facebookmetapixel
30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकस

Asian Paints Q1 results: नेट मुनाफे में हुआ 52 फीसदी का इजाफा, पेंट कंपनी ने कमाए 1,550.4 करोड़ रुपये

Asian Paints Q1 Results: Asian Paints के किचन बिजनेस में बिक्री 12 फीसदी घटकर 109 करोड़ रुपये से 96 करोड़ रुपये रह गई

Last Updated- July 25, 2023 | 3:18 PM IST
Asian Paints

Asian Paints Q1 Results: एशियन पेंट्स (Asian Paints) ने मंगलवार को बताया कि 30 जून को समाप्त तिमाही (Q1F24) में उसका नेट प्रॉफिट 52.5 प्रतिशत बढ़कर 1,550.4 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,016.9 करोड़ रुपये था।

Asian Paints का 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में यानी वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 1,234.14 करोड़ रुपये था। ऐसे में पिछली तिमाही के मुकाबले इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 25.5 फीसदी ज्यादा रहा।

जून तिमाही में, समेकित शुद्ध बिक्री (consolidated net sales ) पिछले साल के 8,578.9 करोड़ रुपये से 6.7 प्रतिशत बढ़कर 9,153.8 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले इस तिमाही में कंपनी के सकल मार्जिन में 53 प्रतिशत का सुधार हुआ।

कंपनी ने एक रिलीज में कहा, ‘आर्थिक अनिश्चितता, विदेशी करेंसी संकट और एशिया और अफ्रीका के प्रमुख बाजारों में सख्त लिक्विडिटी’ के कारण उसके अंतरराष्ट्रीय बिजनेस सेगमेंट में बिक्री 1.4 प्रतिशत घटकर 705.2 करोड़ रुपये से 695.1 करोड़ रुपये हो गई।

Also Read: Tata Steel Q1 Results: नेट प्रॉफिट 93 फीसदी घटकर 524.85 करोड़ रुपये रहा

कॉन्सटैंट करेंसी टर्म्स में, कंपनी की बिक्री में 3.8 फीसदी की सालाना वृद्धि हुई।

पिछले वर्ष की इसी अवधि के 4.2 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले PBDIT हानि से पहले लाभ (operating loss) 80 लाख रुपये था।

इसके किचन बिजनेस में बिक्री 12 फीसदी घटकर 109 करोड़ रुपये से 96 करोड़ रुपये रह गई।

इसमें कहा गया है, ‘कारोबार ने 70 लाख रुपये के PBDIT के साथ पीबीडीआईटी PBDIT break‐even हासिल किया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।’

Also Read: TVS Motor Q1 Results: 42 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, कंपनी ने कमाए 434 करोड़ रुपये

First Published - July 25, 2023 | 3:02 PM IST

संबंधित पोस्ट