facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

गुणवत्ता के आधार पर किया जाएगा अवसरों पर विचार: JSW Steel

JSW Steel के सीईओ जयंत आचार्य ने कहा कि कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं के साथ आगे बढ़ रही है और अधिग्रहण के उन अवसरों पर विचार करेगी जो रणनीतिक रूप से अच्छे होंगे।

Last Updated- May 26, 2025 | 8:45 AM IST
JSW Steel joint MD & CEO, Jayant Acharya

वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) का प्रदर्शन मूल्य निर्धारण के बेहतर माहौल और बढ़े हुए वॉल्यूम को दर्शाता है। ऑडियो साक्षात्कार में जेएसडब्ल्यू स्टील के संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी जयंत आचार्य ने ईशिता आयान दत्त को बताया कि कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं के साथ आगे बढ़ रही है और अधिग्रहण के उन अवसरों पर विचार करेगी जो रणनीतिक रूप से अच्छे होंगे। प्रमुख अंश …

तिमाही आधार पर शुद्ध लाभ में 109.6 प्रतिशत की बड़ी उछाल देखी गई है। क्या स्टील की कीमतों के मामले में बुरा दौर खत्म हो चुका है?

पिछले तिमाही में हमारे परिचालन का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा, जिसे भारतीय परिचालन से बढ़ावा मिला, विशेष रूप से जेवीएमएल (जेएसडब्ल्यू विजयनगर मेटालिक्स लिमिटेड) के बढ़ने से। हमने चौथी तिमाही में बीपीएसएल के उत्पादन में सुधार किया और तिमाही के दौरान सर्वाधिक उत्पादन और बिक्री की। हमने पिछले दो वर्षों में जिस घरेलू बिक्री पर ध्यान केंद्रित किया, उसका फायदा मिला। भारतीय परिचालन के एबिटा में 872 करोड़ रुपये तक की वृद्धि हुई, जिसने समूचे प्रदर्शन में योगदान किया। लेकिन लागत के लिहाज से जेवीएमएल परिचालन का वास्तविक लाभ आने वाली तिमाहियों में मिलेगा।

यह भी पढ़ें…Stocks to Watch Today: JSW Steel से लेकर NTPC, ONGC और Info Edge तक, सोमवार को इन 10 स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन

टैरिफ की कार्रवाई के बाद से अमेरिका में कीमतों में खासा इजाफा हुआ है। ओहायो के मामले में यह कैसा रहेगा?

हमें पहले ही बेहतर प्रदर्शन दिख रहा है। इससे हमें इस बात का भरोसा होता है कि अमेरिकी परिचालन इस साल समूचे एबिटा में योगदान करेगा। इटली का परिचालन इतालवी रेल के साथ द्विपक्षीय समझौता करने की प्रक्रिया में है और इससे वॉल्यूम और एबिटा में भी सुधार होगा। कुल मिलाकर विदेशी परिचालन जेएसडब्ल्यू स्टील के एबिटा में सकारात्मक योगदान करेंगे।

वित्त वर्ष 26 के लिए आपकी क्या पूंजीगत व्यय योजना है?

वित्त वर्ष 26 के लिए हमारी पूंजीगत व्यय योजना करीब 20,000 करोड़ रुपये की होगी। हम स्टील क्षमता के समूचे विस्तार के लिहाज से वॉल्यूम का निर्माण कर रहे हैं और साथ ही हम पूरी प्रणाली को मूल्य प्रदान करने के लिए अपने डाउनस्ट्रीम विस्तार में जुटे हुए हैं।

क्या आपको वित्त वर्ष 25 की तुलना में वित्त वर्ष 26 बेहतर दिख रहा है?

निश्चित रूप से। हमने 3.05 करोड़ टन उत्पादन और 2.92 करोड़ टन बिक्री की मात्रा का अनुमान लगाया है। चौथी तिमाही से पहली तिमाही तक मूल्य निर्धारण के माहौल में सुधार हुआ है। मुझे औसतन लगभग 3,250 रुपये प्रति टन का सुधार दिख  रहा है। यह दिसंबर और जनवरी के निचले स्तर के मुकाबले अच्छी राहत है। कोकिंग कोल की हमारी लागत प्रति टन 15 डॉलर तक कम हो गई है और हमें पहली तिमाही में 10 से 15 डॉलर की और गिरावट दिख रही तथा संरक्षण शुल्क बहुत मददगार रहा है।

यह भी पढ़ें…मदरसन का बड़ा दांव, जापान की ऑटो पार्ट्स दिग्गज मारेली के अधिग्रहण की योजना

क्या आपको लगता है कि आप वित्त वर्ष 31 तक 5 करोड़ टन की क्षमता का लक्ष्य हासिल कर लेंगे?

हां। डोलवी के विस्तार के साथ-साथ विजयनागर का विस्तार हमारी क्षमता को 70 लाख टन तक बढ़ा देगा। अन्य स्थलों पर कुछ वृद्धिशील इजाफे की वजह से हम 4.2 करोड़ टन के काफी करीब होंगे। उसके बाद हमारे पास विजयनगर में जेवीएमएल के विस्तार के लिए 50 लाख और सलाव में तकरीबन 40 लाख टन के अवसर हैं, जो भारत में हमारी क्षमता को पांच करोड़ टन तक ले जाएंगे। हमारे पास पारादीप (ओडिशा) और गढ़चिरोली (महाराष्ट्र) में भी अवसर हैं।

बीपीएसएल के अधिग्रहण में कई उतार-चढ़ाव नजर आए हैं। ईडी ने संपत्तियों की कुर्की की और आखिर में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश ने आपकी समाधान योजना को खारिज कर दिया और परिसमापन का आदेश दिया है। निवेशक के रूप में क्या यह आपको आईबीसी संपत्तियों के लिए बोली लगाने से रोकेगा?

यह शायद एक अपवाद है। हम प्रत्येक संपत्ति पर गुणवत्ता के आधार पर विचार करेंगे और फिर इस पर विचार करेंगे कि इसमें रणनीतिक और संरचनात्मक रूप से हमारे लिए क्या मायने रखता है। हमारे पास विस्तार के लिए कई अवसर हैं। हम निश्चित रूप से उनके लिए प्रयास करेंगे।

आपने बीपीएसएल मामले में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ अपील दायर की है। किन आधारों पर?

मैं आपको विवरण नहीं दे पाऊंगा क्योंकि यह अदालत में विचाराधीन है। लेकिन मैं केवल इतना दोहराना चाहता हूं कि इस योजना पर कानून के मुताबिक पूरी तरह अमल किया गया था और हम परिचालन शुरू करने और इसे आज की स्थिति में लाने के लिए कदम उठाने में सक्षम रहे हैं। हमारा मानना है कि हमारे पास कानूनी उपाय तलाशने के मजबूत आधार हैं और निश्चित रूप से हम सभी उपलब्ध कानूनी उपायों को टटोलेंगे।

First Published - May 26, 2025 | 8:31 AM IST

संबंधित पोस्ट