facebookmetapixel
उच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनीअर्थशास्त्रियों का अनुमान: GST कटौती से महंगाई घटेगी, RBI कर सकता है दरों में कमीअमेरिकी टैरिफ और विदेशी बिकवाली से रुपये की हालत खराब, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा; RBI ने की दखलअंदाजी

Axis Bank में बड़ा बदलाव: ग्रुप एग्जिक्यूटिव अर्जुन चौधरी का इस्तीफा, नीरज गंभीर बने पूर्णकालिक निदेशक

अर्जुन चौधरी ने ऐक्सिस बैंक से इस्तीफा देकर उद्यम की राह पकड़ी, वहीं नीरज गंभीर को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया।

Last Updated- July 18, 2025 | 10:26 PM IST
Axis Bank Q1 Result
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत के निजी क्षेत्र के तीसरे बड़े कर्जदाता ऐक्सिस बैंक ने शुक्रवार को एक्सचेंजों को सूचित किया कि समृद्ध बैंकिंग, कार्ड, भुगतान और खुदरा ऋण संबंधी मामलों को देख रहे ग्रुप एग्जिक्यूटिव अर्जुन चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

इसके अलावा बैंक ने ट्रेजरी, मार्केट, होलसेल बैंकिंग प्रोडक्ट के प्रमुख के रूप में काम कर रहे  ग्रुप एग्जिक्यूटिव नीरज गंभीर को पदोन्नति देकर पूर्णकालिक निदेशक बना दिया है। वह 4 अगस्त से बैंक के कार्यकारी निदेशक के पद पर कामकाज संभालेंगे।  चौधरी ने अपने इस्तीफे में कहा है,  ‘मैंने ऐक्सिस बैंक से बाहर उद्यमशीलता की राह पर चलने का पैसला किया है।’

1 मार्च, 2023 को सिटीबैंक इंडिया के उपभोक्ता व्यवसाय के अधिग्रहण के बाद चौधरी एक्सिस बैंक से जुड़ गए थे। चौधरी सिटी बैंक से करीब 30 साल से जुड़े हुए थे। विलय के पहले वह सिटी बैंक इंडिया में कंट्री हेड (कंज्यूमर बैंक) के पद पर कार्यरत थे। ऐक्सिस बैंक ने सिटी बैंक के कंज्यूमर बिजनेस का अधिग्रहण 11,603 करोड़ रुपये में किया था।  गंभीर की नियुक्ति के बारे में बैंक ने कहा कि उन्हें नियुक्ति की प्रभावी तिथि से 3 साल के लिए नियुक्त किया गया है, जो बैंक के शेयरधारकों और भारतीय रिजर्व बैंक के अनुमोदन पर निर्भर होगा।

गंभीर मई 2020 में ऐक्सिस बैंक से जुड़े थे। इसके पहले वे नोमुरा इंडिया के एमडी पद पर काम कर रहे थे। इसके पहले वह लीमन ब्रदर्स इंडिया में एमडी थे। गंभीर ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ भी काम किया है।

ऐक्सिस बैंक के डिप्टी एमडी राजीव आनंद अगस्त में सेवानिवृत्त हो रहे हैं और इसे देखते हुए गंभीर की नियुक्ति हुई है।  ऐक्सिस बैंक के वरिष्ठ नेतृत्व में हाल में कुछ उथल-पुथल देखने को मिली है। पिछले साल जून में खुदरा ऋण का कामकाज देख रहे ग्रुप एग्जिक्यूटिव सुमित बाली ने इस्तीफा दे दिया और बाद में वह ऐक्सिस बैंक से जुड़ गए। शुक्रवार को बैंकों के शेयर बीएसई में 5 प्रतिशत से अधिक नीचे चले गए। ज्यादा चूक के कारण बैंक द्वारा कमजोर कमाई की सूचना देने के बाद ऐसा हुआ है। बैंक ने कहा है कि चूक में उल्लेखनीय बढ़ोतरी के कारण वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 4 प्रतिशत गिरकर 5,806 करोड़ रुपये रह गया है। बैंक ने कहा है कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में नई चूक 8,200 करोड़ रुपये रही है, जो सालाना आधार पर 71 प्रतिशत अधिक है।

मैक्वेरी रिसर्च ने एक रिपोर्ट में कहा है, ‘एनपीए की पहचान के लिए अकाउंटिंग पॉलिसी में बदलाव के कारण वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में क्रेडिट की लागत 140 आधार अंक पहुंच गई, जो वित्त वर्ष 25 में 70 आधार अंक थी।  इसकी वजह से चूक पर 100 आधार अंक और ऋण की लागत पर 30 आधार अंक का असर पड़ा।’

First Published - July 18, 2025 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट