facebookmetapixel
Realty Stock में बन सकता है 65% मुनाफा! Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज सुपर बुलिश; कर्ज फ्री हुई कंपनीIndia-EU FTA: ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ में भारत के 93% से ज्यादा सामानों को 27 यूरोपीय देशों में ड्यूटी-फ्री एंट्रीBank Stock पर 3 ब्रोकरेज ने ₹1,500 का दिया टारगेट, शेयर 4% चढ़ा; खरीदें या मुनाफा काटें?GAIL Dividend 2026: गेल डिविडेंड 2026 को लेकर बड़ा संकेत, रिकॉर्ड डेट भी तयमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक, 32% तक अपसाइड के दिये टारगेट6 साल बाद फिर नंबर 2! विदेशी निवेशकों की मेहरबानी से SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़, ICICI Bank को पछाड़ाIndia-EU FTA: भारत-EU के बीच FTA पर साइन, पीएम मोदी ने किया ऐलानShadowfax Technologies IPO डिस्काउंट पर लिस्ट होगा? जानें लिस्टिंग डेट और क्या कहता है जीएमपीडिस्काउंट vs डिमांड: Maruti Suzuki की Q3 कहानी में कौन पड़ेगा भारी? चेक करें 4 ब्रोकरेज की रायIT Stock: शानदार नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 53% अपसाइड का टारगेट

ऑडी को अगले साल बिक्री बढ़ने की उम्मीद

लक्जरी वाहनों की दमदार मांग के बावजूद कार विनिर्माता को इन बाधाओं के कारण ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

Last Updated- November 28, 2024 | 11:07 PM IST
Audi India- ऑडी इंडिया

ऑडी इंडिया ने कैलेंडर वर्ष 2024 के शेष महीनों के दौरान अपनी बिक्री में गिरावट का अनुमान जताया है और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में लगातार रुकावट की वजह से उत्पादन और डिलिवरी पर पड़ रहे असर का हवाला दिया है। लक्जरी वाहनों की दमदार मांग के बावजूद कार विनिर्माता को इन बाधाओं के कारण ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने बताया, ‘हमारी आपूर्ति की ज्यादातर बाधाएं इस वर्ष की पहली छमाही में जनवरी से जून तक रहीं। तीसरी तिमाही में हालात में सुधार हुआ है और अब हम आपूर्ति का सामान्य स्तर देख रहे हैं। अलबत्ता इन पिछली बाधाओं के कारण दुर्भाग्य से हम इस वर्ष अपने विकास लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाएंगे और कुल बिक्री में गिरावट देखेंगे।’

आपूर्ति श्रृंखला की इन समस्याओं के पीछे प्रमुख रूप से दोहरी वजहें थीं – विभिन्न स्थानों से पुर्जें हासिल करने में वैश्विक अड़चन और शिपिंग में देरी। हालांकि महामारी के बाद सेमीकंडक्टर की कमी बड़ा मसला थी, लेकिन उन्हें काफी हद तक हल कर लिया गया है। ढिल्लों ने कहा, ‘मौजूदा चुनौतियां भू-राजनीतिक कारकों से अधिक जुड़ी हुई हैं, जहां वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के किसी भी हिस्से में अड़चन उत्पादन को रोक सकती है, भले ही केवल एक ही पुर्जा नदारद हो।’

साल 2024 के पहले नौ महीने के दौरान ऑडी इंडिया ने 3,889 गाड़ियां बेचीं, जिसमें सालाना आधार पर 29.6 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि ऑडी अप्रुव्ड और पुरानी कारों के कारोबार में पिछले साल की तुलना में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

ऑडी इंडिया ने इस साल देश में 1,00,000 कारों की बिक्री की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि का जश्न मनाया। इसमें से क्यू7 मॉडल का प्रमुख योगदान रहा है, जिसने 10,000 गाड़ियों की बिक्री के साथ कुल बिक्री में 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल की। ऑडी स्थानीय बुनियादी ढांचे का विकास करके ईवी विस्तार की तैयारी भी कर रही है, जिसमें 70 शहरों में 145 चार्जिंग स्टेशन और 12 विशेष वर्कशॉप शामिल हैं।

First Published - November 28, 2024 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट