facebookmetapixel
GST 2.0 के बाद RBI देगा दिवाली तोहफा! SBI रिपोर्ट का अनुमान- रीपो रेट में और हो सकती है कटौतीAdani Power Share: अचानक ऐसा क्या हुआ कि 20% उछला स्टॉक, निवेशकों में खरीदने की मची लूटGold-Silver price today: नवरात्रि के पहले दिन ऑल टाइम हाई पर चांदी, सोने का भाव 1,10,600 परUpcoming NFOs: पैसा रखें तैयार! 9 फंड्स लॉन्च को तैयार, ₹500 से निवेश शुरूH-1B वीजा फीस बढ़ने से आईटी स्टॉक्स में खलबली, ब्रोकरेज ने बताया – लॉन्ग टर्म में क्या होगा असरInfosys Q2 Results: जानिए कब आएंगे नतीजे और क्या डिविडेंड मिलेगा, जानें सब कुछNPS से UPS में करना है स्विच? 30 सितंबर है आखिरी तारीख, ऐसे करें अपना फॉर्म जमा5 साल में 1100% से ज्यादा रिटर्न देने वाला Energy Stock देगा बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट तयPEL और PFL का विलय तय, रिकॉर्ड डेट को लेकर निवेशकों के लिए बड़ा अपडेटStock Market Update: बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 150 अंक टूटा, निफ्टी 25300 के नीचे फिसला; H1-B वीजा नियमों से IT Stocks लुढ़के

निजी बीमा कंपनियों के लिए इजाफे के आसार

निजी क्षेत्र में बैंक से संबंधित कंपनियों ने 24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि एजेंसी की वृद्धि दर 10 प्रतिशत के स्तर पर कम रही।

Last Updated- September 11, 2023 | 11:32 PM IST
LIC Jeevan Arogya Scheme

अगस्त 2023 के दौरान निजी कंपनियों ने जीवन बीमा की नई व्यक्तिगत कारोबार श्रेणी में दमदार रफ्तार दर्ज की है। उद्योग ने संयुक्त रूप से पिछले साल के मुकाबले 14 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की, जबकि जुलाई 2023 में यह 15 प्रतिशत थी।

निजी कंपनियों ने पिछले साल की तुलना में 21 प्रतिशत के साथ बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि जुलाई 2023 में पिछले साल के मुकाबले 16 प्रतिशत का इजाफा हुआ था। हालांकि सार्वजनिक बीमा कंपनियों की वृद्धि दर तीन प्रतिशत के साथ नरम रही।

निजी क्षेत्र में बैंक से संबंधित कंपनियों ने 24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि एजेंसी की वृद्धि दर 10 प्रतिशत के स्तर पर कम रही। चालू वित्त वर्ष (वर्ष 2023-24 या वित्त वर्ष 24) के दौरान अब तक व्यक्तिगत वार्षिक प्रीमियम समकक्ष या एपीई वृद्धि उद्योग के लिए आठ प्रतिशत और निजी कंपनियों के लिए 13 प्रतिशत रही।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस (आईसीआईसीआई प्रू) की वृद्धि दर उसकी प्रतिस्पर्धियों की तुलना में कम रही। जुलाई 23 में आठ प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज किए जाने के बाद अगस्त 23 में यह 12 प्रतिशत रही। इसके परिणामस्वरूप वित्त वर्ष 23 के मूल्य की तुलना में वित्त वर्ष 24 में (अब तक) बाजार हिस्सेदारी में 32 आधार अंक (बीपीएस) की कमी आई है।

एसबीआई लाइफ में जुलाई 23 के दौरान 31 प्रतिशत की वृद्धि के बाद अगस्त 23 में 34 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और वित्त वर्ष 23 के मुकाबले वित्त वर्ष 24 के पहले पांच महीने के दौरान 122 आधार अंक की बाजार हिस्सेदारी हासिल की।

अगस्त 23 में एचडीएफसी लाइफ की वृद्धि दर 24 प्रतिशत रही (एक्साइड लाइफ से समायोजित, यह 16 प्रतिशत अधिक थी), जिसके परिणामस्वरूप जुलाई में 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने के बाद बाजार हिस्सेदारी में 84 आधार अंकों का इजाफा हुआ।

कंपनी का वितरण मजबूत रहा है तथा यह वृद्धि और लाभ के लिए उत्पादों और चैनलों के बीच आपसी परिवर्तन करने के मामले में काफी लचीली है। मैक्स लाइफ ने जुलाई 23 में 19 प्रतिशत की वृद्धि के बाद अगस्त में 49 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की तथा बाजार हिस्सेदारी में 46 आधार अंकों की बढ़त हासिल की।

बजाज लाइफ (जो शेयर बाजार में सूचीबद्ध नहीं है) ने अगस्त 23 में 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और वित्त वर्ष 24 में अब तक 67 आधार अंक की बाजार हिस्सेदारी हासिल की है।

First Published - September 11, 2023 | 11:32 PM IST

संबंधित पोस्ट