facebookmetapixel
क्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंके

भारती का रिटेल में आगाज

Last Updated- December 05, 2022 | 9:44 PM IST

रिटेल के बढ़ते बाजार से मुनाफा कमाने की अपनी योजना को भारती एंटरप्राइजेज के मुखिया सुनील मित्तल ने अमली जामा पहना ही दिया।


उनकी कंपनी भारती रिटेल ने आज अपना पहला रिटेल स्टोर ईजी डे खोल दिया। इस कारोबार में कंपनी लगभग 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।भारती रिटेल ने पंजाब के लुधियाना शहर में यह स्टोर खोला। वहां कंपनी के 3 स्टोर खुल रहे हैं। हालांकि कंपनी ने ईजी डे के कुल स्टोरों की संख्या नहीं बताई, लेकिन उसके वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक देश भर के सभी बड़े शहरों और कस्बों में इन्हें स्थापित करने की उसकी योजना है।


सबसे पहले कंपनी ईजी डे जैसे छोटे स्टोर खोलेगी। उसके बाद देश भर में सुपरमार्केट और हाइपरमार्केट खोलने की भी उसकी योजना है। भारती ने रिटेल में 10,000 करोड़ रुपये के निवेश का जो ऐलान किया है, वह चरणबद्ध तरीके से 2012 तक किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक वह इसमें तकरीबन 60,000 लोगों को रोजगार देगी।


हालांकि भारती ने रिटेल कारोबार के लिए दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी वाल मार्ट के साथ भी करार किया है, लेकिन ईजी डे उस साझे उपक्रम का हिस्सा नहीं है। साझे उपक्रम के तहत पहला स्टोर चालू वर्ष के अंत तक खुलने की उम्मीद है। ईजी डे खोलने के साथ ही भारती रिटेल किशोर बियाणी के फ्यूचर समूह, रिलायंस रिटेल, आरपीजी समूह के स्पेंसर्स और आदित्य बिड़ला समूह के मुकाबले खड़ी हो गई है। ईजी डे में रोजमर्रा की जरूरत का सामान, स्टेशनरी, प्रसंस्कृत खाद्य, डेयरी उत्पाद बेचे जाएंगे।

First Published - April 17, 2008 | 12:47 AM IST

संबंधित पोस्ट