facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

भारत में शानदार रहा Apple का कारोबार, कुक ने कहा- बन गया रिकॉर्ड

Last Updated- May 05, 2023 | 11:55 PM IST
Apple awas yojna

आईफोन (iPhone) बनाने वाली कंपनी ऐपल (Apple) के भारतीय कारोबार का प्रदर्शन 1 अप्रैल, 2023 को समाप्त तिमाही में शानदार रहा। इस दौरान भारतीय कारोबार में सालाना आधार पर दो अंकों में वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी ने वित्तीय नतीजे जारी करते हुए कहा कि यह एक तिमाही रिकॉर्ड है।

ऐपल के CEO टिम कुक ने विश्लेषकों से कहा, ‘यह हमारे लिए काफी अच्छी तिमाही रही। भारत एक अतुलनीय और रोमांचक बाजार है जहां हम प्रमुखता से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। मैं हाल में वहां गया था। भारत में बाजार की रफ्तार और जीवंतता अद्भुत है।’

कुक ने कहा, ‘धीरे-धीरे हम अपने भारतीय कारोबार का विस्तार कर रह रहे हैं ताकि अधिक से अ​धिक ग्राहकों को सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके। करीब तीन साल पहले हमने ऐपल स्टोर को ऑनलाइन लॉन्च किया था। कुछ ही सप्ताह पहले हमने दो स्टोर लॉन्च किए हैं जो मुंबई और दिल्ली में हैं। इन दोनों स्टोरों की शुरुआत काफी अच्छी रही है।’

ऐपल भारतीय बाजार में करीब 25 वर्षों से मौजूद है लेकिन हाल में उसने अपने कारोबार का विस्तर करते हुए खुदरा क्षेत्र में दस्तक दी है। प्रीमियम श्रेणी में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी पिछले साल करीब 60 फीसदी थी। आाईफोन 13 साल 2022 में तीसरा सबसे अ​धिक बिकने वाला हैंडसेट था।

कंपनी ने भारत में रिकॉर्ड तिमाही प्रदर्शन ऐसे समय में दर्ज किया है जब दूसरी तिमाही के दौरान आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई है। कुल मिलाकर, उभरते बाजारों में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा दिख रहा है।

कुक ने कहा, ‘हम खास तौर पर उभरते बाजारों में प्रदर्शन से खुश हैं। हमने मार्च तिमाही के दौरान ब्राजील, मले​शिया और इंडोने​शिया सहित मे​क्सिको, इंडोनेशिया, फिलिपींस, सऊदी अरब, तुर्की और यूएई में सर्वकालिक रिकॉर्ड दर्ज किया।’

Also read: शानदार तिमाही के बाद Titan की वृद्धि दर में मजबूती रहेगी बरकरार, खोले 11 नए ​तनिष्क स्टोर

मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म आईडीसी के आंकड़ों के अनुसार, स्मार्टफोन बाजार में ऐपल की कुल बाजार हिस्सेदारी 2022 में 4.6 फीसदी थी। इस दौरान कंपनी ने भारतीय बाजार में कुल 67 लाख स्मार्टफोन की आपूर्ति की। स्मार्टफोन बाजार की शीर्ष पांच कंपनियों में शामिल होने के बजाय ऐपल ने महंगे फोन बाजार में अपनी ​स्थिति मजबूत करने की रणनीति बनाई है। स्मार्टफोन बाजार की शीर्ष पांच कंपनियों में श्याओमी, सैमसंग, विवो, रियलमी और ओप्पो शामिल हैं।

IDC के अनुसार, ऐपल की प्रीमियम स्मार्टफोन की आपूर्ति 2018 में 10 लाख थी और उस दौरान वह सैमसंग एवं ओप्पो से पीछे थी। मगर, यह आंकड़ा 2021 में 47 लाख हो गया और 2022 में करीब 63 लाख।

Also read: टैक्सपेयर्स जल्द जमा करें रिटर्न, GST नेटवर्क ने दी भीड़ से बचने की हिदायत

कुक ने विश्लेषकों से बातचीत में कहा, ‘हम भारत में कई चैनल पार्टनर के साथ साझेदारी कर रहे हैं और कुल मिलाकर उनके प्रदर्शन से हम काफी खुश हैं। मध्यम वर्ग से भी काफी लोग आ रहे हैं। वास्तव में मुझे लगता है कि भारत एक महत्त्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है और वहां मौजूद रहना काफी अच्छा रहेगा।’

स्मार्टफोन के अलावा ऐपल भारत के पर्सनल कंप्यूटर बाजार में भी टॉप पांच कंपनियों की सूची में शामिल हो चुकी है। कैलेंडर वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में वह पहली बार टॉप पांच कंप्यूटर कंपनियों की सूची में शामिल हुई थी।

Also read: बाजार में तेजी के बावजूद अप्रैल में 23 फीसदी कम खुले Demat अकाउंट, जानें क्या है वजह

विशेषज्ञों ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि कैलेंडर वर्ष 2023 की पहली तिमाही के दौरान सप्लाई में कुछ गिरावट दिख सकती है लेकिन बाजार हिस्सेदारी के लिहाज से ऐपल मौजूदा पांचवें से चौथे पायदान पर पहुंच सकती है।

First Published - May 5, 2023 | 8:19 PM IST

संबंधित पोस्ट