facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

Blackstone ने केयर हॉस्पिटल्स और किम्सहेल्थ में 1 अरब डॉलर का निवेश किया

केयर हॉस्पिटल चलाने वाली क्वालिटी केयर के साथ किम्सहेल्थ में खरीदेगी 80 फीसदी हिस्सेदारी

Last Updated- October 30, 2023 | 10:35 PM IST
Blackstone

निजी इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन ने आज कहा कि उसने केयर हॉस्पिटल्स नेटवर्क का संचालन करने वाले हॉस्पिटल प्लेटफॉर्म क्वालिटी केयर इंडिया (क्यूसीआईएल) में 72.5 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। ब्लैकस्टोन और टीपीजी समर्थित क्यूसीआईएल ने किम्सहेल्थ में करीब 80 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए पुख्ता करार पर हस्ताक्षर किया है।

किम्सहेल्थ का मूल्यांकन 40 करोड़ डॉलर है। घटनाक्रम के जानकार सूत्रों ने बताया कि क्यूसीआईएल और किम्सहेल्थ में ब्लैकस्टोन का कुल निवेश करीब 1 अरब डॉलर रहने का अनुमान है।

एवरकेयर हेल्थ फंड के जरिये केयर हॉस्पिटल्स में टीपीजी का निवेश बना रहेगा और सौदे के बाद क्यूसीआईएल में उसकी हिस्सेदारी करीब 27.5 फीसदी होगी। किम्सहेल्थ के संस्थापक चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. एमआई सहदुल्ला के पास किम्सहेल्थ में 20 फीसदी हिस्सेदारी होगी और वे पहले की तरह अस्पताल कारोबार चलाते रहेंगे।

ब्लैकस्टोन द्वारा केयर हॉस्पिटल्स के अधिग्रहण और फिर केयर द्वारा किम्सहेल्थ के अधिग्रहण से यह भारत का सबसे बड़े अस्पताल प्लेटफॉर्मों में शुमार हो जाएगा, जिसके देश के 11 शहरों में 23 अस्पताल और 4,000 बेड होंगे। एस्टर डीमए और फोर्टिस हेल्थकेयर के पास भी देश में करीब 4,000 बेड हैं, जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स के पास 9,000 से ज्यादा बेड हैं। मणिपाल हॉस्पिटल्स देश भर में 8,000 से ज्यादा बेड वाले अस्पताल चला रही है।

ब्लैकस्टोन पीई के प्रबंध निदेशक गणेश मणि ने कहा, ‘भारत के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में ब्लैकस्टोन का पहला निवेश करने और टीपीजी की साझेदारी में देश की सबसे बड़ी हेल्थकेयर श्रृंखला में से एक बनने पर हमें खुशी है।’ खबरों के मुताबिक किम्सहेल्थ के अधिग्रहण की दौड़ में मैक्स हेल्थकेयर, टेमासेक के निवेश वाली मणिपाल हॉस्पिटल्स आदि शामिल थीं मगर ब्लैकस्टोन ने सबको पछाड़ते हुए बाजी मार ली।

किम्सहेल्थ की आय वित्त वर्ष 2022-23 में 16 फीसदी बढ़कर 967.6 करोड़ रुपये रही और एबिटा 26 फीसदी बढ़कर 186.7 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी का कर पश्चात मुनाफा 39 फीसदी बढ़कर 141.9 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी कुल 1,400 बेड के साथ केरल में चार अस्पताल चलाती है।

टीपीजी के पार्टनर अंकुर थडाणी ने कहा कि भारत और दक्षिण एशिया में नेटवर्क के साथ केयर हॉस्पिटल्स ग्रुप के निर्माण में अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए ब्लैकस्टोन के साथ साझेदारी करते हुए टीपीजी उत्साहित है।

सहदुल्ला की पुरानी भूमिका बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि इससे कारोबार को वृद्धि के अगले चरण में पहुंचाने में मदद मिलेगी। ट्रृ नॉर्थ इस लेनदेन के तहत किम्सहेल्थ में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी। एकीकृत प्लेटफॉर्म 30 क्लीनिकल विशेषज्ञताओं में सेवाएं उपलब्ध कराएगा। इनमें हृदयरोग विज्ञान, कैंसर चिकित्सा, न्यूरोसाइंसेज, रीनल साइंस, ऑर्थोपेडिक्स, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी और एकीकृत अंग प्रत्यारोपण शामिल हैं।

बार्कलेज और रोथ्सचाइल्ड ने इस सौदे के लिए टीपीजी के वित्तीय सलाहकार के रूप में काम किया। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने किम्सहेल्थ और उसके शेयरधारकों के लिए सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं दी। केयर हॉस्पिटल्स लेनदेन पर ब्लैकस्टोन की सलाहकार 03 कैपिटल थी।

शार्दूल अमरचंद मंगलदास ने टीपीजी और किम्सहेल्थ के लिए कानूनी सलाहकार के रूप में काम किया। देसाई दीवानजी ने ट्रू नॉर्थ के लिए और ट्राईलीगल ने ब्लैकस्टोन के लिए कानूनी सलाहकार के रूप में काम किया।

First Published - October 30, 2023 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट