facebookmetapixel
नोवो इंसुलिन पेन बाजार से जल्द होगा बाहर, भारतीय दवा फर्मों के सामने 600-800 करोड़ रुपये का मौकात्योहारी सीजन में प्रीमियम फोन पर 38-45% की भारी छूट, iPhone से लेकर Samsung के फोन खरीदने का बेहतरीन मौकागौतम अदाणी ने शेयरधारकों को आश्वस्त किया, संचालन मानकों को और मजबूत करने का वादासंयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रंप का भाषण: विवादित दावे, निराशा और वैश्विक राजनीति पर सवालइनोवेशन के लिए सार्वजनिक खरीद व्यवस्था में बदलाव की राह, सिंगल-वेंडर शर्त बनी चुनौतीवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुरू किया जीएसटी अपील पंचाट, 4.8 लाख लंबित मामलों का होगा निपटाराRBI रिपोर्ट: अर्थव्यवस्था ने दिखाई मजबूती, दूसरी छमाही में अच्छी वृद्धि के संकेतBFSI सेक्टर में IPOs की होड़, 15 कंपनियां ₹58,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में जुटीआर्टिफिशल इंटेलिजेंस का दबदबा चरम पर: मार्केट कैप, रिटर्न, कैपेक्स ने टेक बबल के रिकॉर्ड तोड़ेभरोसा बढ़ने से नकदी बाजार की गतिविधियां फिर शुरू होंगी: प्रणव हरिदासन

Coffee Day ऑडिटर्स पर NFRA की सख्ती, 2 करोड़ रुपये का लगा जुर्माना और CAs पर बैन

NFRA ने स्टैच्यूटरी ऑडिटर पर 2 करोड़ रुपये और दो चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

Last Updated- October 11, 2024 | 8:55 AM IST
Cafe coffee day
Representative image

नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी (NFRA) ने गुरुवार को कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (CDEL) के 2019-20 के ऑडिट में गड़बड़ी के लिए कार्रवाई की। NFRA ने स्टैच्यूटरी ऑडिटर पर 2 करोड़ रुपये और दो चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

NFRA के आदेश के मुताबिक, दोनों चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को 10 और 5 साल के लिए डिबार कर दिया गया है। इस दौरान वे किसी भी कंपनी या बॉडी कॉरपोरेट के ऑडिटर या इंटरनल ऑडिटर के रूप में काम नहीं कर सकेंगे।

NFRA ने कहा कि CDEL के सभी दस्तावेज़ और अकाउंट्स होने के बावजूद, ऑडिटर्स ने गड़बड़ी और धोखाधड़ी के खतरे को कम करने के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए।

NFRA ने कहा कि Venkatesh & Co. ने FY 2019-20 में CDEL का ऑडिट बिना जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा किए शुरू किया। उन्होंने ऑडिट एक्टिविटीज़ भी तब शुरू कर दीं जब तक उन्होंने इस्तीफा देने वाले ऑडिटर BSR & Associates से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) नहीं प्राप्त किया था।

यह भी पढ़ें: TCS Q2 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी का लाभ 5% बढ़ा, भू-राजनीतिक अनिश्चितता के कारण प्रदर्शन पर पड़ा असर

नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी (NFRA) इस मामले की जांच कर रही थी। यह जांच SEBI की एक रिपोर्ट के बाद शुरू हुई, जिसमें बताया गया था कि Coffee Day Enterprises Limited (CDEL) की सात सहायक कंपनियों से 3,535 करोड़ रुपये का फंड Mysore Amalgamated Coffee Estate Limited (MACEL) को डायवर्ट किया गया था।

NFRA ने 2022 में SEBI से मिली जानकारी के आधार पर CDEL के खिलाफ जांच शुरू की।

SEBI की जांच में यह पाया गया कि MACEL, जो प्रमोटर कंपनी है, का इस्तेमाल CDEL की सहायक कंपनियों से फंड को V G सिद्धार्थ और उनके परिवार के खातों में ट्रांसफर करने के लिए किया गया था।

वित्त वर्ष 2019-20 में VGS की अवधि समाप्त हुई और फंड्स के डायवर्जन का खुलासा हुआ।

अगस्त में, रेगुलेटर ने ऑडिट फर्म BSR & Associates LLP पर ₹10 करोड़ का जुर्माना लगाया और दो चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पर ₹75 लाख का जुर्माना लगाया। यह कार्रवाई Cafe Coffee Day चलाने वाली कंपनी CDEL के ऑडिट में हुई गड़बड़ियों के कारण की गई।

First Published - October 11, 2024 | 8:55 AM IST

संबंधित पोस्ट