बजाज फिनसर्व लिमिटेड (बीएफएस) ने वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में अपने संयुक्त शुद्ध लाभ में पिछले साल के मुकाबले 8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 2,087 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में इसने 1,929 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बीएसई पर सूचीबद्ध बीएफएस बजाज समूह की वित्तीय सेवाओं और बीमा कारोबार की नियंत्रक कंपनी है।
बीएसई को दी गई सूचना के अनुसार वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में इसकी संयुक्त कुल आय (राजस्व) एक साल पहले की 26,023 करोड़ रुपये की तुलना में 30 प्रतिशत तक बढ़कर 33,704 करोड़ रुपये हो गई। बजाज फिनसर्व ने कहा कि सभी प्रमुख कारोबारों में इसकी दूसरी तिमाही दमदार रही। उसने कहा, ‘हालांकि सभी श्रेणियों में जोखिम का पैमाना भिन्न रहा और हमारी कंपनियों ने वृद्धि के साथ जोखिम संतुलित करने पर ध्यान केंद्रित किया।’
बीएफएस ने कहा कि समूह के उभरते करोबार लगातार बढ़ रहे हैं, जिनमें बजाज फिनसर्व हेल्थ, बजाज फिनसर्व डायरेक्ट और बजाज फिनसर्व ऐसेट मैनेजमेंट शामिल हैं। इन कारोबारों ने अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 90 करोड़ रुपये का घाटा उठाया। बीएफएस की ब्याज आय वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 16,571 करोड़ रुपये हो गई। यह एक साल पहले इसी तिमाही में 13,090 करोड़ रुपये थी।
बीमा कारोबार से प्रीमियम और अन्य परिचालन आय वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 13,252 करोड़ रुपये हो गई जो वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 10,977 करोड़ रुपये थी। फीस और कमीशन आय घटकर 1,271 करोड़ रुपये रह गई जो वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 1,371 करोड़ रुपये थी।
वित्त की लागत 4,449 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,045 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में दावों का भुगतान 6,450 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 5,085 करोड़ रुपये था। फीस और कमीशन व्यय बढ़कर 2,121 करोड़ रुपये हो गया।