facebookmetapixel
कई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?

निजी बीमा कंपनियों के लिए इजाफे के आसार

निजी क्षेत्र में बैंक से संबंधित कंपनियों ने 24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि एजेंसी की वृद्धि दर 10 प्रतिशत के स्तर पर कम रही।

Last Updated- September 11, 2023 | 11:32 PM IST
LIC Jeevan Arogya Scheme

अगस्त 2023 के दौरान निजी कंपनियों ने जीवन बीमा की नई व्यक्तिगत कारोबार श्रेणी में दमदार रफ्तार दर्ज की है। उद्योग ने संयुक्त रूप से पिछले साल के मुकाबले 14 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की, जबकि जुलाई 2023 में यह 15 प्रतिशत थी।

निजी कंपनियों ने पिछले साल की तुलना में 21 प्रतिशत के साथ बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि जुलाई 2023 में पिछले साल के मुकाबले 16 प्रतिशत का इजाफा हुआ था। हालांकि सार्वजनिक बीमा कंपनियों की वृद्धि दर तीन प्रतिशत के साथ नरम रही।

निजी क्षेत्र में बैंक से संबंधित कंपनियों ने 24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि एजेंसी की वृद्धि दर 10 प्रतिशत के स्तर पर कम रही। चालू वित्त वर्ष (वर्ष 2023-24 या वित्त वर्ष 24) के दौरान अब तक व्यक्तिगत वार्षिक प्रीमियम समकक्ष या एपीई वृद्धि उद्योग के लिए आठ प्रतिशत और निजी कंपनियों के लिए 13 प्रतिशत रही।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस (आईसीआईसीआई प्रू) की वृद्धि दर उसकी प्रतिस्पर्धियों की तुलना में कम रही। जुलाई 23 में आठ प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज किए जाने के बाद अगस्त 23 में यह 12 प्रतिशत रही। इसके परिणामस्वरूप वित्त वर्ष 23 के मूल्य की तुलना में वित्त वर्ष 24 में (अब तक) बाजार हिस्सेदारी में 32 आधार अंक (बीपीएस) की कमी आई है।

एसबीआई लाइफ में जुलाई 23 के दौरान 31 प्रतिशत की वृद्धि के बाद अगस्त 23 में 34 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और वित्त वर्ष 23 के मुकाबले वित्त वर्ष 24 के पहले पांच महीने के दौरान 122 आधार अंक की बाजार हिस्सेदारी हासिल की।

अगस्त 23 में एचडीएफसी लाइफ की वृद्धि दर 24 प्रतिशत रही (एक्साइड लाइफ से समायोजित, यह 16 प्रतिशत अधिक थी), जिसके परिणामस्वरूप जुलाई में 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने के बाद बाजार हिस्सेदारी में 84 आधार अंकों का इजाफा हुआ।

कंपनी का वितरण मजबूत रहा है तथा यह वृद्धि और लाभ के लिए उत्पादों और चैनलों के बीच आपसी परिवर्तन करने के मामले में काफी लचीली है। मैक्स लाइफ ने जुलाई 23 में 19 प्रतिशत की वृद्धि के बाद अगस्त में 49 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की तथा बाजार हिस्सेदारी में 46 आधार अंकों की बढ़त हासिल की।

बजाज लाइफ (जो शेयर बाजार में सूचीबद्ध नहीं है) ने अगस्त 23 में 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और वित्त वर्ष 24 में अब तक 67 आधार अंक की बाजार हिस्सेदारी हासिल की है।

First Published - September 11, 2023 | 11:32 PM IST

संबंधित पोस्ट