facebookmetapixel
‘लॉयल्टी’ बन रही भारत के डिजिटल पेमेंट की नई करेंसी, हर 5 में से 1 लेनदेन का जरिया बनीFY26 में 6.8% से ज्यादा रह सकती है भारत की GDP ग्रोथ: BFSI समिट में बोले सीईए अनंत नागेश्वरनवैश्विक चुनौतियों के बीच भारत की रफ्तार 6.8% पर नहीं रुकेगी: RBI डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ताCoal India Q2FY26 Result: मुनाफा 32% घटकर ₹4,263 करोड़ रह गया, ₹10.25 के डिविडेंड का किया ऐलानLenskart IPO: चीन के सस्ते माल को चुनौती देने वाली भारतीय कंपनीAdani Group: 14% तक उछले अदाणी ग्रुप के शेयर! क्या फिर लौट आया वो सुनहरा दौर?Suzlon: मैनेजमेंट में बदलाव से शेयर का मूड सुधरा, 4% से ज्यादा उछला; 15 दिसंबर को नए CFO संभालेंगे कमानकभी 11% थी महंगाई, अब सिर्फ 4%! अर्थशास्त्रियों ने बताई 10 साल की सबसे बड़ी सफलता की कहानीकैपिटल मार्केट और बैंक ही देंगे अर्थव्यवस्था को नई उड़ान: BFSI समिट में बोले KV KamathSBI की दो बड़ी कंपनियां होंगी शेयर बाजार में लिस्ट, समय अभी तय नहीं: चेयरपर्सन सेट्टी

Bharti Airtel ने 2016 में खरीदे गए स्पेक्ट्रम के लिए 8,465 करोड़ रुपये का प्रीपेमेंट किया

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस देनदारी पर 9.3 प्रतिशत का ब्याज दर लागू था।

Last Updated- September 30, 2024 | 6:17 PM IST
Bharti Airtel

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने सोमवार को घोषणा की कि उसने 2016 में खरीदे गए स्पेक्ट्रम के लिए सरकार को 8,465 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस देनदारी पर 9.3 प्रतिशत का ब्याज दर लागू था।

बयान में बताया गया, “भारत के प्रमुख टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं में से एक भारती एयरटेल ने आज टेलीकॉम विभाग (भारत सरकार) को 2016 में खरीदे गए स्पेक्ट्रम के लिए 8,465 करोड़ रुपये का एडवांस भुगतान किया है।”

कंपनी ने यह भी बताया कि जून में उसने टेलीकॉम विभाग को 7,904 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान किया था, जिससे 2012 से 2015 के बीच खरीदे गए स्पेक्ट्रम की सभी टाली गई देनदारियों का निपटारा कर दिया गया। कंपनी ने कहा, “इससे कंपनी ने 2012 और 2015 में खरीदे गए स्पेक्ट्रम से जुड़ी सभी टाली गई देनदारियों का पूरा भुगतान कर दिया है, जिन पर क्रमशः 9.75% और 10% का ब्याज था।”

मनीकंट्रोल में छपी खबर के मुताबिक, इस साल जनवरी में, भारती एयरटेल ने 2015 की नीलामी में खरीदे गए एयरवेव्स के लिए टेलीकॉम विभाग को 8,325 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान किया था, जिससे उसने अपनी कुछ टाली गई देनदारियों का निपटारा किया। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - September 30, 2024 | 6:17 PM IST

संबंधित पोस्ट