facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

SpiceJet के निवेशकों के लिए बड़ी खबर, एयरलाइन के शेयरों में आया उछाल

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक के बाद कंपनी के स्टॉक बुधवार को 4 फीसदी ऊपर होकर 31.16 के स्तर पर बंद हुए।

Last Updated- November 28, 2023 | 10:39 AM IST
Spicejet Q2FY26 results

SpiceJet Share Today: स्पाइसजेट ( SpiceJet) की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में लिए गए फैसले के बाद एयरलाइन के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के स्टॉक बुधवार को 4 फीसदी ऊपर होकर 31.16 के स्तर पर बंद हुए। आज यानी गुरुवार को भी स्टॉक में तेजी बरकरार है। ये 3.66 फीसदी की बढ़त के साथ 32.30 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। बता दें कि पिछले साल अगस्त से कंपनी के स्टॉक में लगातार गिरावट देखने को मिली रही थी। ये 50 के स्तर से 23 मई तक 25 के स्तर से भी नीचे आ गिरा था।

12 जुलाई को SpiceJet के प्रमोटर अजय सिंह ने की थी घोषणा

स्पाइसजेट (SpiceJet) के प्रमोटर अजय सिंह (Ajay Singh) ने एयरलाइन में बुधवार को 500 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की। उन्होंने इसकी जानकारी शेयर बाजार को दी। सिंह ने यह फैसला बुधवार को हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में लिया।

अजय सिंह ने कहा ‘मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि मैं कंपनी में 500 करोड़ रुपये का निवेश करूंगा।’ साथ ही उन्होने कहा कि स्पाइसजेट का भविष्य उज्ज्वल है और वह इसे इसकी पूर्ण क्षमता हासिल करवाने में पूरी मदद करेंगे।

ये भी पढ़ें : डिज्नी का कारोबार खरीदने में प्राइवेट इक्विटी कंपनियों की रुचि!

SpiceJet की तरफ से बयान दिया गया कि फंड जुटाने के तरीकों पर चर्चा के लिए 12 जुलाई को हुई बैठक में एयरलाइन के प्रमोटर अजय सिंह ने निवेश करने का ऑफर दिया।

वहीं एयरलाइन ने जानकारी दी कि इस निवेश के बाद एयरलाइन को सरकार की तरफ से इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) के तहत 206 करोड़ रुपये की एडिशनल क्रेडिट फैसिलिटी पाने में भी मदद मिल जाएगी।

स्पाइसजेट वर्ष 2018-19 (वित्त वर्ष 19) से घाटे में चल रही है। कंपनी का समेकित शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 22 में बढ़कर 1,744.2 करोड़ हो गया, जो वित्त वर्ष 21 में 1,029 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें : वित्त वर्ष 2024 में भारत में बढ़ेगी टायर की मांग 6-8%

First Published - July 13, 2023 | 10:09 AM IST

संबंधित पोस्ट