facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

Beverage Sector: भारत में बढ़ती प्रतिस्पर्धा से कोका-कोला को चुनौती, लोकल ब्रांड्स बने सहारा

कैम्पा कोला समेत क्षेत्रीय ब्रांड्स से मुकाबला, थम्स अप-माजा जैसी देसी पेशकश से कोका-कोला को बढ़त

Last Updated- January 29, 2025 | 11:34 PM IST
Jubilant Bhartia will buy 40 percent stake in Coca-Cola's bottling unit जुबिलैंट भरतिया खरीदेगा Coca-Cola की बॉटलिंग इकाई में 40 फीसदी हिस्सा

बेवरेज क्षेत्र में क्षेत्रीय और अन्य प्रमुख कंपनियों से प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। भारत में कोका-कोला कंपनी का कहना है कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा कंपनी के लिए भी चुनौती बनी हुई है। हालांकि अटलांटा स्थित बेवरेज दिग्गज के अध्यक्ष और मुख्य वित्तीय अधिकारी जॉन मर्फी ने मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा कि भारत में उसका पोर्टफोलियो मजबूत है, क्योंकि उसे यहां स्थानीय ब्रांडों से मदद मिल रही है।

मर्फी ने कहा, ‘भारत के मामले में, प्रतिस्पर्धियों में कैम्पा (कोला) इनमें से एक है। कई स्थानीय और क्षेत्रीय कंपनियां हैं जो बहुत अच्छा काम कर रही हैं। हमारे पास वरुण (बेवरेज) के दोस्त हैं जो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, और यह हमारे लिए चुनौती है।’

उन्होंने कहा, ‘भारत में हमारा पोर्टफोलियो दुनिया में किसी भी अन्य स्थान की तुलना में अधिक मजबूत है, क्योंकि हमारे पोर्टफोलियो में थम्स अप, माजा और लिम्का जैसे स्थानीय ब्रांडों की ताकत है, जो हमें अन्य कई बाजारों में नहीं मिलती।’

उन्होंने कहा कि कंपनी को अपने पैरों पर खड़े रहना होगा, बदलाव लाना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि वह उन क्षमताओं में निवेश करे जिनकी उसे जरूरत है। मर्फी ने कहा कि कंपनी के बारे में अच्छी बात यह है कि यह देश में लंबे समय से कारोबार कर रही है और इस अवधि में उसने इसे लेकर रणनीति तैयार की है कि कैसे और कहां दांव लगाना है और भारतीय बाजार में सफल होने के लिए कैसे प्रतिस्पर्धा करनी है।

ग्रामीण बाजारों में वृद्धि के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2025 में, यह ग्रामीण क्षेत्रों की मजबूती ही है, जिसे कंपनी एफएमसीजी कंपनियों के लिए साकार होते हुए देख रही है और यह उनकी कंपनी के लिए एक बड़ा अवसर है। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में दायरे के बारे में बात करते हुए कहा कि 10 रुपये की कीमत भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

उन्होंने बताया, ‘भारत में 10 रुपये की कीमत बहुत महत्वपूर्ण है, यह एक ऐसी कीमत है जिसके बारे में हम बहुत जागरूक हैं और इस पर बहुत ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि मुख्य चुनौती मार्जिन को बनाए रखना और उसे बढ़ाना तथा इसके लिए एक मॉडल तैयार करना है।

First Published - January 29, 2025 | 11:34 PM IST

संबंधित पोस्ट