facebookmetapixel
₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूरडायरेक्ट असाइनमेंट को बैंकों से वरीयता मिलने की संभावनासरकारी बैंकों में विदेशी निवेश 49% तक बढ़ाने की तैयारी, सरकार खोल सकती है दरवाजेलगातार तीन तिमाहियों की बढ़त के बाद कारोबारी धारणा में गिरावटसेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दीऋण के सार्वजनिक निर्गम में चुनिंदा निवेशकों को प्रोत्साहन पर विचार

निवेशकों के विद्रोह को रोकने के लिए Byju’s जुटाएगा 1 अरब डॉलर!

Byju's अगले दो हफ्तों में फंड जुटाने की प्रक्रिया पूरी करना चाहती है। जब रॉयटर्स ने कंपनी से कॉमेंट मांगा, तो उन्होंने तुरंत कोई जवाब नहीं दिया।

Last Updated- June 27, 2023 | 4:08 PM IST
Court rejects NCLAT order stopping bankruptcy proceedings against Byju's न्यायालय ने Byju's के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले NCLAT के आदेश को किया खारिज

Byju’s वर्तमान में 1 बिलियन डॉलर जुटाने के लिए संभावित नए निवेशकों के साथ चर्चा कर रहा है। वे ऐसा अपने कुछ मौजूदा निवेशकों के साथ टकराव से बचने के लिए कर रहे हैं जो उनके कुछ फैसलों से नाखुश हैं। ब्लूमबर्ग न्यूज ने अपने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।

एजुकेशन स्टार्टअप, बायजू, नए निवेशकों से बात कर रहा है कि अगर कंपनी को कभी बंद करने की जरूरत पड़ी तो उन्हें विशेष लाभ दिया जाएगा। इन फायदों में अन्य निवेशकों से पहले अपना पैसा वापस पाना शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा निवेशकों में से किसी को भी यह विशेष लाभ नहीं है।

जैसा कि रिपोर्ट में बताया गया है, Byju’s अगले दो हफ्तों में फंड जुटाने की प्रक्रिया पूरी करना चाहती है। जब रॉयटर्स ने कंपनी से कॉमेंट मांगा, तो उन्होंने तुरंत कोई जवाब नहीं दिया।

हाल ही में तीन बड़े निवेशक ग्रुप, पीक XV, प्रोसस एनवी और चैन-जुकरबर्ग इनिशिएटिव ने बायजू को छोड़ दिया। उन्होंने सार्वजनिक रूप से यह नहीं बताया कि वे क्यों चले गये। साथ ही, डेलॉयट नाम की कंपनी, जो बायजू के वित्तीय रिकॉर्ड की जांच करती है, उन्होंने उनके साथ काम करना बंद करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बायजू ने मार्च 2022 में समाप्त हुए वर्ष के लिए अपने वित्तीय विवरण साझा करने में काफी समय लिया।

First Published - June 27, 2023 | 4:08 PM IST

संबंधित पोस्ट