facebookmetapixel
Economic Survey 2025-26: यूरिया महंगी होगी? इकोनॉमिक सर्वे ने दिया बड़ा फॉर्मूला, किसान को मिलेगा पैसाEconomic Survey 2026: वैश्विक उथल-पुथल के बीच भारत की स्थिति बेहतर, टैरिफ के बावजूद ग्रोथ में तेजी – सीईए नागेश्वरनसुप्रीम कोर्ट ने नए UGC नियमों के लागू होने पर रोक लगाई, जारी रहेंगे 2012 के नियमEconomic Survey: बजट से पहले क्यों जारी की जाती है यह रिपोर्ट, जानिए आर्थिक सर्वेक्षण का मतलबVi Revival Plan: 5G, 4G और अब 45,000 करोड़ रुपये का दांव- क्या यही Vi की आखिरी उम्मीद है?Economic Survey 2026: FY27 में GDP ग्रोथ 6.8–7.2% रहने का अनुमान, महंगाई बड़ी चुनौती नहीं; जानें सर्वे की मुख्य बातेंGold Price Surge: फेड के फैसले के बीच सोना-चांदी बेकाबू, क्या यह आखिरी तेजी है? एक्सपर्ट से जानेंUS ट्रेजरी सचिव ने भारत-EU FTA पर साधा निशाना, बोले- यूरोप ने यूक्रेन से ऊपर व्यापार को रखाUPI के बीच कैश क्यों बना हुआ है बैकअप प्लान? बीते एक साल में ATM से पैसा निकालने में बड़ा बदलावDefence Stock: ₹73,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q3 में मुनाफा 21% उछला; ब्रोकरेज बोले – अभी और चढ़ेगा

नतीजे स्थिर, शेयर सस्ते: Axis Bank पर निवेशकों की नजर, ब्रोकरेज ने रेटिंग दोहराई

Q4 में बैंक का मुनाफा 7,118 करोड़ रहा, जीएनपीए दशक में सबसे कम; ब्रोकरेज फर्मों ने खरीद की राय दी, शेयर गिरावट के बाद भी आकर्षक माना

Last Updated- April 25, 2025 | 10:53 PM IST
Axis Bank

निकिता वशिष्ठविश्लेषकों ने मोटे तौर पर ऐक्सिस बैंक के शेयरों पर अपना सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखा है। इसकी वजह बैंक का मार्च 2025 तिमाही के स्थिर नतीजे हैं। उनका मानना है कि ऐक्सिस बैंक का शेयर सस्ते भाव पर कारोबार कर रहा है जिससे यह शेयर टिकाऊ धन सृजन के लिए आकर्षक खरीद है। आज बीएसई पर ऐक्सिस बैंक के शेयर में 5 फीसदी की गिरावट आई और यह दिन के सबसे निचले स्तर 1,145.7 रुपये पर आ गया। अंत में यह शेयर 3.46 फीसदी की गिरावट के साथ 1,165.3 रुपये पर बंद हुआ। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 588.9 अंक गिरकर 79,212.53 पर बंद हुआ।

ऐक्सिस बैंक के नतीजे

निजी क्षेत्र के ऐक्सिस बैंक को चौथी तिमाही दौरान 7,118 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले थोड़ा कम है। बैंक की शुद्ध ब्याज आय इस दौरान सालाना आधार पर 5.5 फीसदी की बढ़त के साथ 13,810 करोड़ रुपये रही जबकि शुद्ध ब्याज मार्जिन क्रमिक रूप से 4 आधार अंकों में सुधार के साथ 3.97 फीसदी रहा।

ऐक्सिस बैंक के कुल अग्रिमों में चौथी तिमाही के दौरान करीब 8 फीसदी की सालाना वृद्धि हुई जो 31 मार्च 2025 के अंत में 10.41 लाख करोड़ रुपये थी। कुल जमा राशि करीब 10 फीसदी सालाना वृद्धि के साथ 11.73 लाख करोड़ रुपये रही। कुल जमा में ऐक्सिस बैंक की चालू खाता-बचत खाता (सीएएसए) जमा बढ़कर 41 फीसदी हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 39 फीसदी थी।

परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर मौसमी रूप से कम कृषि एनपीए और कार्ड पोर्टफोलियो में कुछ दबाव घटने के कारण फंसा कर्ज सकल आधार पर तिमाही में घटकर 4,800 करोड़ रुपये या कर्ज का 2 फीसदी रह गया। इसके साथ ही स्वस्थ रिकवरी/अपग्रेड के कारण सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (जीएनपीए) अनुपात में तिमाही आधार पर 18 आधार अंकों की गिरावट आई और यह दशक के सबसे निचले स्तर 1.3 फीसदी पर आ गया।

बैंक का लाभांश

ऐक्सिस बैंक के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 25) के लिए 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर यानी अंकित मूल्य का 50 फीसदी अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। ऐक्सिस बैंक ने कहा कि अगर सालाना आम बैठक में सदस्यों से लाभांश को मंजूरी मिल जाती है तो इसका भुगतान सालाना आम बैठक की समाप्ति की तिथि से 30 दिन के भीतर कर दिया जाएगा।

क्या करे निवेशक?

एमके ग्लोबल फाइनैंशियल सर्विसेज के विश्लेषकों ने ऐक्सिस बैंक के शेयर कीमत का लक्ष्य बढ़ाकर 1,400 कर दिया है। ब्रोकरेज ने एक्सिस बैंक को खरीद की रेटिंग दी है। एमके ग्लोबल ने कहा कि ऐक्सिस बैंक की ऋण वृद्धि दर सालाना आधार पर 8 फीसदी से कम रही, लेकिन बेहतर कासा गतिविधि, मार्जिन और मुख्य परिसंपत्ति गुणवत्ता वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में सकारात्मक रही।

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में अनुमान के मुताबिक दर्ज शुद्ध लाभ के आधार पर ऐक्सिस बैंक के शेयर की खरीद की रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज फर्म को ऐक्सिस बैंक के शेयर में 20.2 फीसदी तेजी की उम्मीद है, क्योंकि बैंक ने ऋण वृद्धि और परिसंपत्ति गुणवत्ता में पिछड़ने के बावजूद चौथी तिमाही में अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में बेहतर एनआईएम बनाए रखा है।

हालांकि, मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के विश्लेषकों का ऐक्सिस बैंक के शेयरों पर तटस्थ रुख है। उनका मानना है कि बैंक ऋणों के वर्गीकरण में अधिक सख्त हो रहा है जिससे आगे चलकर फंसे कर्ज प्रभावित हो सकते हैं। ब्रोकरेज ने कहा, दर में कटौती को देखते हुए मार्जिन पर नियंत्रण रहने की उम्मीद है। उसने 1,300 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ तटस्थ रुख दोहराया है।

First Published - April 25, 2025 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट