facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

दो इंटरनल लीडर्स की नियुक्ति के साथ Cognizant ने ग्लोबल ग्रोथ मार्केट को 2 हिस्सों में बांटा

Cognizant के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार एस ने कर्मचारियों को एक इंटरनल नोट में कहा, "हमारे आधे से अधिक ग्राहक उत्तरी अमेरिका के बाहर हैं

Last Updated- August 17, 2023 | 5:14 PM IST
Cognizant

कॉग्निजेंट (Cognizant) ने उत्तरी अमेरिका के बाहर उभरते बाजारों में अपने कारोबार को पुनर्गठित किया है। दो इंटरनल लीडर्स इस नए क्षेत्र की ज़िम्मेदारी शेयर करेंगे। यह बदलाव जुलाई में पिछले GGM लीडर रॉब वॉकर के जाने के बाद किया गया है।

कॉग्निजेंट (Cognizant) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार एस ने कर्मचारियों को एक इंटरनल नोट में कहा, “हमारे आधे से अधिक ग्राहक उत्तरी अमेरिका के बाहर हैं। हमारी ग्लोबल ग्रोथ मार्केट टीम इन बाज़ारों में ज्यादा ग्राहक हासिल करने और अपना रेवेन्यू बढ़ाने में हमारी मदद करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।”

कुमार ने कहा, “GGM की ग्लोबल रीच को देखते हुए, और ज्यादातर GGM बाजारों के 2023 में बढ़ने की उम्मीद के साथ, हमें भविष्य के मौकों का लाभ उठाने के लिए उनका सही से विस्तार करना चाहिए। इससे कॉग्निजेंट की ग्लोबल मौजूदगी बढ़ेगी और ग्रोथ-सेंटर्ड एफर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा।”

मनोज मेहता और जेन लिव्से अब दो GGM यूनिट को लीड करेंगे और कार्यकारी समिति का हिस्सा होंगे, जो तुरंत सीईओ को रिपोर्ट करेंगे।

मेहता को यूरोप, मध्य पूर्व, अफ्रीका (EMEA) का प्रमुख नियुक्त किया गया है जो उत्तरी, मध्य और दक्षिणी यूरोप के साथ-साथ मध्य पूर्व, अफ्रीका, यूके और आयरलैंड में व्यापार और वितरण की देखरेख करेंगे।

मेहता ने कॉग्निजेंट में अगर-अलग रोल में 18 सालों तक काम किया है, जिसमें ग्लोबल लार्ज डील टीम की लीड करना, इंडस्ट्री 4.0 और इंडस्ट्री इंटरनेट ऑफ थिंग्स के ग्लोबल हेड के रूप में कार्य करना, GGM के इंटरनल हेड और कॉन्टिनेंटल यूरोप और बेनेलक्स में कमर्शियल लीडरशिप पदों पर काम करना शामिल है।

लिव्से अब APJ को लीड कर रही हैं। वह ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, आसियान, ग्रेटर चीन, भारत और जापान में व्यापार और डिलीवरी की देखरेख करेंगी। इससे पहले, उन्होंने कॉग्निजेंट के एएनजेड क्षेत्र का प्रबंधन किया और अगस्त 2020 में पीडब्ल्यूसी से जुड़ गईं, जहां उन्होंने उनके ऑस्ट्रेलियाई टेक्नॉलजी कंसल्टिंग प्रैक्टिस का नेतृत्व किया। PWC से पहले, वह 12 सालों तक Accenture में विभिन्न एशिया प्रशांत नेतृत्व पदों पर रहीं।

कुमार ने कहा, “GGM में क्षेत्रीय लीडर्स की एक सक्षम टीम पाकर हम भाग्यशाली हैं। जेन और मनोज को मेरा पूरा भरोसा और समर्थन है। वे कॉग्निजेंट की विकास रणनीति को आगे बढ़ाएंगे। इस दौरान वे रणनीतिक अकाउंट, अधिग्रहणों, प्रमुख डील्स और ब्रांड की सफलता पर ध्यान केंद्रित करते हुए – अपने संबंधित क्षेत्रों में रेवेन्यू वृद्धि में तेजी लाने के लिए काम करेंगे।”

कुमार ने कहा, “हमारी ईएमईए और एपीजे टीमों को शेयर्ड ऑफिसों से सहयोग मिलता रहेगा। मनोज और जेन आगे का रास्ता तय करेंगे।”

First Published - August 17, 2023 | 4:23 PM IST

संबंधित पोस्ट