पर्याप्त ऑर्डर बुक और बीते वित्त वर्ष के कम आधार के बल पर चालू वित्त वर्ष में भारत के निर्माण उद्योग की परिचालन आय में 8 से 10 फीसदी वृद्धि होने की उम्मीद है। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने बुधवार को यह जानकारी दी है। मगर यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2018 से वित्त वर्ष 2024 की अवधि के दौरान 15 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि दर के मुकाबले कम है।
इक्रा ने अनुमान जताया है कि 31 मार्च, 2025 तक निर्माण इकाइयों के लिए कुल ऑर्डर बुक अथवा परिचालन आय 3.5 गुना होगी, जो दमदार वृद्धि संभावनाओं और राजस्व के नजरिये को दर्शाता है। वित्त वर्ष 25 और वित्त वर्ष 26 के लिए कंपनियों का परिचालन मार्जिन 10.5 से 11 फीसदी पर स्थिर रहने की उम्मीद है।