facebookmetapixel
Axis Bank Q2FY26 Result: मुनाफा 26% घटकर ₹5,090 करोड़ पर आया, NII 2% बढ़ीSMC Global का नया NCD इश्यू: मिल रहा 10% तक का फिक्स्ड ब्याज! जानिए कैसे आप उठा सकते हैं फायदाDiwali Pick: च्वाइस ब्रोकिंग ने चुने 5 सुपरहिट स्टॉक, चेक करें BUY रेंज और टारगेट्ससोना ₹1.26 लाख के पार! कैसे करें असली-नकली की पहचानLIC New Schemes: दिवाली से पहले एलआईसी ने शुरू की दो सबसे किफायती इंश्योरेंस स्कीम; चेक करें डीटेल्सBihar Assembly Elections 2025: जेडीयू ने बजाई चुनावी बिगुल, 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारीEPFO ने बदले नियम: पहले और अब – क्या है नया और कैसे मिलेगा लाभ?Midwest IPO: 450 करोड़ रुपये का आईपीओ, ₹1014- ₹1065 प्राइस बैंड; अप्लाई करना चाहिए या नहीं ?Housing Sale Q3: प्रीमियम सेगमेंट की ओर बढ़ रहा हाउसिंग मार्केट, वैल्यू के हिसाब से बिक्री 14% बढ़ी, संख्या में घटीHyundai India का मेगा प्लान! FY30 तक ₹45000 करोड़ का निवेश, लॉन्च करेगी 26 मॉडल

अब म्युचुअल फंड से कर सकेंगे सीधे UPI पेमेंट, बजाज फिनसर्व एएमसी लेकर आया नया फीचर

Pay with Mutual Fund’ फीचर से निवेश भी कमाए और खर्च भी तुरंत करें – अब पैसा आपका रोजमर्रा का साथी बनेगा

Last Updated- October 15, 2025 | 4:02 PM IST
Bajaj Finserv to buy Allianz's 26% stake in insurance JVs for Rs 24,180 cr Bajaj Finserv का बड़ा सौदा, ₹24,180 करोड़ में खरीदेगा Allianz की बीमा कंपनियों में 26% हिस्सेदारी
Representational Image

म्युचुअल फंड को अब सिर्फ लंबी अवधि का निवेश नहीं, बल्कि रोजमर्रा के खर्च का जरिया भी बनाया जा रहा है। बजाज फिनसर्व AMC ने एक अनोखा फीचर ‘Pay with Mutual Fund’ लॉन्च किया है, जिसके जरिए निवेशक अपने म्युचुअल फंड से सीधे UPI पेमेंट कर सकेंगे। यानी अब कॉफी, किराना, कैब या ऑनलाइन शॉपिंग। सबका भुगतान सीधे आपके निवेश से हो जाएगा।

यह फीचर निवेशकों के लिए गेम चेंजर क्यों माना जा रहा है?

यह सुविधा निवेश और खर्च, दोनों को एक प्लेटफॉर्म पर लाती है। निवेशक अपना पैसा लिक्विड फंड में रखते हैं, जहां उन्हें सेविंग अकाउंट से बेहतर रिटर्न मिलता है। जरूरत पड़ते ही UPI के जरिए पेमेंट करते हैं और बैकग्राउंड में म्युचुअल फंड से इंस्टेंट रिडेम्पशन हो जाता है। इस तरह पैसा कमाई भी करता है और तुरंत उपलब्ध भी रहता है।

यह पूरा सिस्टम Curie Money नाम की फिनटेक कंपनी के सहयोग से तैयार किया गया है। यह iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। बस QR कोड स्कैन करें, पेमेंट अप्रूव करें और म्युचुअल फंड से पैसा अपने आप कट जाएगा। निवेशक को किसी अलग ऐप या बैंक ट्रांसफर की झंझट नहीं होगी।

यह भी पढ़ें | संवत 2082 में म्युचुअल फंड निवेशक क्या करें? निवेश जारी रखें या बना लें दूरी

कितनी राशि तुरंत निकाली जा सकेगी?

इस फीचर में इंस्टा रिडेम्पशन का नियम लागू होगा। यानी आप ₹50,000 तक या अपनी निवेश राशि का 90% (जो भी कम हो) तुरंत उपयोग कर सकते हैं। यह लिमिट रोजमर्रा के खर्चों के लिए पर्याप्त मानी जा रही है।

यह पहला मौका है जब म्युचुअल फंड को केवल लॉन्ग-टर्म सेविंग प्रोडक्ट नहीं बल्कि डेली मनी मैनेजमेंट टूल बनाया जा रहा है। इससे निवेशकों का पैसा बेकार नहीं पड़ा रहेगा, बल्कि लगातार रिटर्न कमाएगा और जरूरत पड़ने पर तुरंत इस्तेमाल भी हो सकेगा। यह सुविधा म्युचुअल फंड को आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में और भी गहराई से जोड़ देगी।

बजाज फिनसर्व AMC के मैनेजिंग डायरेक्टर गणेश मोहन के अनुसार, उनका लक्ष्य निवेश को बेहद आसान और लचीला बनाना है। उनका कहना है, “हम पारंपरिक निवेश और रोजमर्रा के खर्च के बीच की दूरी खत्म कर रहे हैं। हमारा विजन है कि म्युचुअल फंड आधुनिक जीवन का हिस्सा बने, तेज, सरल और सहज।”

क्या कंपनी का प्रदर्शन इस इनोवेशन को सपोर्ट करता है?

जून 2023 में अपनी पहली स्कीम लॉन्च करने के बाद से ही कंपनी तेजी से बढ़ी है। सितंबर 2025 तक इसका कुल AUM ₹28,814 करोड़ पहुंच गया है। कंपनी के पास 17 एक्टिव स्कीम (8 इक्विटी, 5 डेब्ट, 4 हाइब्रिड) और 5 पैसिव स्कीम हैं। यह विविधता बताती है कि कंपनी निवेशकों को हर तरह का विकल्प देना चाहती है।

First Published - October 15, 2025 | 2:27 PM IST

संबंधित पोस्ट