facebookmetapixel
GST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधान

Beverage Sector: भारत में बढ़ती प्रतिस्पर्धा से कोका-कोला को चुनौती, लोकल ब्रांड्स बने सहारा

कैम्पा कोला समेत क्षेत्रीय ब्रांड्स से मुकाबला, थम्स अप-माजा जैसी देसी पेशकश से कोका-कोला को बढ़त

Last Updated- January 29, 2025 | 11:34 PM IST
Jubilant Bhartia will buy 40 percent stake in Coca-Cola's bottling unit जुबिलैंट भरतिया खरीदेगा Coca-Cola की बॉटलिंग इकाई में 40 फीसदी हिस्सा

बेवरेज क्षेत्र में क्षेत्रीय और अन्य प्रमुख कंपनियों से प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। भारत में कोका-कोला कंपनी का कहना है कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा कंपनी के लिए भी चुनौती बनी हुई है। हालांकि अटलांटा स्थित बेवरेज दिग्गज के अध्यक्ष और मुख्य वित्तीय अधिकारी जॉन मर्फी ने मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा कि भारत में उसका पोर्टफोलियो मजबूत है, क्योंकि उसे यहां स्थानीय ब्रांडों से मदद मिल रही है।

मर्फी ने कहा, ‘भारत के मामले में, प्रतिस्पर्धियों में कैम्पा (कोला) इनमें से एक है। कई स्थानीय और क्षेत्रीय कंपनियां हैं जो बहुत अच्छा काम कर रही हैं। हमारे पास वरुण (बेवरेज) के दोस्त हैं जो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, और यह हमारे लिए चुनौती है।’

उन्होंने कहा, ‘भारत में हमारा पोर्टफोलियो दुनिया में किसी भी अन्य स्थान की तुलना में अधिक मजबूत है, क्योंकि हमारे पोर्टफोलियो में थम्स अप, माजा और लिम्का जैसे स्थानीय ब्रांडों की ताकत है, जो हमें अन्य कई बाजारों में नहीं मिलती।’

उन्होंने कहा कि कंपनी को अपने पैरों पर खड़े रहना होगा, बदलाव लाना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि वह उन क्षमताओं में निवेश करे जिनकी उसे जरूरत है। मर्फी ने कहा कि कंपनी के बारे में अच्छी बात यह है कि यह देश में लंबे समय से कारोबार कर रही है और इस अवधि में उसने इसे लेकर रणनीति तैयार की है कि कैसे और कहां दांव लगाना है और भारतीय बाजार में सफल होने के लिए कैसे प्रतिस्पर्धा करनी है।

ग्रामीण बाजारों में वृद्धि के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2025 में, यह ग्रामीण क्षेत्रों की मजबूती ही है, जिसे कंपनी एफएमसीजी कंपनियों के लिए साकार होते हुए देख रही है और यह उनकी कंपनी के लिए एक बड़ा अवसर है। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में दायरे के बारे में बात करते हुए कहा कि 10 रुपये की कीमत भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

उन्होंने बताया, ‘भारत में 10 रुपये की कीमत बहुत महत्वपूर्ण है, यह एक ऐसी कीमत है जिसके बारे में हम बहुत जागरूक हैं और इस पर बहुत ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि मुख्य चुनौती मार्जिन को बनाए रखना और उसे बढ़ाना तथा इसके लिए एक मॉडल तैयार करना है।

First Published - January 29, 2025 | 11:34 PM IST

संबंधित पोस्ट