वेदांता ग्रुप के मालिकाना हक वाली कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने शुक्रवार को अपनी जून 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का इस तिमाही में नेट प्रॉफिट 4.7% घटकर 2,234 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की जून तिमाही में 2,345 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि इस दौरान ऑपरेशंस से होने वाला कुल रेवेन्यू भी 4.4% कम होकर 7,771 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 8,130 करोड़ रुपये था। मार्च 2025 की तिमाही की तुलना में रेवेन्यू में 14.5% की बड़ी गिरावट देखी गई, जब कंपनी ने अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही रेवेन्यू 9,087 करोड़ रुपये दर्ज किया था। इसके अलावा कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 10 रुपये प्रति शेयर का अंतिरम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।
हिंदुस्तान जिंक ने बताया कि जून तिमाही में रेवेन्यू में कमी की वजह कम वॉल्यूम और जिंक व लेड की कीमतों में गिरावट रही। हालांकि, चांदी की ऊंची कीमतों, मजबूत डॉलर और बाय-प्रोडक्ट्स से बेहतर रियलाइजेशन ने इस नुकसान को कुछ हद तक कम किया। कंपनी के कुल खर्च भी इस तिमाही में 4% घटकर 5,065 करोड़ रुपये रहे, जो पिछले साल जून तिमाही में 5,284 करोड़ रुपये थे।
Also Read: Indian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?
नतीजों के ऐलान के बाद हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में शुक्रवार को 0.9% की गिरावट आई और यह 433 रुपये पर बंद हुआ। इस साल अब तक शेयर में करीब 4% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पिछले छह महीनों में यह 7% चढ़ा। हालांकि, बीते दो हफ्तों में शेयर 2% टूटा है। तकनीकी संकेतों की बात करें तो स्टॉक में कमजोरी बनी हुई है। शेयर अभी 5-दिन से लेकर 200-दिन के सभी प्रमुख साधारण मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है, जो बेयरिश मोमेंटम को दर्शाता है। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 43.5 पर है, जो न्यूट्रल जोन में है, वहीं MACD -8 पर निगेटिव में बना हुआ है, जो डाउनट्रेंड की पुष्टि करता है।
कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर संदीप मोदी ने कहा, “कमोडिटी की कीमतों में चुनौतियों और कमजोर डॉलर के बावजूद, हमारी लगातार बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रोडक्शन स्ट्रेटजी में सुधार ने हमें 50% का स्थिर EBITDA मार्जिन बनाए रखने में मदद की।”
बता दें कि इससे पहले मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया था, जहां नेट प्रॉफिट 47% बढ़कर 3,003 करोड़ रुपये रहा था। उस तिमाही में रेवेन्यू 20% बढ़कर 9,087 करोड़ रुपये और EBITDA 32% चढ़कर 4,816 करोड़ रुपये रहा था, जिसमें मार्जिन 53% तक पहुंचा था।