facebookmetapixel
Stock Market today: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत के आसारवेनेजुएला देगा अमेरिका को 5 करोड़ बैरल तक तेल, ट्रंप बोले- बिक्री का पैसा मेरे नियंत्रण में रहेगाAI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरा

चौथी तिमाही के नुकसान की भरपाई के लिए Axis बैंक के पास है पर्याप्त पैसा: S&P

Last Updated- April 28, 2023 | 11:35 PM IST
Axis Bank

वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड ऐंड पुअर्स ( S&P) ने आज कहा कि सिटीग्रुप के कंज्यूमर पोर्टफोलियो के अधिग्रहण के कारण एकबारगी हुए नुकसान के बावजूद भारत में निजी क्षेत्र का ऐक्सिस बैंक का पूंजीकरण पर्याप्त बना रहेगा। बैंक का परिदृश्य स्थिर बना हुआ है। उधर, कमजोर नतीजे के चलते बैंक का शेयर शुक्रवार को 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया।

यह शेयर अंत में 2.39 फीसदी की गिरावट के साथ बीएसई पर 860 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स व एनएसई निफ्टी में यह सबसे ज्यादा कमजोरी दर्ज करने वाले शेयर के तौर पर उभरा। बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,412.93 करोड़ रुपये घटकर 2.64,673.11 करोड़ रुपये रह गया।

एकल आधार पर बैंक ने चौथी तिमाही (मार्च 2023) में 5,728 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया है जबकि पिछले साल की समान अवधि में उसे 4,117 करोड़ रुपये का शुद्ध‍लाभ हुआ था। एसऐंडपी ने एक बयान में कहा, अधिग्रहण पर गुडविल व अमूर्त परिसंपत्तियों को बट्टे खाते में डालने से बैंक को नुकसान उठाना पड़ा है। ऐक्सिस बैंक का जोखिम समायोजित पूंजी अनुपात घटकर 7-7.5 फीसदी रह सकता है, जो पिछले साल मार्च में 8.4 फीसदी के स्तर पर था।

इसके बाद वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में बैंक ने नुकसान दर्ज किया। गिरावट के बावजूद बैंक का पूंजीकरण रेटिंग के लिहाज से (बीबीबी/स्थिर/ए-3) पर्याप्त बना हुआ है।

चौथी तिमाही में बैंक के नुकसान से परिसंपत्तियों पर रिटर्न वित्त वर्ष 23 के लिए घटकर 0.9 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले 1.3 फीसदी रहा था। रेटिंग एजेंसी ने कहा, यह हमारे अनुमानों के मुताबिक रहा। बैंक ने सिटीग्रुप के​ अधिग्रहण पर गुडविल व अमूर्त परिसंपत्तियों को पूरी तरह से बट्टे खाते में डाल दिया है।

यह लाभांश चुकाने की बैंक की क्षमता को संरक्षित करता है क्योंकि भारतीय बैंकिंग नियमन के मुताबिक जिस बैंक की बैलेंस शीट में अमूर्त परिसंपत्तियां होती हैं उनपर लाभांश घोषित करने पर पाबंदी होती है। बैंक की शुद्ध‍उधारी लागत भी घटकर 0.4 फीसदी रह गई, जो वित्त वर्ष 2022 में 0.7 फीसदी रही थी। इसकी वजह रिकवरी व नए गैर प्रदर्शन वाले कर्ज में कमी है।

First Published - April 28, 2023 | 11:35 PM IST

संबंधित पोस्ट