facebookmetapixel
सिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भाव

SpiceJet: प्रमोटर अजय सिंह स्पाइसजेट में करेंगे 500 करोड़ रुपये निवेश

स्पाइसजेट वर्ष 2018-19 (वित्त वर्ष 19) से घाटे में चल रही है। कंपनी का समेकित शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 22 में बढ़कर 1,744.2 करोड़ हो गया, जो वित्त वर्ष 21 में 1,029 करोड़ रुपये थ

Last Updated- July 12, 2023 | 10:49 PM IST
Spicejet Q2FY26 results

स्पाइसजेट के प्रवर्तक अजय सिंह ने नए इक्विटी शेयरों और/या परिवर्तनीय साधनों की खरीद करते हुए विमानन कंपनी में 500 करोड़ रुपये लगाने का फैसला किया है। कंपनी ने आज यह जानकारी दी। नियामक के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा था कि नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनी 22 जून से ‘एहतियाती’ उपाय के रूप में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ‘बढ़ी हुई निगरानी’ के अधीन है।

अजय सिंह, जो इस विमानन कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भी हैं, ने कहा ‘मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि मैं कंपनी में 500 करोड़ रुपये का निवेश करूंगा। स्पाइसजेट का भविष्य उज्ज्वल है और मैं इसे इसकी पूर्ण क्षमता हासिल करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’31 मार्च, 2023 तक अजय सिंह और उनके परिवार के पास विमानन कंपनी में 46.95 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

सिंह ने कहा कि यह निवेश विमानन कंपनी को अपनी विकास योजनाओं में तेजी लाने और बाजार में नए अवसरों पर कब्जा करने, अपना राजस्व और मुनाफा बढ़ाने की अनुमति देगा। हम टिकाऊ और लाभदायक कारोबार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह निवेश उस प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है।

विमानन कंपनी ने कहा कि सिंह द्वारा इस धन के निवेश से स्पाइसजेट केंद्र सरकार की आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत 206 करोड़ रुपये की अतिरिक्त क्रेडिट सुविधाओं की हकदार हो जाएगी। स्पाइसजेट वर्ष 2018-19 (वित्त वर्ष 19) से घाटे में चल रही है। कंपनी का समेकित शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 22 में बढ़कर 1,744.2 करोड़ हो गया, जो वित्त वर्ष 21 में 1,029 करोड़ रुपये था।

First Published - July 12, 2023 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट