facebookmetapixel
बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ साक्षात्कार में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंडग्लोबल एडटेक फर्म XED 1.2 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए गिफ्ट सिटी में पहला आईपीओ लाने को तैयारअंडमान, बंगाल और सौराष्ट्र बेसिन में डीपवॉटर मिशन के तहत बड़े पैमाने पर ड्रिलिंग शुरू करने की तैयारीबाजार हलचल: सुस्ती के बीच आईपीओ की तैयारी में टाटा कैपिटल, Nifty-50 जा सकता है 25 हजार के पारIndia-EU FTA: 8 सितंबर से वार्ता का 13वां दौर होगा शुरू, गतिरोध खत्म करने को लेकर राजनीतिक दखल की संभावना

SpiceJet: प्रमोटर अजय सिंह स्पाइसजेट में करेंगे 500 करोड़ रुपये निवेश

स्पाइसजेट वर्ष 2018-19 (वित्त वर्ष 19) से घाटे में चल रही है। कंपनी का समेकित शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 22 में बढ़कर 1,744.2 करोड़ हो गया, जो वित्त वर्ष 21 में 1,029 करोड़ रुपये थ

Last Updated- July 12, 2023 | 10:49 PM IST
SpiceJet successfully settles $23.39 million dispute with Aircastle, Wilmington Trust SpiceJet ने एयरकैसल, विलमिंगटन ट्रस्ट के साथ 2.339 करोड़ डॉलर का विवाद सफलतापूर्वक सुलझाया

स्पाइसजेट के प्रवर्तक अजय सिंह ने नए इक्विटी शेयरों और/या परिवर्तनीय साधनों की खरीद करते हुए विमानन कंपनी में 500 करोड़ रुपये लगाने का फैसला किया है। कंपनी ने आज यह जानकारी दी। नियामक के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा था कि नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनी 22 जून से ‘एहतियाती’ उपाय के रूप में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ‘बढ़ी हुई निगरानी’ के अधीन है।

अजय सिंह, जो इस विमानन कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भी हैं, ने कहा ‘मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि मैं कंपनी में 500 करोड़ रुपये का निवेश करूंगा। स्पाइसजेट का भविष्य उज्ज्वल है और मैं इसे इसकी पूर्ण क्षमता हासिल करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’31 मार्च, 2023 तक अजय सिंह और उनके परिवार के पास विमानन कंपनी में 46.95 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

सिंह ने कहा कि यह निवेश विमानन कंपनी को अपनी विकास योजनाओं में तेजी लाने और बाजार में नए अवसरों पर कब्जा करने, अपना राजस्व और मुनाफा बढ़ाने की अनुमति देगा। हम टिकाऊ और लाभदायक कारोबार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह निवेश उस प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है।

विमानन कंपनी ने कहा कि सिंह द्वारा इस धन के निवेश से स्पाइसजेट केंद्र सरकार की आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत 206 करोड़ रुपये की अतिरिक्त क्रेडिट सुविधाओं की हकदार हो जाएगी। स्पाइसजेट वर्ष 2018-19 (वित्त वर्ष 19) से घाटे में चल रही है। कंपनी का समेकित शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 22 में बढ़कर 1,744.2 करोड़ हो गया, जो वित्त वर्ष 21 में 1,029 करोड़ रुपये था।

First Published - July 12, 2023 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट