facebookmetapixel
ट्रंप ने भारत को फिर चेताया, कहा – अगर रूस का तेल नहीं रोका तो बढ़ाएंगे टैरिफ₹200 से सस्ते होटल स्टॉक पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, शुरू की कवरेज; 41% अपसाइड का टारगेटGold-Silver Price Today: सोने का भाव 1,37,000 रुपये के करीब, चांदी भी महंगी; चेक करें आज के रेटAadhaar PVC Card: नए साल की शुरुआत में बनवाएं नया PVC आधार कार्ड, सिर्फ ₹75 में; जानें कैसेवेनेजुएला के तेल से खरबों कमाने के लिए अमेरिका को लगाने होंगे 100 अरब डॉलर, 2027 तक दिखेगा असर!स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसला

निवेशकों के विद्रोह को रोकने के लिए Byju’s जुटाएगा 1 अरब डॉलर!

Byju's अगले दो हफ्तों में फंड जुटाने की प्रक्रिया पूरी करना चाहती है। जब रॉयटर्स ने कंपनी से कॉमेंट मांगा, तो उन्होंने तुरंत कोई जवाब नहीं दिया।

Last Updated- June 27, 2023 | 4:08 PM IST
Court rejects NCLAT order stopping bankruptcy proceedings against Byju's न्यायालय ने Byju's के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले NCLAT के आदेश को किया खारिज

Byju’s वर्तमान में 1 बिलियन डॉलर जुटाने के लिए संभावित नए निवेशकों के साथ चर्चा कर रहा है। वे ऐसा अपने कुछ मौजूदा निवेशकों के साथ टकराव से बचने के लिए कर रहे हैं जो उनके कुछ फैसलों से नाखुश हैं। ब्लूमबर्ग न्यूज ने अपने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।

एजुकेशन स्टार्टअप, बायजू, नए निवेशकों से बात कर रहा है कि अगर कंपनी को कभी बंद करने की जरूरत पड़ी तो उन्हें विशेष लाभ दिया जाएगा। इन फायदों में अन्य निवेशकों से पहले अपना पैसा वापस पाना शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा निवेशकों में से किसी को भी यह विशेष लाभ नहीं है।

जैसा कि रिपोर्ट में बताया गया है, Byju’s अगले दो हफ्तों में फंड जुटाने की प्रक्रिया पूरी करना चाहती है। जब रॉयटर्स ने कंपनी से कॉमेंट मांगा, तो उन्होंने तुरंत कोई जवाब नहीं दिया।

हाल ही में तीन बड़े निवेशक ग्रुप, पीक XV, प्रोसस एनवी और चैन-जुकरबर्ग इनिशिएटिव ने बायजू को छोड़ दिया। उन्होंने सार्वजनिक रूप से यह नहीं बताया कि वे क्यों चले गये। साथ ही, डेलॉयट नाम की कंपनी, जो बायजू के वित्तीय रिकॉर्ड की जांच करती है, उन्होंने उनके साथ काम करना बंद करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बायजू ने मार्च 2022 में समाप्त हुए वर्ष के लिए अपने वित्तीय विवरण साझा करने में काफी समय लिया।

First Published - June 27, 2023 | 4:08 PM IST

संबंधित पोस्ट