facebookmetapixel
Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगीEditorial: बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत का गणराज्य और तेज आर्थिक सुधारों की राहडॉलर के दबदबे को चुनौती देती चीन की मुद्रा रणनीति, भारत के लिए छिपे हैं बड़े सबकपेंशन फंड को आधुनिक बनाने की पहल: NPS निवेश ढांचे में बदलाव की तैयारी, PFRDA ने बनाई समितिईंधन लागत पास-थ्रू और सुधारों से बदली तस्वीर, दशक भर बाद बिजली वितरण कंपनियां मुनाफे में लौटीं

इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनियों की सब्सिडी खत्म होने की चिंता, मार्च 2025 तक राहत की मांग

इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या 10.64 लाख है और 5 नवंबर की अधिसूचना के अनुसार पहले ही 5,71,441 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे जा चुके हैं।

Last Updated- November 13, 2024 | 10:36 PM IST
ई-दोपहिया के दाम घटाए मगर बिक्री ने नहीं पकड़ी रफ्तार, Electric two wheeler volume remains flat despite sharp price cuts

इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनियों ने चिंता जताई है कि वित्त वर्ष 25 के लिए 1 अक्टूबर से शुरू की गई पीएम ई ड्राइव योजना की सब्सिडी के लिए निर्धारित बजट अगले साल फरवरी के मध्य में खत्म हो जाएगा। इससे उन्हें या तो वित्त वर्ष के अंत में सब्सिडी लागत उठाने या आने वाले महीने में कीमतें बढ़ाने अथवा उत्पादन कम करना पड़ेगा और इन सबसे बिक्री प्रभावित होगी।

कंपनियां यह मसला भारी उद्योग मंत्रालय के सामने उठाने और मार्च 2025 में सब्सिडी जारी रखने और दोपहिया वाहनों के लिए पीएम ई ड्राइव योजना के दूसरे वर्ष के बजट के साथ इसे समायोजित करने का सुझाव देने की योजना बना रही हैं। भारी उद्योग मंत्रालय के अनुसार वित्त वर्ष 25 में सब्सिडी वाले (पहले की ईएमपीएस योजना और पीएम ई ड्राइव योजना दोनों के जरिये) इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या 10.64 लाख है और 5 नवंबर की अधिसूचना के अनुसार पहले ही 5,71,441 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे जा चुके हैं।

‘वाहन’ के आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अब तक पंजीकरण की कुल संख्या 6,76,581 तक पहुंच चुकी है। (बिक्री की संख्या तो और ज्यादा होगी)। एक दोपहिया वाहन कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि नवंबर से बिक्री में होने वाली वृद्धि, जो एक लाख से ज्यादा हो चुकी है, वह अगले चार महीनों में जारी रहेगी और हम अगले साल फरवरी के मध्य तक भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा निर्धारित लक्ष्य पार कर लेंगे। इसलिए मार्च के लिए कोई सब्सिडी उपलब्ध नहीं होगी।’

दो साल की सब्सिडी वाली योजना पीएम ई ड्राइव में कुल 10,900 करोड़ रुपये में से 1,772 करोड़ रुपये इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की सब्सिडी के रूप में रखे गए हैं, जो दो साल में 24.9 लाख वाहनों के लिए सीमित है।

First Published - November 13, 2024 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट