facebookmetapixel
PMAY Online Registration: ऑनलाइन आवेदन शुरू, घर बनने की राह हुई आसान6-9 महीनों में ₹792 तक जा सकता है Hospital Stock, ब्रोकरेज ने कहा – खरीदने का सही मौकानतीजों के बाद Kotak Mahindra Bank पर आया ₹2510 तक का टारगेट, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाहGold silver price today: सस्ते हुए सोना चांदी; खरीदारी से पहले चेक करें आज के रेटबाय नाउ, पे लेटर: BNPL से करें स्मार्ट शॉपिंग, आमदनी का 10-15% तक ही रखें किस्तेंअभी नहीं थमा टाटा ट्रस्ट में घमासान! मेहली मिस्त्री के कार्यकाल पर तीन ट्रस्टियों की चुप्पी ने बढ़ाया सस्पेंसStock Market Update: Sensex ने 550 पॉइंट की छलांग लगाई, निफ्टी 25,950 के पार; RIL-बैंकों की बढ़त से बाजार चहकासीमेंट के दाम गिरे, लेकिन मुनाफे का मौका बरकरार! जानिए मोतीलाल के टॉप स्टॉक्स और उनके टारगेटStocks To Watch Today: Lenskart की IPO एंट्री से बाजार में हलचल, आज इन दिग्गज शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजरEditorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहर

Blusmart को बड़े क्लाइमेट फंडों से मिल सकता है नया निवेश, अगले महीने फिर से चालू हो सकती हैं सेवाएं

सूत्र ने इसकी पु​ष्टि की है कि ब्लूस्मार्ट में कुछ मौजूदा निवेशक भी कंपनी में पैसा डालने को इच्छुक दिख रहे हैं।

Last Updated- April 27, 2025 | 9:58 PM IST
BluSmart
फाइल फोटो

इलेक्ट्रिक कैब सेवा प्रदाता ब्लूस्मार्ट अपना परिचालन बहाल करने के लिए दो बड़े आकार के क्लाइमेट एवं मोबिलिटी-फोकस्ड डिस्ट्रेस फंडों के साथ बातचीत कर रही है। इस घटनाक्रम से अवगत सूत्रों का कहना है कि ब्लूस्मार्ट में निवेश करने को इच्छुक इन फंडों के पास सौर, पवन और इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में कंपनियों का कायाकल्प करने का मजबूत अनुभव है।

एक सूत्र ने कहा, ‘ब्लूस्मार्ट में कुछ बड़े पूंजी फंडों को जोड़ने की को​शिश की जा रही है। दो बड़े, क्लाइमेट फंड ब्लूस्मार्ट पर नजर बनाए हुए हैं। ये फंड क्लाइमेट और मोबिलिटी क्षेत्र में परिचालन करते हैं।’ 

इसके अलावा, बिजनेस स्टैंडर्ड से बात करने वाले सूत्र ने बताया कि दोनों फंड आकार और निवेश प्रस्ताव, दोनों के संदर्भ में एवरसोर्स कैपिटल से बड़े हैं। खबरों के अनुसार, एवरसोर्स कैपिटल ने ब्लूस्मार्ट को खरीदने के लिए बातचीत की है और 850 करोड़ रुपये से लेकर 1,200 करोड़ रुपये के दायरे में प्रस्ताव रखा है। 

सूत्र ने इसकी पु​ष्टि की है कि ब्लूस्मार्ट में कुछ मौजूदा निवेशक भी कंपनी में पैसा डालने को इच्छुक दिख रहे हैं। मार्केट इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के अनुसार ब्लूस्मार्ट में वेंचर कैपिटल फर्म बीपी वेंचर्स की 13.1 फीसदी हिस्सेदारी है।

उन्होंने कहा, ‘इनमें से एक फंड दिल्ली में ब्लूस्मार्ट का एक बड़ा (बिजनेस-टू-बिजनेस-टू-कंज्यूमर) बी2बी2सी ग्राहक रहा है। वह दो साल से ब्लूस्मार्ट की सेवाओं का उपयोग कर रहा है और उसने आईआईटी दिल्ली, आईआईएम कलकत्ता और आईआईएम अहमदाबाद से शिक्षा ली है।’

कुछ प्रमुख निवेश फंडों में मैक्वेरी का ग्रीन इन्वेस्टमेंट ग्रुप, टीपीजी का द राइज फंड, लाइट​स्मिथ ग्रुप सम​र्थित क्लाइमेट रेजिलेंस ऐंड एडेप्टेशन फाइनैंस ऐंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर फैसिलिटी (क्राफ्ट), ब्रुकफील्ड ग्लोबल ट्रांजीशन फंड और ऐ​क्टिस लॉन्ग लाइफ इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड शामिल हैं।

सूत्रों का यह भी कहना है कि ब्लूस्मार्ट ने अगले महीने अपनी सेवाएं फिर से शुरू करने की योजना बनाई है। एक अन्य सूत्र ने कहा, ‘अगले कुछ हफ्तों में ब्लूस्मार्ट को फिर से पटरी पर लाने और मई में फिर से परिचालन शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।’

हालांकि, सूत्रों का कहना है कि कोई भी नया निवेश सौदा इस बात पर निर्भर करेगा कि अनमोल जग्गी कितनी जल्दी अपना इस्तीफा देते हैं। मौजूदा समय में वे ब्लूस्मार्ट के बोर्ड के चेयरमैन और कंपनी में 25.14 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़े शेयरधारक हैं। 

दोनों भाई- अनमोल जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी ब्लूस्मार्ट के सह-संस्थापक और जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रवर्तक एवं निदेशक हैं। हाल के आदेश में, बाजार नियामक सेबी ने जग्गी बंधुओं को धोखाधड़ी और कोष गबन की वजह से प्रतिभूति बाजार से प्रतिबं​धित कर दिया है। बाजार नियामक ने इन बंधुओं को किसी भी सूचीबद्ध फर्म में बड़े पद संभालने से भी रोक दिया है।

ब्लूस्मार्ट ने 16 अप्रैल को दिल्ली-एनसीआर, बेंगलूरु और मुंबई में कैब बुकिंग बंद कर दी। हालांकि कंपनी का मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध बना हुआ है, लेकिन उपयोगकर्ता राइड-बुकिंग प्रक्रिया पूरी करने के लिए टाइम स्लॉट नहीं चुन सकते हैं।

First Published - April 27, 2025 | 9:58 PM IST

संबंधित पोस्ट