facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

बढ़ती मुश्किलों के बीच सलाहकार समिति बनाएगी Byju’s

बैजूस की बढ़ती मुश्किलों से निवेशक और शेयरधारकों की चिंता बढ़ी हुई है।

Last Updated- July 06, 2023 | 10:12 PM IST
कंपनी मंत्रालय का निर्देश, Byju’s मामले की जांच में तेजी लाएं, Company Ministry's instructions to speed up investigation into Byju's case

एडटेक दिग्गज बैजूस (Byju’s) के मुख्य कार्याधिकारी और संस्थापक बैजू रवींद्रन ने शेयरधारकों को बताया है कि कंपनी एक बोर्ड सलाहकार समिति (बीएसी) का गठन करेगी। 4 जुलाई को शेयरधारकों के साथ हुई आपातकालीन आम बैठक (ईजीएम) में इस पर चर्चा की गई थी।

रवींद्रन ने यह भी कहा कि अगले तीन सप्ताह में होने वाली ईजीएम के दौरान बीएसी के सदस्यों और इसकी संरचना के बारे में बताया जाएगा। बैजूस की बढ़ती मुश्किलों से निवेशक और शेयरधारकों की चिंता बढ़ी हुई है।

आकाश आईपीओ समयसीमा, ऑडिट समयसीमा, टीएलबी समाधान और फंड जुटाने जैसे मुद्दों के लिए ईजीएम बुलाई गई थी। मामले की करीब से नजर रखने वाले सूत्र ने कहा, ‘बीएसी एक कार्य समूह के रूप में काम करेगी। इसमें विश्वसनीय और विभिन्न कॉरपोरेट क्षेत्रों के अनुभवी स्वतंत्र निदेशक रहेंगे। इसका मूल उद्देश्य बैजूस के पैमाने, आकार और प्रदर्शन आकांक्षाओं वाली कंपनी के लिए उपयुक्त बोर्ड की संरचना और प्रशासन संरचना से संबंधित मामलों पर मुख्य कार्याधिकारी को सलाह और मार्गदर्शन प्रदान करना होगा।’

बैजूस के प्रबंधन ने शेयरधारकों से कहा है कि टर्म लोन बी के लिए लेनदारों के साथ बातचीत चल रही है और हमें उम्मीद है कि इसके परिणाम सकारात्मक रहेंगे। एक अन्य सूत्र ने कहा, ‘मुख्य कार्याधिकारी ने कहा है कि सक्रिय और रचनात्मक बातचीत हुई है और पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान को लेकर हम आश्वस्त हो सकते हैं, क्योंकि इसके कई कारण हैं। उन्होंने इस पर जोर दिया है कि इस मसले में शामिल दोनों पार्टियां कानूनी कार्यवाही से बचने और ऐसे समाधान की तलाश कर रहे हैं ताकि सभी को लाभ मिल सके।’

इसके अलावा, कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि रवींद्रन को पद छोड़ने या दैनिक परिचालन से हटने के लिए कहे जाने की खबरें सच नहीं हैं।

डीएसटी ग्लोबल में मैनेजिंग पार्टनर सौरभ गुप्ता ने कहा, ‘मैं इसकी पुष्टि कर सकता हूं कि ईजीएम में सीईओ को बदलने पर चर्चा नहीं हुई। यह विषय कभी नहीं आया और ईजीएम के एजेंडे में भी नहीं था।’

Byju’s की कुछ सहायक कंपनियों के वित्त वर्ष 2022 का ऑडिट पूरा

शेयरधारकों के साथ चर्चा में शामिल रहे बैजूस के मुख्य वित्तीय अधिकारी अजय गोयल ने कहा कि समूह की कुछ सहायक कंपनियों के वित्त वर्ष 2022 का ऑडिट पूरा हो गया है। समयसीमा को ध्यान में रखते हुए आकाश, व्हाइटहैट जूनियर और थिंक ऐंड लर्न का ऑडिट अभी जारी है।

सूत्र ने कहा, ‘प्रबंधन वित्त वर्ष 2022 का ऑडिट पूरा करने के लिए सितंबर अंत तक समयसीमा का फिर से ध्यान दिलाया है, जबकि वित्त वर्ष 2023 का ऑडिट दिसंबर के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।’ हाल के दिनों में शेयरधारकों के साथ कंपनी की यह दूसरी बैठक है। ऑडिटर डेलॉयट और तीन बोर्ड सदस्यों के इस्तीफे के बाद बीते 24 जून को रवींद्रन और गोयल समूह जनरल काउंसिल रोशन थॉमस ने शेयरधारकों के साथ एक वर्चुअल बैठक की थी।

प्राइवेट सर्कल के आंकड़ों के अनुसार, दिव्या गोकुलनाथ और रिजु रवींद्रन के साथ रवींद्रन के पास अभी मूल कंपनी थिंक ऐंड लर्न में 21.2 फीसदी की हिस्सेदारी है।

पिछले महीने, डेलॉयट के ऑडिट के पद इस्तीफा देने और पीक 15 पार्टनर्स, प्रोसस और चांग जुकरबर्ग इनिशिएटिव का प्रतिनिधित्व करने वाले तीन बोर्ड सदस्यों के इस्तीफे के बाद बैजूस के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे। इसके साथ ही बैजूस की अमेरिकी ऋणदाताओं के चल रहा विवाद भी शेयरधारकों और निवेशकों को चिंता में डाल दिया था।

First Published - July 6, 2023 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट