facebookmetapixel
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर काम करते समय गिरने से 35 वर्षीय मजदूर की मौत, जांच जारीHyundai ने 2030 तक 33 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का रखा लक्ष्य, EV पोर्टफोलियो में बड़े विस्तार की तैयारीनेपाल की उथल-पुथल, भारत के लिए सबक: दक्षिण एशियाई एकीकरण पर पुनर्विचारEditorial: गाजा में इजरायल की दंडमुक्ति – अमेरिकी समर्थन बढ़ती वैश्विक निंदा का प्रतिकारGST 2.0 सुधार से अर्थव्यवस्था को नई दिशा या सिर्फ आंकड़ों का खेल, उपभोक्ताओं के लिए कितना फायदेमंदCCIL अब अन्य मुद्राओं में भी निपटान सुविधा बनाने की दिशा में बढ़ाएगा कदम: संजय मल्होत्राअमेरिकी दिग्गज कंपनी AMD भारत में चिप डिजाइन और एआई सॉफ्टवेयर कंपनियों में निवेश या अधिग्रहण को तैयारBS Blueprint: बिज़नेस स्टैंडर्ड ला रहा है नई पत्रिका ‘ब्लूप्रिंट’, रक्षा और भू-राजनीति पर रहेगा खास फोकसSEBI ने आरोप खारिज किए तो अदाणी समूह के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, मार्केट कैप 66,000 करोड़ रुपये बढ़ाकच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच ONGC और OIL इंडिया के शेयरों में उछाल की संभावना

चौथी तिमाही के नुकसान की भरपाई के लिए Axis बैंक के पास है पर्याप्त पैसा: S&P

Last Updated- April 28, 2023 | 11:35 PM IST
Axis Bank

वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड ऐंड पुअर्स ( S&P) ने आज कहा कि सिटीग्रुप के कंज्यूमर पोर्टफोलियो के अधिग्रहण के कारण एकबारगी हुए नुकसान के बावजूद भारत में निजी क्षेत्र का ऐक्सिस बैंक का पूंजीकरण पर्याप्त बना रहेगा। बैंक का परिदृश्य स्थिर बना हुआ है। उधर, कमजोर नतीजे के चलते बैंक का शेयर शुक्रवार को 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया।

यह शेयर अंत में 2.39 फीसदी की गिरावट के साथ बीएसई पर 860 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स व एनएसई निफ्टी में यह सबसे ज्यादा कमजोरी दर्ज करने वाले शेयर के तौर पर उभरा। बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,412.93 करोड़ रुपये घटकर 2.64,673.11 करोड़ रुपये रह गया।

एकल आधार पर बैंक ने चौथी तिमाही (मार्च 2023) में 5,728 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया है जबकि पिछले साल की समान अवधि में उसे 4,117 करोड़ रुपये का शुद्ध‍लाभ हुआ था। एसऐंडपी ने एक बयान में कहा, अधिग्रहण पर गुडविल व अमूर्त परिसंपत्तियों को बट्टे खाते में डालने से बैंक को नुकसान उठाना पड़ा है। ऐक्सिस बैंक का जोखिम समायोजित पूंजी अनुपात घटकर 7-7.5 फीसदी रह सकता है, जो पिछले साल मार्च में 8.4 फीसदी के स्तर पर था।

इसके बाद वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में बैंक ने नुकसान दर्ज किया। गिरावट के बावजूद बैंक का पूंजीकरण रेटिंग के लिहाज से (बीबीबी/स्थिर/ए-3) पर्याप्त बना हुआ है।

चौथी तिमाही में बैंक के नुकसान से परिसंपत्तियों पर रिटर्न वित्त वर्ष 23 के लिए घटकर 0.9 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले 1.3 फीसदी रहा था। रेटिंग एजेंसी ने कहा, यह हमारे अनुमानों के मुताबिक रहा। बैंक ने सिटीग्रुप के​ अधिग्रहण पर गुडविल व अमूर्त परिसंपत्तियों को पूरी तरह से बट्टे खाते में डाल दिया है।

यह लाभांश चुकाने की बैंक की क्षमता को संरक्षित करता है क्योंकि भारतीय बैंकिंग नियमन के मुताबिक जिस बैंक की बैलेंस शीट में अमूर्त परिसंपत्तियां होती हैं उनपर लाभांश घोषित करने पर पाबंदी होती है। बैंक की शुद्ध‍उधारी लागत भी घटकर 0.4 फीसदी रह गई, जो वित्त वर्ष 2022 में 0.7 फीसदी रही थी। इसकी वजह रिकवरी व नए गैर प्रदर्शन वाले कर्ज में कमी है।

First Published - April 28, 2023 | 11:35 PM IST

संबंधित पोस्ट