आईटी सेवा प्रदाता विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी ने बुधवार को कहा कि बैंकिंग, फाइनैंशियल सर्विस, और बीमा (BFSI) तथा प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में कंपनी के ग्राहक लागत-अनुकूल सौदों पर ज्यादा खर्च कर रहे हैं और कम जरूरी खर्च में कमी ला रहे हैं।
BFSI विप्रो का सबसे बड़ा वर्टिकल है और वित्त वर्ष 2023 में कुल राजस्व में इसका करीब 35 प्रतिशत योगदान रहा। वहीं प्रौद्योगिकी क्षेत्र का योगदान 11.4 प्रतिशत रहा।
प्रेमजी ने कंपनी की ऑनलाइन के माध्यम से आयोजित 77वीं सालाना आम बैठक में कहा, ‘पिछले साल वृहद आर्थिक परिवेश चुनौतीपूर्ण था और आगे भी बना रहेगा, भले ही महामारी दूर हो चुकी है, क्योंकि यूक्रेन युद्ध अपने दूसरे वर्ष में प्रवेश कर गया है और वैश्विक ब्याज दरें लगातार ऊंची बनी हुई हैं। इन कारकों से खासकर वित्त वर्ष 2023 की दूसरी छमाही में ग्राहक खर्च प्रभावित हुआ।’
प्रेमजी ने कहा, ‘हम इस बदलाव के लिए तैयार थे। वृद्धि के साथ साथ कुशलता, दोनों के संदर्भ में समाधानों के हमारे मजबूत पोर्टफोलियो से हमें तेजी से और स्थायी तौर पर बदलाव लाने में मदद मिली। मैं आपको यह बताकर बेहद उत्साहित हूं कि हमने वर्ष का समापन 28 प्रतिशत (वित्त वर्ष 2022 के मुकाबले) की मजबूत ऑर्डर बुकिंग वृद्धि के साथ किया।’
आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (AI) विप्रो का मुख्य क्षेत्र रहेगा। उन्होंने कहा, ‘पिछले कई महीनों में आपने ध्यान दिया होगा कि एआई को लेकर चर्चाएं तेज हुई हैं, खासकर जेनरेटिव AI, Chatgpt को लेकर।’