इलेक्ट्रिक दोपहिया स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कदम रख रही है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए बताया कि कंपनी अब भारत से बाहर भी एक-दूसरेदेश में भी अपना बिजनेस शुरू करने जा रही है और वह है नेपाल।
एक बयान में कहा गया है कि कंपनी अपने प्रमुख मॉडल, 450X को नेपाल में निर्यात के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में एंट्री करने की योजना बना रही है। गौरतलब है कि भारत में कुछ कंपनियों के ही स्कूटर ज्यादातर बिकते हैं, जिसमें ओला इलेक्ट्रिक की मांग ज्यादा देखी गई है। जिसके बाद, एथर एनर्जी का नंबर आता है। यानी कि भारत में इसकी मांग काफी हद तक ज्यादा है और अब कंपनी नेपाल में भी एंट्री कर रही है।
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी एथर ने X पर अपनी पोस्ट में लिखा कि Ather450X अब नेपाल के काठमांडू शहर में जल्द ही बिकना शुरू हो जाएगा और इसकी बैटरी चार्ज करने के लिए एथर ग्रिड पास्च चार्जर्स पूरे देशभर में लगाए जाएंगे।
450X मॉडल को निर्यात करने की योजना ऐसे समय में आई है जब नेपाल क्लीन मोबिलिटी का ऑप्शन तलाश रहा है यानी ग्रीन एनर्जी की ओर रुख करने का विकल्प खोज रहा है।
कंपनी ने कहा कि अपने पड़ोसियों भारत और चीन की मुकाबले नेपाल छोटा बाजार है, लेकिन वह एथर जैसी कंपनियों के लिए प्रोडक्ट परफॉर्मेंस और अपनाए जाने की स्थिति के मामले में बेहतर साबित हो सकता है और एक आशाजनक मार्केट के रूप में उभर सकता है।
एथर एनर्जी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी रवनीत फोकेला ने कहा, ‘हालांकि हम घरेलू स्तर पर ग्रोथ जारी रख रहे हैं, हम अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने व्यापार के विस्तार को लेकर वास्तव में उत्साहित हैं। हमें कई बाजारों से अविश्वसनीय मांग मिली है और नेपाल हमारी अंतरराष्ट्रीय यात्रा में पहला कदम है।’