Blue Star ने गर्मियों के मौसम के दौरान बेमौसम बारिश और अक्टूबर एवं नवंबर में बढ़ी मांग के कारण इस त्योहारी सीजन में पिछले साल से 30 फीसदी ज्यादा एयर कंडीशनर बेचे। करीब 90 फीसदी ग्राहकों ने कंपनी के एयर कंडीशनर की पहली बार खरीदारी की।
Blue Star के प्रबंध निदेशक बी त्यागराज ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘पिछले साल के मुकाबले इस त्योहारी सीजन 30 फीसदी की वृद्धि करेंगे। जब भी गर्मियों का मौसम खत्म होता है, तो मांग सामने आती है।’
उन्होंने कहा कि कंपनी वाणिज्यिक रेफ्रिजेरेटर में अभूतपूर्व वृद्धि देख रही है क्योंकि शोरूम, कारखानों, डेटा केंद्रों और मेट्रो रेलवे से ऑर्डर मिल रहे हैं। त्यागराजन ने कहा, ‘कस्बाई और छोटे शहरों के वाणिज्यिक स्थानों से भी ऑर्डर आ रहे हैं, जहां होटल और अस्पताल खुल रहे हैं और वृद्धि को बढ़ा रहे हैं।’
हालांकि, कंपनी के पास वाणिज्यिक परिसरों से मजबूत मांग नहीं आ रही है। सितंबर महीने में कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी अगले पांच वर्षों में क्षमता विस्तार के लिए इस रकम का इस्तेमाल करेगी।
Blue Star फिलहाल महाराष्ट्र के वाडा क्षेत्र में अपनी डीप फ्रीजर सुविधा का विस्तार कर रही है क्योंकि कंपनी अब ग्रामीण बाजारों से आइसक्रीम बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 300 लीटर से कम के रेफ्रिजरेटर बनाने लगी है।
चूंकि विभिन्न कंपनियां ग्रामीण इलाकों में भी आइसक्रीम की पहुंच बढ़ाने पर जोर दे रही हैं इसलिए रेफ्रिजरेटर का आकार घटकर लगभग 150 से 200 लीटर रह गया है।
कंपनी इस रकम का उपयोग अनुसंधान और विकास के लिए भी करेगी और डिजिटलीकरण में भी कंपनी निवेश करेगी। त्यागराजन ने कहा कि कंपनी यह सुनिश्चित करने के लिए अनुसंधान एवं विकास में निवेश कर करेगी कि उसके उत्पादों पर छूट न हो मगर ये विभिन्न मूल्य बिंदुओं पर उपलब्ध हों।
त्यागराजन ने कहा कि 15 हजार करोड़ रुपये की कंपनी बनने के लिए काफी कुछ करना होगा। Blue Star ने 8 हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक कंपनी की कमाई 10,000 करोड़ रुपये के पार होने की उम्मीद है। कंपनी को उम्मीद है कि वह अगले तीन से चार वर्षों में 15 हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है।