facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

टाटा कॉफी-टाटा कंज्यूमर के मर्जर में आर्बिट्रेज का मौका

Last Updated- January 19, 2023 | 10:32 PM IST
Tata Sons becomes debt free for the first time in 18 years, paving the way for investment in new areas 18 साल में पहली बार Tata Sons बनी कर्ज मुक्त, नए क्षेत्रों में निवेश का रास्ता साफ

टाटा कॉफी और टाटा कंज्यूमर का विलय होने जा रहा है और इसने ट्रेडरों के लिए आर्बिट्रेज का मौका उपलब्ध कराया है। दोनों शेयरों की मौजूदा कीमत और अदला-बदली अनुपात (स्वैप रेश्यो) को देखते हुए निवेशक 4 फीसदी तक का स्प्रेड हासिल कर सकते हैं। यह जानकारी आईआईएफएल सिक्योरिटीज के नोट से मिली।

कारोबारी परिचालन को बेहतर बनाने के लिए टाटा समूह ने मार्च 2022 में टाटा कॉफी व टाटा कंज्यूमर के विलय की घोषणा की थी। इस योजना के प्रभावी होने पर टाटा कॉफी के निवेशकों को हर 10 शेयरों के बदले टाटा कंज्यूमर के तीन इक्विटी शेयर मिलेंगे।

टाटा कॉफी के शेयर 216 रुपये के भाव पर है, वहीं टाटा कंज्यूमर के शेयर 750 रुपये पर। दूसरे शब्दों में हम टाटा कंज्यूमर के शेयरधारक (750 गुना 3 यानी 2,250 रुपये) टाटा कॉफी के शेयर छूट पर खरीदकर बन सकते हैं (216 गुना 10 यानी 2,160 रुपये)। एनसीएलटी से अगले कुछ दिनों इस विलय की मंजूरी मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद विश्लेषकों का मानना है कि स्प्रेड सिकुड़ सकता है।

आर्बिट्रेज मौके के अलावा फंडामेंटल विश्लेषकों का टाटा कंज्यूमर के लंबी अवधि के परिदृश्य को लेकर तेजी का नजरिया है क्योंकि उनका मानना है कि इस विलय से एफएमसीजी दिग्गज की प्रति शेयर आय में मजबूती आएगी। अभी टाटा कंज्यूमर के लिए आमसहमति वाली लक्षित कीमत 856 रुपये है, जो मौजूदा स्तर से 14 फीसदी ज्यादा है।

पुनर्गठन योजना में टाटा कॉफी के प्लांटेशन कारोबार को अलग कर टीसीपीएल बेवरिजेज ऐंड फूड्स को देने और टाटा कॉफी के बाकी कारोबार के विसय की है, जो टाटा कंज्यूमर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक है।

कारोबार अलग करना पहला कदम होगा और विलय प्रक्रिया तात्कालिक व दूसरे कदम के तौर पर होगी। प्रस्तावित योजना में टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स यूके के अल्पांश शेयर की खरीद टाटा कंज्यूमर की तरफ से होनी है।

जेपी मॉर्गन ने पिछले साल एक नोट में कहा था, भारतीय कारोबार के ढांचागत सरलीकरण पर काम हो रहा है। 8 ओ क्लॉक कॉफी का अंतरराष्ट्रीय पुनर्गठन टाटा कॉफी के विलय के बाद होगी (एनसीएलटी की मंजूरी की प्रतीक्षा हो रही है)। लागत में बचत और कर फायदे से ईपीएस में 3-4 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है।

First Published - January 19, 2023 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट