facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?

Coffee Day ऑडिटर्स पर NFRA की सख्ती, 2 करोड़ रुपये का लगा जुर्माना और CAs पर बैन

NFRA ने स्टैच्यूटरी ऑडिटर पर 2 करोड़ रुपये और दो चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

Last Updated- October 11, 2024 | 8:55 AM IST
Cafe coffee day
Representative image

नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी (NFRA) ने गुरुवार को कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (CDEL) के 2019-20 के ऑडिट में गड़बड़ी के लिए कार्रवाई की। NFRA ने स्टैच्यूटरी ऑडिटर पर 2 करोड़ रुपये और दो चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

NFRA के आदेश के मुताबिक, दोनों चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को 10 और 5 साल के लिए डिबार कर दिया गया है। इस दौरान वे किसी भी कंपनी या बॉडी कॉरपोरेट के ऑडिटर या इंटरनल ऑडिटर के रूप में काम नहीं कर सकेंगे।

NFRA ने कहा कि CDEL के सभी दस्तावेज़ और अकाउंट्स होने के बावजूद, ऑडिटर्स ने गड़बड़ी और धोखाधड़ी के खतरे को कम करने के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए।

NFRA ने कहा कि Venkatesh & Co. ने FY 2019-20 में CDEL का ऑडिट बिना जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा किए शुरू किया। उन्होंने ऑडिट एक्टिविटीज़ भी तब शुरू कर दीं जब तक उन्होंने इस्तीफा देने वाले ऑडिटर BSR & Associates से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) नहीं प्राप्त किया था।

यह भी पढ़ें: TCS Q2 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी का लाभ 5% बढ़ा, भू-राजनीतिक अनिश्चितता के कारण प्रदर्शन पर पड़ा असर

नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी (NFRA) इस मामले की जांच कर रही थी। यह जांच SEBI की एक रिपोर्ट के बाद शुरू हुई, जिसमें बताया गया था कि Coffee Day Enterprises Limited (CDEL) की सात सहायक कंपनियों से 3,535 करोड़ रुपये का फंड Mysore Amalgamated Coffee Estate Limited (MACEL) को डायवर्ट किया गया था।

NFRA ने 2022 में SEBI से मिली जानकारी के आधार पर CDEL के खिलाफ जांच शुरू की।

SEBI की जांच में यह पाया गया कि MACEL, जो प्रमोटर कंपनी है, का इस्तेमाल CDEL की सहायक कंपनियों से फंड को V G सिद्धार्थ और उनके परिवार के खातों में ट्रांसफर करने के लिए किया गया था।

वित्त वर्ष 2019-20 में VGS की अवधि समाप्त हुई और फंड्स के डायवर्जन का खुलासा हुआ।

अगस्त में, रेगुलेटर ने ऑडिट फर्म BSR & Associates LLP पर ₹10 करोड़ का जुर्माना लगाया और दो चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पर ₹75 लाख का जुर्माना लगाया। यह कार्रवाई Cafe Coffee Day चलाने वाली कंपनी CDEL के ऑडिट में हुई गड़बड़ियों के कारण की गई।

First Published - October 11, 2024 | 8:55 AM IST

संबंधित पोस्ट