैपिटल और एनाम शामिल थे, जिन्हें एंकर बुक के जरिये शेयर आवंटित किए गए।
डेटा पैटन्र्स रक्षा व एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स समाधान प्रदाता कंपनी है, जो देएश में विकसित रक्षा उत्पाद उद्योग को सेवाएं देती है। कंपनी रङा व एयरोस्पेस प्लेटफॉर्म के उत्पादों की पेशकश करती है।
कंपनी के मुख्य कार्यों में इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर डिजाइन व विकास, सॉफ्टवेयर डिजाइन व विकास, फर्मवेयर डिजाइन व विकास और इंजीनियरिंग सेवा शामिल है।
कंपनी का विनिर्माण संयंत्र चेन्नई में 5.75 एकड़ मेंं फैला है, जहां सबसे ज्यादा भरोसेमंद इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम का डिजाइन, विनिर्माण, क्वालिफिकेशन और लाइफ साइकल सपोर्ट आदि कार्य होता है, जिसका इस्तेमाल रक्षा व एयरोस्पेस ऐप्लिकेशन में होता है।
कंपनी विस्तार के लिए अतिरिक्त 2.81 एकड़ और जमीन के अधिग्रहण की योजना बना रही है। 31 जुलाई, 2021 को डेटा पैटन्र्स के 760 कर्मचारी थे।
आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी कर्ज के भुगतान, कार्यशील पूंजी की जरूरत व चेन्नई के संयंत्र को उन्नत बनाने मेंं करेगी।

First Published - December 16, 2021 | 11:34 PM IST

संबंधित पोस्ट