facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Byju’s Vs lenders: बैजूस के मुकदमे को ऋणदाताओं ने बताया निराधार, जिम्मेदारियों से पीछे हटने की कोशिश

ऋणदाताओं ने एक बयान में कहा है, ‘अपने ऋणदाताओं के खिलाफ बैजूस का निराधार कानूनी मामला अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हटने की कोशिश है।’

Last Updated- June 09, 2023 | 10:22 PM IST
कंपनी मंत्रालय का निर्देश, Byju’s मामले की जांच में तेजी लाएं, Company Ministry's instructions to speed up investigation into Byju's case

बैजूस (Byju’s) के ऋणों (1.2 अरब डॉलर) में करीब 85 प्रतिशत से ज्यादा संयुक्त भागीदारी रखने वाले ऋणदाताओं के समूह ने कहा है कि न्यूयार्क काउंटी की अदालत में एडटेक कंपनी द्वारा दायर ताजा मुकदमा निराधार है।

ऋणदाताओं ने एक बयान में कहा है, ‘अपने ऋणदाताओं के खिलाफ बैजूस का निराधार कानूनी मामला अपनी जिम्मेदारियों (जिनमें जरूरी भुगतान करना शामिल है) से पीछे हटने की कोशिश है।’

उनका कहना है कि ऋणदाताओं के समूह (21 वैश्विक संस्थागत निवेशक भी शामिल हैं) ने बार बार ऋण चूक की समस्या से निपटने के लिए पिछले 9 महीनों के दौरान कंपनी के साथ मिलकर काम किया है और आगे भी सहयोग बरकरार रहेगा।

उनका कहना है, ‘हालांकि बैजूस द्वारा जान-बूझकर डिफॉल्ट बने रहने पर, ऋणदाता समूह को ऋण समझौते से जुड़े सभी अधिकारों का इस्तेमाल करने का विकल्प उपलब्ध है। ’

हाउलिहान लॉकी ऋणदाता समूह के लिए वित्तीय सलाहकार के तौर पर काम कर रहे हैं और किर्कलैंड ऐंड एलिस एलएलपी, कहिल गॉर्डन ऐंड रीनडेल एलएलपी, और शीरमन ऐंड स्टर्लिंग एलएलपी कानूनी परामर्शदाता की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

बैजूस के एक अधिकारी ने ऋणदाताओं द्वारा दिए गए बयान पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है।

बैजूस ने अमेरिकी निवेश प्रबंधन फर्म रेडवुड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था और 1.2 अरब डॉलर के टर्म लोन बी (टीएलबी) भुगतान वसूली में तेजी लाने के ऋणदाताओं के प्रयासों को चुनौती दी। बैजूस इस ऋण पर करीब 4 करोड़ डॉलर का ब्याज चुकाने में भी विफल रही है।

कंपनी ने न्यूयार्क सुप्रीम कोर्ट में मामला दर्ज कराया और तर्क पेश किया कि ऋण समझौते की शर्तों के विपरीत रेडवुड ने ऋण का एक बड़ा हिस्सा खरीदा।

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि इस मामले में कानूनी प्रक्रिया डेलावेयर और न्यूयार्क दोनों में चल रही है, जिस वजह से पूरा टीएलबी विवादास्पद है। टीएलबी संस्थागत निवेशकों द्वारा अपने दीर्घावधि प्रतिफल बढ़ाने के लक्ष्य के साथ दिया जाने वाला मियादी ऋण होता है।

बैजूस की सहायक इकाई अल्फा पर हाल में ऋणदाताओं के एक समूह द्वारा डेलावेयर में मामला दर्ज कराया गया था, जिसका कंपनी पर 1.2 अरब डॉलर बकाया है। यह मुकदमा जीएलएएस ट्रस्ट कंपनी और निवेशक टिमोथी आर पॉल द्वारा बैजूस की अल्फा, टेंजिबल प्ले (ओस्मो), और रिजू रवींद्रन के खिलाफ दायर कराया गया।

बैजूस की अल्फा ने 1.2 अरब डॉलर का कर्ज लिया, और ऋणदाताओं को अपने ऋण सुरक्षित बनाने के लिए कुछ हिस्सा गिरवी रखना पड़ा।
बैजूस ने अपना 2020-21 का वित्तीय परिणाम करीब 18 महीने के विलंब के साथ सितंबर 2022 में पेश किया था।

कंपनी को वित्त वर्ष 2021 में 4,588 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जो उससे पूर्ववर्ती वर्ष के मुकाबले 19 गुना अधिक था। दस्तावेज के अनुसार, ‘इन सब विफलताओं से बैजूस अल्फा के ऋणदाताओं में सतर्कता देखने को मिली। ’

First Published - June 9, 2023 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट