facebookmetapixel
सरकारी सहयोग मिले, तो एरिक्सन भारत में ज्यादा निवेश को तैयार : एंड्रेस विसेंटबाजार गिरे या बढ़े – कैसे SIP देती है आपको फायदा, समझें रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का गणितजुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुईEditorial: ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में छाया स्वदेशी 4जी स्टैक, डिजिटल क्रांति बनी केंद्रबिंदुबैलेंस शीट से आगे: अब बैंकों के लिए ग्राहक सेवा बनी असली कसौटीपूंजीगत व्यय में इजाफे की असल तस्वीर, आंकड़ों की पड़ताल से सामने आई नई हकीकतकफ सिरप: लापरवाही की जानलेवा खुराक का क्या है सच?माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पहली बार बदला संचालन और अनुपालन का ढांचादेशभर में कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट शुरू, बच्चों की मौत के बाद CDSCO ने सभी राज्यों से सूची मांगीLG Electronics India IPO: निवेशकों ने जमकर लुटाया प्यार, मिली 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां

Bandhan Bank का Q1 प्रॉफिट 65% गिरकर 372 करोड़ रुपये पर पहुंचा, एसेट क्वालिटी और प्रोविजनिंग ने बढ़ाया दबाव

Bandhan Bank ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 65 फीसदी गिरावट के साथ 372 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जिसका कारण खराब एसेट क्वालिटी और बढ़ी प्रोविजनिंग रही।

Last Updated- July 18, 2025 | 5:55 PM IST
Bandhan Bank
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Bandhan Bank ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए अपने रिजल्ट की घोषणा कर दी है। बैंक का नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 65 फीसदी गिरकर 372 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की पहली तिमाही में बैंक ने 1,063 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। बैंक ने बताया कि खराब होती एसेट क्वालिटी, बढ़ते प्रोविजन और हाई क्रेडिट कॉस्ट की वजह से मुनाफे पर बड़ा असर पड़ा। इसके अलावा, नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में कमी ने भी बैंक की कमाई को प्रभावित किया।

बैंक की कुल आय इस तिमाही में थोड़ी बढ़कर 6,201.49 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की पहली तिमाही में 6,081.73 करोड़ रुपये थी। हालांकि, नेट इंटरेस्ट इनकम में 8 फीसदी की कमी आई और यह 2,987 करोड़ रुपये से घटकर इस तिमाही में कम हो गई। नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 6.4 फीसदी रहा। बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी घटकर 1,668 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 1,941 करोड़ रुपये था।

Also Read: Hindustan Zinc Q1 Results: पहली तिमाही में कंपनी को ₹2,234 करोड़ का मुनाफा

एसेट क्वालिटी में दबाव, प्रोविजनिंग बढ़ी

बैंक ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र में ज्यादा स्लिपेज और माइक्रो-फाइनेंस पोर्टफोलियो में तनाव की वजह से एसेट क्वालिटी पर दबाव बढ़ा। इस वजह से बैंक को प्रोविजनिंग और कॉन्टिजेंसी के लिए 1,147 करोड़ रुपये अलग रखने पड़े, जो पिछले साल की समान तिमाही में 523 करोड़ रुपये थे। ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) रेशियो 4.2 फीसदी से बढ़कर 5.0 फीसदी हो गया। नेट NPA भी 1.1 फीसदी से बढ़कर 1.4 फीसदी हो गया।

बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 30 जून, 2025 तक 19.4 फीसदी रहा, जो नियामकीय जरूरत 11.5 फीसदी से काफी ज्यादा है। बैंक की कुल संपत्ति 1,89,403 करोड़ रुपये रही, और रिटर्न ऑन एसेट्स (ROA) 0.20 फीसदी रहा।

बिजनेस के मोर्चे पर, Bandhan Bank की जमा राशि में 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 1.55 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई। रिटेल डिपॉजिट (कासा + रिटेल टर्म डिपॉजिट) का हिस्सा 68 फीसदी रहा। कासा डिपॉजिट 41,858 करोड़ रुपये रहा, जिसका रेशियो 27.1 फीसदी था। रिटेल टर्म डिपॉजिट में 34 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 63,661 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। बैंक के कुल अग्रिम 6 फीसदी बढ़कर 1.34 लाख करोड़ रुपये हो गए। लोन बुक में सिक्योर्ड लोन का हिस्सा पिछले साल के 43 फीसदी से बढ़कर 52 फीसदी से ज्यादा हो गया।

बैंक के प्रबंध निदेशक और CEO पार्थ प्रतीम सेनगुप्ता ने कहा, “अभी कारोबार में कई चुनौतिया हैं, लेकिन फिर भी हमारा प्रदर्शन हमारी रणनीतिक दिशा और कारोबार की मजबूती को दर्शाता है।”

First Published - July 18, 2025 | 5:55 PM IST

संबंधित पोस्ट