facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

बंधन बैंक के सीईओ की वेतन बढ़ोतरी पर लगी रोक हटी

Last Updated- December 15, 2022 | 3:21 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक ने निजी क्षेत्र के बंधन बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी चंद्र शेखर घोष के वेतन पैकेज बढ़ोतरी पर लगी रोक हटा दी है। बैंक की प्रवर्तक बंधन फाइनैंशियल होल्डिंग्स की तरफ से इस महीने 21 फीसदी हिस्सेदारी घटाकर 40 फीसदी पर लाए जाने के बाद आरबीआई ने यह कदम उठाया है।
निजी बैंक ने एक्सचेंजों को भेजी सूचना में कहा, आरबीआई ने 17 अगस्त के संदेश में नियामकीय पाबंदी हदा दी है, जिसमें बैंक के एमडी व सीईओ की वेतन बढ़ोतरी पर पाबंदी हटााना शामिल है। बैंक ने कहा, आरबीआई की तरक से 19 सितंबर, 2018 को लगाई गई नियामकीय पाबंदी भी अब हटा ली गई है।
आरबीआई ने सितंबर 2018 में बैंक पर दो पाबंदी लगाई थी – नए बैंकिंग आउटलेट खोलने से पहले मंजूरी लेना और एमडी व सीईओ का वेतन मौजूदा स्तर पर बनाए रखना क्योंकि बैंक के प्रवर्तक बैंक में अपनी हिस्सेदारी घटाने की लाइसेंस की अनिवार्यता का अनुपालन करने में नाकाम रहे।
बैंक की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, घोष का वेतन वित्त वर्ष 2019-20 में 2.10 करोड़ रुपये था। तब से आरबीआई ने उनके वेतन बढ़ोतरी को मौजूदा स्तर पर ही बरकरार रखा है यानी वेतन बढ़ोतरी की मंजूरी नहीं दी है। वित्त वर्ष 2019-20 में उनके वेतन में बढ़ोतरी नहीं हुई और न ही उन्हें प्रदर्शन से जुड़ाव रखने वाला प्रोत्साहन दिया गया।
आरबीआई के लाइसेंसिंग नियम के मुताबिक, सार्वभौम सेवा देने वाले बैंकों के प्रवर्तकों को परिचालन के तीन साल के भीतर अपनी हिस्सेदारी घटाकर 40 फीसदी लाना अनिवार्य है। साल 2018 में जब बैंक सूचीबद्ध हुआ तो प्रवर्तक हिस्सेदारी 82.3 फीसदी था। तब से बैंक प्रवर्तक हिस्सेदारी बेचने के लिए विभिन्न विकल्पों की तलाश कर रहा था ताकि नियामकीय अनिवार्यता पूरी हो। तय समय में प्रवर्तक हिस्सेदारी न घटाने पर केंद्रीय बैंक ने उस पर प्रतिबंध लगाया।
केंद्रीय बैंक ने इस साल फरवरी में शाखा खोलने पर लगी पाबंदी हटा दी थी जब बैंक की तरफ से प्रवर्तक हिस्सेदारी बेचने पर प्रगति देखने को मिली।
केंद्रीय बैंक ने इस साल फरवरी में शाखा खोलने पर लगी पाबंदी हटा दी थी जब बैंक की तरफ से प्रवर्तक हिस्सेदारी बेचने पर प्रगति देखने को मिली।
इस महीने प्रवर्तक बंधन फाइनैंशियल होल्डिंग्स ने करीब 33.74 करोड़ शेयर 311 रुपये के भाव पर बेचकर 10,500 करोड़ रुपये जुटाए। हिस्सेदारी बिक्री कई ब्लॉक डील के जरिए एक्सचेंज के प्लेटफॉर्म पर हुए। हिस्सेदारी बिक्री के बाद प्रवर्तक हिस्सेदारी 60.96 फीसदी से घटकर 40 फीसदी रह गई है।

First Published - August 18, 2020 | 12:25 AM IST

संबंधित पोस्ट