facebookmetapixel
उच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनीअर्थशास्त्रियों का अनुमान: GST कटौती से महंगाई घटेगी, RBI कर सकता है दरों में कमीअमेरिकी टैरिफ और विदेशी बिकवाली से रुपये की हालत खराब, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा; RBI ने की दखलअंदाजी

Biocon Biologics का नई दवाओं पर दांव, FY25 में बायोसिमिलर की जोरदार ग्रोथ से अमेरिका और उभरते बाजारों में जमी धाक

20 करोड़ डॉलर के राजस्व वाले करीब चार बायोसिमिलर के साथ सालाना आधार पर 15 प्रतिशत राजस्व वृद्धि हासिल करना बड़ी उपलब्धि है।

Last Updated- May 19, 2025 | 11:34 PM IST
Biocon Biologics MD and CEO Shrihas Tambe
बायोकॉन बायोलॉजिक्स के एमडी और सीईओ श्रीहास तांबे

बायोकॉन बायोलॉजिक्स (बीबीएल) ने वित्त वर्ष 25 में जोरदार वृद्धि दर्ज की। यह बढ़ोतरी अमेरिका और उभरते बाजारों में बायोसिमिलर बाजार की हिस्सेदारी में वृद्धि से हुई। प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्या​धिकारी श्रीहास तांबे ने अंजलि सिंह और अनीका चटर्जी के साथ बातचीत में कंपनी की दवा योजनाओं, इंसुलिन की रणनीति, जीएलपी-1 योजनाओं और वैश्विक मौजूदगी मजबूत करने के प्रयासों के बारे में बताया। प्रमुख अंश ..

वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में बायोकॉन बायोलॉजिक की वृद्धि के प्रमुख संचालक क्या थे?

20 करोड़ डॉलर के राजस्व वाले करीब चार बायोसिमिलर के साथ सालाना आधार पर 15 प्रतिशत राजस्व वृद्धि हासिल करना बड़ी उपलब्धि है। इससे हमारे उत्पादों में ग्राहकों के दृढ़ विश्वास और हमारे कारोबारेां के सफल एकीकरण का पता चलता है। यह वृद्धि बाजार में हिस्सेदारी बढ़ने से हुई है, विशेष रूप से अमेरिका में जहां हमारी बायोसिमिलर पेगफिलग्रास्टिम (फुलफिला) और ट्रैस्टुजुमाब (ओगिवरी) की अब क्रमशः 30 प्रतिशत और 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह पिछले वर्ष की तुलना में दो गुना है। अमेरिका के अलावा हमने उभरते बाजारों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है और प्रमुख निविदाएं हासिल की हैं जिन्होंने हमारी समूची वृद्धि में योगदान दिया है।

कंपनी ने पांच नए औषधि उत्पादों के बारे में बताया है। जिन चिकित्सा क्षेत्रों के लिए ये दवा लाई जाएंगी, उन क्षेत्रों के साथ-साथ क्या आप समयसीमा और भारत संबंधी विवरण बताएंगे?

हमारे पास 5 उत्पाद हैं। इन्हें अगले 12-18 महीनों में पेश किया जाएगा। हमने हाल में इम्यूनोलॉजी क्षेत्र में येसिंटेक पेश की है, जो अमेरिका और यूरोप दोनों में 10 अरब डॉलर वाली दवा स्टेलारा की बायोसिमिलर है। इसे हम भारत में भी लाएंगे। हमारा दूसरा उत्पाद इंसुलिन एस्पार्ट है। हमें कैलेंडर वर्ष 2025 तक इसकी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। तीसरी दवा येसाफिली है, जो नेत्र विज्ञान में उपयोग की जाने वाली एफ्लिबरसेप्ट की बायोसिमिलर है। हम इसे जुलाई में कनाडा में पेश कर रहे हैं और साल 2026 की दूसरी छमाही में अमेरिका में पेश करने के लिए मूल निर्माता के साथ समझौता कर लिया है। हमारा चौथा उत्पाद डेनोसुमैब है। पांचवां उत्पाद बेवाकिजुमैब है।

हमें प्रमुख बाजारों में इंसुलिन की मांग के बारे में बताएं और वियाट्रिस के अधिग्रहण के बाद क्या आपके लिए नए बाजार खुले हैं?

इंसुलिन में मेक्सिको और मलेशिया हमारे लिए काफी दमदार बाजार बने हुए हैं क्योंकि हमारे पास इनकी क्रमशः 90 प्रतिशत और 60 प्रतिशत से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी है। लेकिन इनके अलावा हमने अन्य देशों में भी बाजार हिस्सेदारी हासिल की है। जरूरी नहीं कि ऐसा वियाट्रिस अधिग्रहण की वजह से है, क्योंकि उभरते बाजारों में हमारी पहले से ही जोरदार मौजूदगी थी। इस अधिग्रहण ने वास्तव में हमें उन बाजारों तक पहुंच प्रदान की, जहां हम पहले नहीं थे, मुख्य रूप से अमेरिका और यूरोप के कुछ हिस्सों में।

अगले साल सेमाग्लूटाइड का पेटेंट खत्म होने के बाद क्या बायोकॉन बायोलॉजिक्स की इस श्रेणी में वजन घटाने वाली अपनी दवा विकसित करने या उतारने की योजना है?

हां। हालांकि अब कई लोगों की निगाह जीएलपी-1 विकास पर है। लेकिन यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह किसी गोली बनाने जितना सीधा नहीं है। इंसुलिन का हमारा बुनियादी ढांचा जीएलपी-1 उत्पादन के लिए अत्यधिक लचीला है। दूसरे लोगों के विपरीत, जिन्हें इन इकाइयों को बनाने के लिए निवेश की जरूरत पड़ेगी, हम पहले से ही पूरी तरह से एकीकृत हैं।

First Published - May 19, 2025 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट