टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने सोमवार को घोषणा की कि उसने 2016 में खरीदे गए स्पेक्ट्रम के लिए सरकार को 8,465 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस देनदारी पर 9.3 प्रतिशत का ब्याज दर लागू था।
बयान में बताया गया, “भारत के प्रमुख टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं में से एक भारती एयरटेल ने आज टेलीकॉम विभाग (भारत सरकार) को 2016 में खरीदे गए स्पेक्ट्रम के लिए 8,465 करोड़ रुपये का एडवांस भुगतान किया है।”
कंपनी ने यह भी बताया कि जून में उसने टेलीकॉम विभाग को 7,904 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान किया था, जिससे 2012 से 2015 के बीच खरीदे गए स्पेक्ट्रम की सभी टाली गई देनदारियों का निपटारा कर दिया गया। कंपनी ने कहा, “इससे कंपनी ने 2012 और 2015 में खरीदे गए स्पेक्ट्रम से जुड़ी सभी टाली गई देनदारियों का पूरा भुगतान कर दिया है, जिन पर क्रमशः 9.75% और 10% का ब्याज था।”
मनीकंट्रोल में छपी खबर के मुताबिक, इस साल जनवरी में, भारती एयरटेल ने 2015 की नीलामी में खरीदे गए एयरवेव्स के लिए टेलीकॉम विभाग को 8,325 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान किया था, जिससे उसने अपनी कुछ टाली गई देनदारियों का निपटारा किया। (PTI के इनपुट के साथ)