म्युचुअल फंड को अब सिर्फ लंबी अवधि का निवेश नहीं, बल्कि रोजमर्रा के खर्च का जरिया भी बनाया जा रहा है। बजाज फिनसर्व AMC ने एक अनोखा फीचर ‘Pay with Mutual Fund’ लॉन्च किया है, जिसके जरिए निवेशक अपने म्युचुअल फंड से सीधे UPI पेमेंट कर सकेंगे। यानी अब कॉफी, किराना, कैब या ऑनलाइन शॉपिंग। सबका भुगतान सीधे आपके निवेश से हो जाएगा।
यह सुविधा निवेश और खर्च, दोनों को एक प्लेटफॉर्म पर लाती है। निवेशक अपना पैसा लिक्विड फंड में रखते हैं, जहां उन्हें सेविंग अकाउंट से बेहतर रिटर्न मिलता है। जरूरत पड़ते ही UPI के जरिए पेमेंट करते हैं और बैकग्राउंड में म्युचुअल फंड से इंस्टेंट रिडेम्पशन हो जाता है। इस तरह पैसा कमाई भी करता है और तुरंत उपलब्ध भी रहता है।
यह पूरा सिस्टम Curie Money नाम की फिनटेक कंपनी के सहयोग से तैयार किया गया है। यह iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। बस QR कोड स्कैन करें, पेमेंट अप्रूव करें और म्युचुअल फंड से पैसा अपने आप कट जाएगा। निवेशक को किसी अलग ऐप या बैंक ट्रांसफर की झंझट नहीं होगी।
यह भी पढ़ें | संवत 2082 में म्युचुअल फंड निवेशक क्या करें? निवेश जारी रखें या बना लें दूरी
इस फीचर में इंस्टा रिडेम्पशन का नियम लागू होगा। यानी आप ₹50,000 तक या अपनी निवेश राशि का 90% (जो भी कम हो) तुरंत उपयोग कर सकते हैं। यह लिमिट रोजमर्रा के खर्चों के लिए पर्याप्त मानी जा रही है।
यह पहला मौका है जब म्युचुअल फंड को केवल लॉन्ग-टर्म सेविंग प्रोडक्ट नहीं बल्कि डेली मनी मैनेजमेंट टूल बनाया जा रहा है। इससे निवेशकों का पैसा बेकार नहीं पड़ा रहेगा, बल्कि लगातार रिटर्न कमाएगा और जरूरत पड़ने पर तुरंत इस्तेमाल भी हो सकेगा। यह सुविधा म्युचुअल फंड को आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में और भी गहराई से जोड़ देगी।
बजाज फिनसर्व AMC के मैनेजिंग डायरेक्टर गणेश मोहन के अनुसार, उनका लक्ष्य निवेश को बेहद आसान और लचीला बनाना है। उनका कहना है, “हम पारंपरिक निवेश और रोजमर्रा के खर्च के बीच की दूरी खत्म कर रहे हैं। हमारा विजन है कि म्युचुअल फंड आधुनिक जीवन का हिस्सा बने, तेज, सरल और सहज।”
जून 2023 में अपनी पहली स्कीम लॉन्च करने के बाद से ही कंपनी तेजी से बढ़ी है। सितंबर 2025 तक इसका कुल AUM ₹28,814 करोड़ पहुंच गया है। कंपनी के पास 17 एक्टिव स्कीम (8 इक्विटी, 5 डेब्ट, 4 हाइब्रिड) और 5 पैसिव स्कीम हैं। यह विविधता बताती है कि कंपनी निवेशकों को हर तरह का विकल्प देना चाहती है।