facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

Stocks to Watch Today: JSW Steel से लेकर NTPC, ONGC और Info Edge तक, सोमवार को इन 10 स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन

Stocks to watch: शेयर बाजार में सोमवार को JSW Steel, NTPC, Glenmark Pharma, ONGC और Info Edge समेत इन 10 स्टॉक्स में एक्शन दिख सकता है।

Last Updated- May 26, 2025 | 8:30 AM IST
Stocks to Watch today

Stocks to Watch Today, Monday, May 26, 2025: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (26 मई) को जोरदार तेजी के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) फ्यूचर्स सुबह 7:45 बजे 100.50 अंक या 0.40% चढ़कर 24,944 पर था। यह घरेलू शेयर बाजारों में मजबूत शुरुआत के साथ खुलने का संकेत देता है।

इससे पहले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स सपाट लेवल पर खुलने के बाद लगभग 1% चढ़कर बंद हुए। रिलायंस, एचडीएफसी और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर शेयरों में बढ़त से बाजार को बूस्ट मिला।

Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख, गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत; सोमवार को कैसी रहेगी बाजार की शुरुआत ?

इस बीच, सोमवार (26 मई) को इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन

Ashok Leyland: वाणिज्यिक वाहनों की दिग्गज और हिंदुजा समूह की प्रमुख भारतीय कंपनी अशोक लीलैंड ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के 853.41 करोड़ रुपये के मुकाबले मार्च तिमाही में 1,130.09 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।

NTPC: कंपनी ने बेहतर परिचालन प्रदर्शन के दम पर वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के लिए लगभग 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाते हुए 7,897.14 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।

Transrail Lighting: इंजीनियरिंग और परियोजना सेवा कंपनी का मार्च तिमाही में कंसोलिडेट नेट लाभ में 27 प्रतिशत बढ़कर 126.57 करोड़ रुपये हो गया। राजस्व में मजबूत वृद्धि और रिकॉर्ड नए ऑर्डरों से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

JSW Steel: स्टील उत्पादक ने Q4FY25 में कंसोलिडेट नेट लाभ सालाना आधार पर 15.7 प्रतिशत बढ़कर 1,503 करोड़ रुपये हो गया। यह वृद्धि कोकिंग कोल की कम कीमतों और मार्जिन में सुधार के कारण हुई।

Reliance General Insurance: हाल ही में इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (आईआईएचएल) की तरफ से अधिग्रहित रिलायंस कैपिटल की शाखा ने मार्च 2025 में समाप्त वित्त वर्ष के लिए शुद्ध लाभ में 12.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 315 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की।

Glenmark Pharmaceuticals: फार्मा प्रमुख ने मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में ₹4.65 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि मार्च 2024 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान ₹1,218.28 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था। मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में रेवेन्यू 6.77 प्रतिशत बढ़कर ₹3,220.13 करोड़ हो गया।

ONGC: सरकारी कंपनी ने मुंबई ऑफशोर बेसिन में आशाजनक तेल और गैस की खोज की है। यह निकट भविष्य में उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद कर सकती है। इन खोजों को “सूर्यमणि” और “वज्रमणि” नाम दिया गया है। ये खोजें OALP-VI ब्लॉक MB-OSHP-2020/2 और OALP-III ब्लॉक MB-OSHP-2018/1 में हुई हैं, जो दोनों ही मुंबई ऑफशोर बेसिन में स्थित हैं।

Info Edge: कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने इसके तीसरे वेंचर फंड में ₹1,000 करोड़ तक निवेश करने की योजना को मंजूरी दे दी है। यह निवेश नोएडा स्थित कंपनी को शुरुआती चरण के स्टार्टअप्स में अपना समर्थन बढ़ाने में सक्षम बनाएगा।

Jaiprakash Associates: कंपनी के ऋणदाताओं ने चालू तिमाही के लिए ₹936.27 करोड़ के कैश एक्सपेंडिचर प्लान को मंजूरी दे दी है ताकि कंपनी अपने संचालन को बनाए रख सके। इस राशि में ₹856.73 करोड़ की नियमित परिचालन लागत और ₹79.54 करोड़ के एकमुश्त खर्च शामिल हैं।

Havells India: कंपनी अपने अलवर संयंत्र में केबल निर्माण क्षमता का विस्तार करने के लिए ₹340 करोड़ का निवेश करेगी। इस विस्तार के बाद संयंत्र की वार्षिक केबल निर्माण क्षमता 41.45 लाख किलोमीटर तक पहुंच जाएगी। यह क्षमता वृद्धि और पूंजीगत व्यय बढ़ती मांग को पूरा करने और संचालन में दक्षता लाने की दिशा में उठाया गया कदम है।

First Published - May 26, 2025 | 8:24 AM IST

संबंधित पोस्ट