Indian Hotels share Price: इंडियन होटल्स के शेयर शुक्रवार (18 जुलाई) को शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी अप्रैल-जून तिमाही नतीजों के बाद आई है। टाटा समूह की हॉस्पिटैलिटी कंपनी और ताज होटल्स की मूल कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (IHCL) का मुनाफा जून तिमाही में 19 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 296 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, लाभ पर भूराजनीतिक तनाव का असर पड़ा। ब्रोकरेज में इस एक्शन के बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने इंडियन होटल्स पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी जारी कर दी है।
नुवामा ने इंडियंस होटल्स पर अपनी ‘Reduce’ रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 648 रुपये कर दिया। पहले यह 628 रुपये था। इस तरह, शेयर में 15 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है। इंडियंस होटल्स के शेयर गुरुवार 761 रुपये पर बंद हुए।
नुवामा के अनुसार, इंडियंस होटल्स कंपनी ने अपनी घरेलू पोर्टफोलियो में RevPAR (प्रति उपलब्ध कमरे की आय) में सालाना आधार पर 11% की वृद्धि दर्ज की है। हालांकि, फ्लाइट में रुकावटें और जियोपॉलिटिकल चिंताओं के कारण कुल प्रदर्शन पर लगभग 2-2.5% का असर पड़ा। ऑक्यूपेंसी में हल्की गिरावट आई है, जो 90 बेसिस पॉइंट्स कम रही। वहीं, औसत कमरे का किराया (ARR) सालाना आधार पर 12% बढ़ा है।
यह भी पढ़ें: Wipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने पूरे साल के लिए डबल-डिजिट ग्रोथ का अनुमान दोहराया है और जुलाई की शुरुआत को मजबूत बताया है। हालांकि, नुवामा ने यह भी नोट किया कि कंपनी ने मुनाफे के मार्जिन में तुरंत बढ़ोतरी को लेकर कोई खास उम्मीद नहीं जताई। हाल के कुछ क्वार्टर्स में यह एक अहम पॉइंट रहा था।
एंटिक ब्रोकिंग ने इंडियंस होटल्स कंपनी पर अपनी ‘HOLD‘ रेटिंग मैंटेन की है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 750 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे हमारे अनुमान से थोड़े बेहतर रहे। खासकर रेवेन्यू और ऑपरेटिंग मेट्रिक्स जैसे रूम प्राइसिंग और ऑक्यूपेंसी मजबूत रहे और अनुमान के अनुसार ही थे। नतीजों के बाद हमने अपने अनुमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। हमने शेयर पर ‘HOLD’ रेटिंग बनाए रखी है और इसका टारगेट प्राइस ₹750 तय किया है। यह FY27 के EBITDA पर 27 गुना EV/EBITDA वैल्यूएशन को दर्शाता है।
मोतीलाल ओसवाल ने इंडियंस होटल्स कंपनी पर ‘BUY’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 900 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से करीब 18 फीसदी का अपसाइड दे सकता है।
ब्रोकरेज के अनुसार, इंडियन होटल्स कंपनी के लिए आउटलुक मजबूत बना हुआ है। इसका कारण मुख्य बिजनेस के साथ-साथ नए और रीइमेजिन बिजनेस में भी अच्छी ग्रोथ है। ब्रोकरेज ने कहा हम मानते हैं कि आने वाले समय में यह मजबूत रफ्तार जारी रहेगी। इसके पीछे तीन प्रमुख कारण हैं। कंपनी के पास खुद के और मैनेजमेंट होटल्स में नए कमरों की मजबूत पाइपलाइन है। साथ ही डिमांड और सप्लाई का संतुलन कंपनी के पक्ष में बना हुआ है। इन सभी कारणों से कंपनी की ग्रोथ मीडियम टर्म में अच्छी बनी रह सकती है।
यह भी पढ़ें: Pharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट
टाटा समूह की हॉस्पिटैलिटी इकाई और ताज होटल्स की मूल कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ जून तिमाही में 19 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 296 करोड़ रुपये रहा। हालांकि लाभ पर भूराजनीतिक तनाव का असर पड़ा। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 248 करोड़ रुपये रहा था। देश की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़कर 2,041.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
(डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)