facebookmetapixel
8 साल में सबसे बेहतर स्थिति में ऐक्टिव ईएम फंड, 2025 में अब तक दिया करीब 26% रिटर्नडिजिटल युग में श्रम सुधार: सरकार की नई श्रम शक्ति नीति में एआई और कौशल पर जोरस्वदेशी की अब खत्म हो गई है मियाद: भारतीय व्यवसायों को प्रतिस्पर्धा करना सीखना होगा, वरना असफल होना तयकिसी देश में आ​र्थिक वृद्धि का क्या है रास्ता: नोबेल विजेताओं ने व्यवहारिक सोच और प्रगति की संस्कृति पर दिया जोरनिवेश के लिहाज से कौन-सा देश सबसे सुरक्षित है?म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटा

JSW Steel Q4 Results: कंपनी को Q4 में ₹1,501 करोड़ का तगड़ा मुनाफा, 280% डिविडेंड का भी ऐलान

JSW Steel ने चौथी तिमाही में अपने इतिहास का सबसे अधिक तिमाही कच्चा स्टील प्रोडक्शन दर्ज किया, जो 76.3 लाख टन रहा। इसमें 2.1 लाख टन का उत्पादन ट्रायल रन से प्राप्त हुआ।

Last Updated- May 23, 2025 | 5:34 PM IST
JSW Steel
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

JSW Steel ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। कंपनी ने इस तिमाही में 1,501 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 1,322 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में 13.54 प्रतिशत अधिक है। यह बढ़ोतरी कंपनी की मजबूत रणनीति और मजबूत ऑपरेटिंग कैपेसिटी को दिखाता है। हालांकि, इस दौरान कंपनी की आय में 3 प्रतिशत की कमी आई और यह 46,269 करोड़ रुपये से घटकर 44,819 करोड़ रुपये रही।

JSW Steel ने चौथी तिमाही में अपने इतिहास का सबसे अधिक तिमाही कच्चा स्टील प्रोडक्शन दर्ज किया, जो 76.3 लाख टन रहा। इसमें 2.1 लाख टन का उत्पादन ट्रायल रन से प्राप्त हुआ। इसके साथ ही, कंपनी ने इस तिमाही में 74.9 लाख टन की रिकॉर्ड बिक्री योग्य स्टील बिक्री हासिल की। यह उपलब्धि कंपनी की प्रोडक्शन कैपेसिटी और मार्केट में मांग को पूरा करने की ताकत को दर्शाती है। कंपनी ने अपनी प्रोजेक्ट्स और टेक डेवलप पर ध्यान केंद्रित कर इस स्तर को हासिल किया।

Also Read: Ashok Leyland Q4 Results: अशोक लीलैंड ने कमाया मोटा मुनाफा, साथ ही किया 1:1 बोनस शेयर का ऐलान

शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर 2.80 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। यह लाभांश 1 रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 280 प्रतिशत के बराबर है।

वित्तीय स्थिति के मामले में, JSW Steel ने अपनी बैलेंस शीट को और मजबूत किया है। 31 मार्च 2025 तक कंपनी का नेट डेट टू इक्विटी अनुपात, जिसे नेट गियरिंग के रूप में जाना जाता है, तीसरी तिमाही के 1.00x से सुधरकर 0.94x हो गया। इसी तरह, नेट डेट टू एबिटा अनुपात भी 3.57x से घटकर 3.34x हो गया। ये आंकड़े कंपनी की वित्तीय स्थिरता और कर्ज प्रबंधन में सुधार को दर्शाते हैं।

First Published - May 23, 2025 | 5:08 PM IST

संबंधित पोस्ट