टाटा एलेक्सी, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स और दीपक नाइट्रेट वैसे दर्जन शेयरों में शामिल हैं, जिन्हें एफटीएसई इंडिया सूचकांकों में अर्धवार्षिक स्तर पर होने वाले बदलाव से फायदा मिल सकता है। आईआईएफएल ऑल्टरनेटिव रिसर्च के विश्लेषण के मुताबिक, 15 कंपनियां एफटीएसई ऑल कैप इंडेक्स से एफटीएसई ऑल वल्र्ड इंडेक्स में जा सकती हैं। इससे इन फंडों को ट्रैक करने वाले एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों की तरफ से 1.7 करोड़ डॉलर से लेकर 5.2 करोड़ डॉलर तक का निवेश आएगा। इन बदलावों की घोषणा 18 फरवरी को होने की संभावना है और 17 मार्च को यह समायोजन प्रभावी होगा। इसके अलावा तीन दर्ज शेयर एफटीएसई ऑलकैप इंडेक्स में शामिल हो सकते हैं, जिससे 20 लाख डॉलर से लेकर 1.4 करोड़ डॉलर तक का पैसिव निवेश आएगा। ऑलकैप इंडेक्स में शामिल होने वाली संभावित कंपनियों में आईआईएफएल वेल्थ, देवयानी इंटरनैशनल और यूटीआई एएमसी शामिल हैं।