facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

क्या Cipla के शेयर खरीदेगी Torrent Pharma? क्या फाइनल होगी देश की सबसे बड़ी प्राइवेट इक्विटी डील?

सिप्ला के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी खरीदने के लिए टोरेंट फार्मा नॉन-बाइंडिंग बिड दाखिल कर सकती है।कंपनी तीन से चार प्राइवेट इक्विटी कंपनियों और विदेशी संस्थानों से भी बातचीत कर

Last Updated- September 01, 2023 | 10:16 AM IST
Cipla

Cipla Stake Sale: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सिप्ला (Cipla) की हिस्सेदारी टोरेंट फार्मा खरीद सकती है। सिप्ला के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी खरीदने के लिए टोरेंट फार्मा नॉन-बाइंडिंग बिड दाखिल कर सकती है। सीएनबीसी ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी रिपोर्ट की है। टोरेंट फार्मा इसको लेकर आने वाले हफ्तों में फैसला कर सकती है।

रिपोर्ट की मानें तो इसे लेकर कंपनी तीन से चार प्राइवेट इक्विटी कंपनियों और विदेशी संस्थानों से भी बातचीत कर रही है। हालांकि इस पूरे मामले में अभी टोरेंट फार्मा और सिप्ला की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ये भी पढ़ें- India GDP Growth: जून तिमाही में 7.8% रही जीडीपी ग्रोथ, RBI के अनुमान से कम

प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन से बातचीत

इसके पहले ये जानकारी सामने आई थी कि सिप्ला के प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन और BPEA EQT से बाचतीत कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सिप्ला के प्रमोटर्स चेयरमैन वाईके हमीद (YK Hamied), वाइस चेयरमैन एमके हमीद (MK Hamied) और एग्जेक्यूटिव वाइस चेयरमैन समीन हमीद (Samina Hamied) समेत कंपनी आगे की योजना बना रही है। इसी को लेकर ही हिस्सेदारी बेचने पर विचार हो रहा है। एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक टोरेंट सिप्ला में हमीद परिवार की हिस्सेदारी लेना चाहती है।

ब्लैकस्टोन ने एलपी (लिमिटेड पार्टनर्स) के साथ मिलकर नॉन-बाइंडिंग बोली भी लगा दी है। अब अगर ये डील हो जाती है तो यह देश की सबसे बड़ी प्राइवेट इक्विटी डील होगी।

ये भी पढ़ें-  Adani पर OCCRP के नए आरोप, शेयरों ने झेला कोप

Torrent बन जाएगी दूसरी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी

अगर टोरेंट फार्मा सिप्ला के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी खरीदने में सफल हो जाती है तो रेवेन्यू के हिसाब से यह देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी हो जाएगी। अभी देश की सबसे बड़ी कंपनी सन फार्मा है।

First Published - September 1, 2023 | 10:16 AM IST

संबंधित पोस्ट